
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 में अपनी चौथी जीत हासिल की है. 16 अप्रैल (रविवार) को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में उसने गुजरात टाइटन्स को 3 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 178 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. राजस्थान की जीत के हीरो कैरेबियाई क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर रहे, जिन्होंने 26 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली.
राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने भी 60 रनों का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स की पांच मुकाबलों में यह चौथी जीत रही और वह अंकतालिका में नंबर-1 पर कायम है. वहीं गुजरात टाइटन्स की टीम ने पांच में से तीन मैच जीते हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (1) का विकेट गंवा दिया. जायसवाल गुजरात के कप्तान हार्दिक की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे. अगले ओवर में जोस बटलर (0) का भी विकेट राजस्थान ने गंवा दिया, जो शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. नंबर-तीन पर बैटिंग करने उतरे देवदत्त पडिक्कल लय में दिख रहे थे और उन्होंने कुछ धमाकेदार शॉट्स लगाए. हालांकि पडिक्कल (26) की पारी ज्यादा देर तक नहीं चली और वह स्पिनर राशिद खान का शिकार बन गए. रियान पराग का खराब फॉर्म जारी रहा और वह राशिद खान की ही गेंद पर चलते बने.
सैमसन-हेटमायर के बीच धमाकेदार पार्टनरशिप
55 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने राजस्थान को मोमेंटम प्रदान किया. इस पार्टनरशिप के दौरान संजू सैमसन ने राशिद खान को लगातार तीन छक्के लगाए, वहीं हेटमायर ने अल्जारी जोसेफ को निशाने पर लिया. संजू ने आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल थे. जब संजू सैमसन आउट हुए तब मैच फंसा हुआ था और राजस्थान को जीत के लिए पांच ओवरों में 64 रन चाहिए थे.
यहां से शिमरॉन हेटमायर ने कमाल की बैटिंग की और आखिरी ओवर में मैच जिता दिया. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 7 रन बनाने थे, ऐसे में हेटमायर ने नूर अहमद दूसरी गेंद को छक्के के लिए भेजकर टीम को जीत दिला दी. हेटमायर ने 56 रनों की इनिंग्स में दो चौके और पांच छक्के उड़ाए. ध्रुव जुरेल (18) और आर. अश्विन (10) ने भी आखिरी ओवर्स में राजस्थान के लिए उपयोगी योगदान दिया.
राजस्थान रॉयल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (179/7)
पहला विकेट- यशस्वी जायसवाल 1 रन (2/1)
दूसरा विकेट- जोस बटलर 0 रन (4/2)
तीसरा विकेट- देवदत्त पडिक्कल 26 रन (47/3)
चौथा विकेट- रियान पराग 5 रन (55/4)
पांचवां विकेट- संजू सैमसन 60 रन (114/5)
छठा विकेट- ध्रुव जुरेल 18 रन (161/6)
सातवां विकेट- आर. अश्विन 10 रन (171/7)
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत खराब रही और उसे मैच की तीसरी ही गेंद पर पहला झटका लग गया. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (4 रन) शॉट को टाइम नहीं कर पाए और ट्रेंट बोल्ट ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपक लिया. फिर पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर साई सुदर्शन (20) भी जोस बटलर के थ्रो पर रन-आउट हो गए.
गिल-मिलर की शानदार पारी
32 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल ने 59 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. पंड्या को लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने जाल में फंसाया. गुजरात के कप्तान ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. हार्दिक के आउट होने के कुछ देर बाद शुभमन गिल ने भी संदीप शर्मा की गेंद पर अपना विकेट खो दिया. गिल ने कुल 34 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए.
गिल के आउट होने के बाद डेविड मिलर ने जिम्मेदारी उठाई. मिलर ने 30 गेंदों पर 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो सिक्स शामिल थे. अभिनव मनोहर ने भी तीन छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेलकर मिलर का भरपूर साथ दिया. मिलर-मनोहर की तूफानी पारी के चलते गुजरात की टीम सात विकेट पर 177 रन बनाने में सफल रही. राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
आजतक क्रिकेट एक्सचेंज का रहा ये हाल
आजतक क्रिकेट एक्सचेंज की बात की जाए तो इस मुकाबले के टॉप गेनर राजस्थान के फास्ट बॉलर संदीप शर्मा रहे, जिन्हें 18.9 प्रतिशत का फायदा हुआ. राजस्थान रॉयल्स के बैटर ध्रुव जुरेल और गुजरात टाइटन्स के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर भी फायदे में रहे.
टॉप लूजर्स की बात करें तो गुजरात के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को इस मुकाबले में सबसे ज्यादा घाटा हुआ और उनका शेयर 20 प्रतिशत गिर गया. वहीं विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और ओपनर जोस बटलर भी टॉप-3 लूजर्स में शामिल रहे.
गुजरात टाइटन्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (177/7)
पहला विकेट- ऋद्धिमान साहा 4 रन (5/1)
दूसरा विकेट- साई सुदर्शन 20 रन (32/2)
तीसरा विकेट- हार्दिक पंड्या 28 रन (91/3)
चौथा विकेट- शुभमन गिल 45 रन (121/4)
पांचवां विकेट- अभिनव मनोहर 27 रन (166/5)
छठा विकेट- डेविड मिलर 46 रन (175/6)
सातवां विकेट- राशिद खान 1 रन (176/7)