आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सीएसके ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली.
मुकाबला तो नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा था, लेकिन ज्यादातर फैन्स सीएसके की जर्सी में नजर आ रहे थे. इसके पीछे की वजह थे एमएस धोनी, जिनकी बैटिंग और कप्तानी देखने के लिए दूर-दूर से फैन्स पहुंचे थे.
इस मुकाबले से पहले राजधानी दिल्ली की सड़कों पर गजब का नजरा था. धोनी की झलक पाने के लिए फैन्स काफी आतुर थे और उन्होंने सीएसके की बस को घेर लिया था, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया. सीएसके की ओर से इसे लेकर एक पोस्ट भी किया गया था.
कहा जा रहा है कि एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है, ऐसे में धोनी की टीम जहां भी खेलने जा रही है, वहां फैन्स पीली जर्सी पहनकर भारी तादाद में पहुंच रहे हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के कारण धोनी की टीम अपने होम ग्राउंड क्वालिफायर/एलिमिनेटर मैच में उतरेगी.
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट पर 223 रन बनाए थे. डेवोन कॉन्वे ने 52 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन सिक्स शामिल रहे. वहीं दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने सात छक्के और तीन चौके की मदद से 50 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली.
कॉन्वे और गायकवाड़ ने मिलकर 141 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. दिल्ली के लिए खलील अहमद, चेतन सकारिया और एनरिक नॉर्किया ने 1-1 विकेट लिया. 224 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी.
दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके जमाए. वॉर्नर के अलावा दिल्ली का कोई बल्लेबाज धमाल नहीं मचा सका. सीएसके की ओर से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
सभी फोटो क्रेडिट: (@BCCI/IPL)