
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स कमाल का खेल दिखा रही है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने अबतक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और वह अंकतालिका में टॉप पर है. सीएसके के इस शानदार प्रदर्शन में 34 साल के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की भी अहम भूमिका रही है.
रहाणे अब तक पांच मैचों में 199.04 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके हैं. ये इस सीजन में किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज का फिहाल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है. रहाणे की बैटिंग देखकर फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ भी चकित हैं. KKR के खिलाफ मुकाबले में रहाणे ने जिस तरह की बैटिंग की, वो वाकई हैरान कर देने वाला था. रहाणे ने उस मैच में 29 गेंदों पर खेली गई 71 रनों की पारी के दौरान ऐसे शॉट्स लगाए जिसने एबी डिविलियर्स की याद दिला दी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी रहाणे ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बना डाले थे.
आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे की इस शानदार कामयाबी के पीछे सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को क्रेडिट दिया जा रहा है, जिन्होंने इस अनुभवी बल्लेबाज पर भरोसा जताया और उन्हें नंबर-3 पर आकर खुलकर खेलने के लिए प्रेरित किया. तकनीक और बैटिंग स्टाइल में बदलाव करने से भी रहाणे को फायदा हुआ है. रहाणे भी इस चमत्कारिक बैटिंग के पीछे एमएस धोनी को क्रेडिट दे रहे है. उन्होंने कहा, 'जब आप माही भाई (धोनी) की कप्तानी में खेलते हैं तो आपको कई चीजें सीखने का मौका मिलता है. एक बल्लेबाज और क्रिकेटर होने के नाते आप हमेशा आगे बढ़ना चाहते हैं.'
पिछले सीजन लगभग 104 का था स्ट्राइक रेट
ऐसा नहीं है कि अजिंक्य रहाणे पहले तूफानी बैटिंग नहीं करते थे, लेकिन किसी सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 138 के पार नहीं गया. 2019 के आईपीएल में रहाणे ने 137.89 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए थे. इस बार उनका अब तक का स्ट्राइक रेट 200 के करीब है. रहाणे के लिए आईपीएल में सबसे बेस्ट सीजन 2012 में रहा था. तब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 16 मैच में 129.33 के स्ट्राइक रेट से 560 रन बनाए थे. रहाणे के लिए आईपीएल 2022 काफी निराशाजनक रहा था. आईपीएल के पिछले सीजन में रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 7 मैचों में 19 की औसत और 103.91 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे को मिला IPL में ताबड़तोड़ बैटिंग का इनाम
रहाणे ने कहा, 'जिस तरह से यह फॉर्मेट विकसित हो रहा है मुझे लगता है कि आपको एक व्यक्ति के रूप में अपने स्किल को लगातार बेहतर करना होगा. मैं हमेशा अपनी बल्लेबाजी में सुधार करता रहा हूं. मैं अब अपने शॉट का प्रदर्शन कर पाया हूं क्योंकि चेन्नई ने मुझे इसका मौका दिया.' आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा था. रहाणे ने कहा, 'टर्निंग प्वाइंट यह रहा कि मुझे खेलने का मौका मिला. जब चेन्नई सुपर किंग्स ने मुझे खरीदा तो मैं वास्तव में बहुत खुश था. उन्होंने मुझे खुद को अभिव्यक्त करने का मौका दिया.'
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में हुई वापसी
आईपीएल की शानदार फॉर्म के चलते अजिंक्य रहाणे के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खुल गए हैं. चूंकि श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में चयनकर्ता अजिंक्य रहाणे को तरजीह मिली है. रहाणे भारत के लिए आखिरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले थे. बीसीसीआई ने तो उन्हें सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से भी हटा दिया था.