Advertisement

IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल ने बना दी जोड़ी! पहले मैदान पर हुई तकरार... अब दोस्त बन चुके ये स्टार्स

aajtak.in
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. अबतक मौजूदा सीजन में कुल 15 लीग मुकाबलों का आयोजन हो चुका है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंकतालिका में फिलहाल पहले नंबर पर है, वहीं लगातार तीन हार झेल चुकी दिल्ली आखिरी स्थान पर है.

  • 2/8

आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां दो सगे भाई भी मैदान पर प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं. या इसके उलट दो दुश्मन भी गहरे दोस्त बन जाते हैं. आईपीएल ने ऐसे खिलाड़ियों को भी एक साथ ला दिया है, जो कभी एक-दूसरे के संग विवाद में घिरे थे. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में...

  • 3/8

आर. अश्विन और जोस बटलर: आईपीएल 2019 में रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर के बीच जंग देखने को मिली थी. तब बटलर राजस्थान रॉयल्स और अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे. जयपुर में हुए एक मुकाबले में अश्विन ने बटलर को मांकड़िंग कर दिया था क्योंकि वह गेंदबाजी करने से पहले ही क्रीज से बहुत आगे निकल आए थे.

Advertisement
  • 4/8

उस रनआउट के बाद क्रिकेट की दुनिया में बहस छिड़ गई थी. खैर जो भी हो, अब समय का पहिया घूम चुका है. जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन के बीच अच्छी दोस्ती हो चुकी है और दोनों आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं.

  • 5/8

दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या: साल 2021 में मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के बीच कड़वाहट सामने आई थी. उस समय दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पंड्या पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया था और टीम बायो-बबल छोड़ दिया था. दीपक का आरोप था कि क्रुणाल ने उन्हें करियर खत्म करने की धमकी दी.

  • 6/8

इसके बाद दीपक हुड्डा ने बड़ौदा टीम छोड़ने का फैसला कर लिया और वह राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने लगे थे. वक्त ने करवट लिया और अब दोनों ही आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं और एक साथ फिर क्रिकेट खेल रहे हैं. 

 

Advertisement
  • 7/8

हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत: आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में हरभजन सिंह ने मैच के बाद एस श्रीसंत को गुस्से में चांटा जड़ दिया था. इसके चलते श्रीसंत मैदान में फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए थे. भज्जी को यह चांटा काफी भारी पड़ा था और उन्हें आईपीएल के पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था. अब भज्जी और श्रीसंत उस घटना को भूलकर आईपीएल 2023 में एक साथ कमेंट्री कर रहे हैं.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Twitter)

Advertisement
Advertisement