Advertisement

IPL Akash Madhwal Records: साढ़े 3 ओवर, 5 रन, 5 विकेट और लखनऊ OUT... ये 4 रिकॉर्ड बनाकर मधवाल ने छू लिया आकाश

Akash Madhwal IPL Records: मुंबई इंडियंस ने 24 मई को एल‍िम‍िनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को पटखनी दी. मुंबई की लखनऊ पर जीत के सबसे बड़े नायक बने आकाश मधवाल, उन्होंने इस मैच में 5 विकेट झटककर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

आकाश मधवाल ने झटके 5 रन देकर 5 व‍िकेट (@IPL) आकाश मधवाल ने झटके 5 रन देकर 5 व‍िकेट (@IPL)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल 24 मई लखनऊ के ख‍िलाफ मुकाबले के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. आकाश ने साढ़े तीन ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए. इस तरह उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. 29 साल के आकाश मधवाल उत्तराखंड के रूड़की में मौजूद ढंडेरा से ताल्लुक रखते हैं और ऋषभ पंत के पड़ोसी हैं. 

आकाश का आईपीएल में डेब्यू सीजन है. 3 मई 2023 को उन्होंने पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ पहला आईपीएल मैच खेला था. आकाश अब तक 7 IPL मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं. वहीं वो फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी-20 में कुल मिलाकर 67 विकेट झटक चुके हैं. 

Advertisement

अब आपको बताते हैं आकाश मधवाल के उन रिकॉर्डों के बारे में...जो उन्होंने लखनऊ के ख‍िलाफ मुकाबले के दौरान बनाए 

1: तोड़ दिया 13 साल पुराना रिकॉर्ड

आकाश मधवाल आईपीएल में प्लेऑफ मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डग बोलिंजर ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 2010 के प्लेऑफ़ या नॉकआउट (सेमीफाइनल ) में 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. 

आईपीएल प्लेऑफ में बेस्ट बॉलिंग

5/5 - आकाश मधवाल (MI) vs LSG, चेन्नई, 2023
4/13 - डग बोलिंजर (CSK) vs डेकन चार्जर्स, मुंबई डीवाई पाटिल, 2010 SF
4/14 - जसप्रीत बुमराह (MI) vs DC, दुबई, 2020 Q1
4/14 - धवल कुलकर्णी (GL) vs RCB, बेंगलुरु, 2016 Q1

आकाश मधवाल की कहानी : 2012 में पिता की मौत, ऋषभ पंत के पड़ोसी, ऐसे हुई मधवाल की IPL में एंट्री

Advertisement

2: अन‍िल कुंबले की बराबरी की 

आकाश मधवाल ने अपने पांच रन देकर विकेट लिए. यह आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे सस्ते पांच विकेट हैं. इससे पहले अनिल कुंबले ने भी 2009 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच रन देकर 5 विकेट लिए थे. 

आईपीएल में बेस्ट इकोनॉमी रेट के साथ 5 विकेट का रिकॉर्ड

5/5 (इकोनॉमी रेट: 1.4) - आकाश मधवाल (MI) vs LSG, चेन्नई, 2023
5/5 (इकोनॉमी रेट: 1.57) - अनिल कुंबले (RCB) vs RR, केपटाउन, 2009
5/10 (इकोनॉमी रेट: 2.50) - जसप्रीत बुमराह (MI) vs KKR, मुंबई डीवाई पाटिल, 2022

3:  लगातार चार विकेट लेने वाले मुंबई के दूसरे गेंदबाज 

आईपीएल में लगातार चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अब मधवाल भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट झटके थे. 2012 में ऐसा ही कारनामा मुनाफ पटेल ने किया था. आईपीएल में लगातार चार विकेट लेने वाले मुंबई के दूसरे खिलाड़ी हैं. 

4: आईपीएल में किसी अनकैप्ड प्लेयर की बेस्ट गेंदबाजी

अनकैप्ड ख‍िलाड़ी के तौर पर आकाश मधवाल ने जो कारनामा किया, वह गेंदबाजी के ल‍िहाज से सर्वश्रेष्ठ है. अनकैप्ड ख‍िलाड़ी का मतलब है, जिसने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो. 

5/5 - आकाश मधवाल (MI) vs LSG, चेन्नई, 2023
5/14 - अंकित राजपूत (KXIP) vs SRH, हैदराबाद, 2018
5/20 - वरुण चक्रवर्ती (KKR) vs DC, अबू धाबी, 2020
5/25 - उमरान मलिक (SRH) vs GT, मुंबई वानखेड़े, 2022

Advertisement

IPL की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 

इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अल्जारी जोसेफ के नाम हैं. अब इस लिस्ट में आकाश मधवाल का नाम भी जुड़ गया है. 

अल्जारी जोसेफ: 3.4-1-12-6 (Mumbai vs Sunrisers) 2019
सोहेल तनवीर: 4.0-14-6 (Royals vs Super Kings) 2008
एडम जाम्पा:  4.0-19-6 (Supergiants vs Sunrisers) 2016
अनिल कुंबले:  3.1-1-5-5 (RCB vs Royals) 2009
आकाश मधवाल: 3.3-5-5 Mumbai vs Super Giants) 2023

आकाश मधवाल की पूरी कहानी 

25 नवम्बर 1993 को रूड़की (उत्तराखंड) में जन्मे आकाश मधवाल करीब चार साल पहले तक टेनिस बॉल से उत्तराखंड और पश्च‍िमी यूपी के में क्रिकेट खेलते थे. इसी दौरान उन पर तब उत्तराखंड के कोच रहे वसीम जाफर और वर्तमान कोच मनीष झा की नजर पड़ी. खास बात यह है कि आकाश मधवाल ने 24 साल की उम्र तक कभी भी रेड बॉल से क्रिकेट नहीं खेला था. 2019 में उन्होंने पहली बार ट्रायल दिया. 

यहीं से उनकी जिंदगी में यूटर्न आया, तब वसीम जाफर की वजह से उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के ख‍िलाफ 8 नवम्बर 2019 को खेलने का मौका मिला. मधवाल फिलहाल रूड़की के ढंडेरा में रहते हैं और ऋषभ पंत के पड़ोसी हैं. 

वह इंजीन‍ियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. उन्होंने क्रिकेट बतौर हॉबी खेलना शुरू किया था. आकाश के पिता भारतीय सेना में थे, उनका 2013 में निधन हो गया. साल 2022 में मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह आकाश रिप्लेसमेंट के तौर पर आए. उन्हें तब 20 लाख रुपए में खरीदा गया. इस साल वह वह रिटेन किए गए. आईपीएल में आकाश का यह डेब्यू सीजन है. 3 मई 2023 को उन्होंने पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ पहला आईपीएल मैच खेला. 
चुके हैं. 

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement