Advertisement

IPL प्लेऑफ की जंग... जानिए- किन टीमों का रास्ता लॉक, किनकी किस्मत का ताला अभी भी खुल सकता है?

IPL 2023 Playoffs scenario: आईपीएल 2023 अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. ऐसे में प्लेऑफ की रेस भी खासा दिलचस्प हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच के बाद प्लेऑफ का क्या गण‍ित है? यह हम आपको बेहद आसान भाषा में समझाने जा रहे हैं.

IPL के प्लेऑफ की रेस काफी द‍िलचस्प हो गई है (PTI) IPL के प्लेऑफ की रेस काफी द‍िलचस्प हो गई है (PTI)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

आईपीएल का मैच नंबर 61 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 14 मई को चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से श‍िकस्त दी. कोलकाता के लिए इस मैच के हीरो कप्तान नीतीश राणा (57 नॉट आउट) और रिंकू सिंह (54) रहे.

इस मैच को जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की थोड़ी बहुत उम्मीद बरकरार है. वहीं चेन्नई की टीम को अपना अगला मैच दिल्ली से जीतना होगा, अगर कोलकाता के ख‍िलाफ CSK जीतती तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाती. आईपीएल में अभी लीग लेवल पर नौ मैच बचे हुए हैं. 

Advertisement

9 टीमें अब भी प्लेऑफ की रेस में ...

गुजरात टाइटंस टॉप पर कायम, फिर भी प्लेऑफ का इंतजार
  
मैच:
12, प्वाइंट्स: 16, नेट रन रेट: 0.761

शेष मैच: सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

आईपीएल 2023 में गुजरात की टीम टॉप पर काबिज है. लेकिन इसके बावजूद वह अपनी जगह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. अगर गुजरात की टीम अपने दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खि‍लाफ हार जाती है.

वहीं,अन्य मैचों में पहले की तरह पैटर्न दिखता है तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 17 प्वाइंट्स पर होंगी. इस तरह गुजरात, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के 16 प्वाइंट होंगे. लेकिन इस समय नेट रन रेट के मामले में गुजरात की टीम काफी आगे है. लेकिन यदि उन्हें अपने आने वाले मैचों में हार मिलती है तो हार्द‍िक पंड्या कंपनी का गण‍ित बिगड़ सकता है. 

Advertisement

लेकिन एक मैच जीतते ही गुजरात की टीम ऑटोमेटिक प्लेऑफ के लिए क्वाल‍िफाई कर जाएगी, साथ ही उनके प्वाइंटस भी 18 हो जाएंगे. इस तरह वह आईपीएल की टॉप 2 टीम बन जाएगी. गुजरात के अलावा मुंबई ऐसी टीम है, जो 18 प्वाइंट्स तक पहुंच सकती है; 

क्या चेन्नई सुपर किंग्स कर पाएगी क्वाल‍िफाई 

मैच:
13, प्वाइंट्स: 15, नेट रन रेट: 0.381

शेष मैच: दिल्ली कैपिटल्स  

चेन्नई की कोलकाता के ख‍िलाफ हार ने उनके प्लेऑफ के समीकरण को बिगाड़ा है. अब उन्होंने अंत‍िम मैच दिल्ली कैपिटल्स के ख‍िलाफ खेलना है, ताकि वह प्लेऑफ में पहुंच सके. वहीं, दिल्ली के ख‍िलाफ हार से CSK की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. पर अगर रिजल्ट CSK के अनुसार आया तो वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहेगी.  

मुंबई इंडियंस हो सकती है टॉप 2 में शाम‍िल 

मैच: 12, प्वाइंट्स: 14, नेट रन रेट: 0.117

शेष मैच: लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद 

मुंबई यद‍ि अपने दो मैच जीत जाती है तो वह आईपीएल की टॉप-2 टीमों में शामिल हो जाएगी. वहीं, रोहित शर्मा की टीम यद‍ि एक मैच हारती है तो उसके 16 प्वाइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में उसे दूसरी टीम के रिजल्ट्स और नेट रन रेट पर न‍िर्भर रहना पड़ेगा. 

लखनऊ सुपर जायंट्स को एक मैच जीतना जरूरी 

मैच: 12, प्वाइंट्स: 13, नेट रन रेट: 0.309

शेष मैच: मुंबई, केकेआर 

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अगर अंतिम दो मैच जीत लेती है तो उसका प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई होना सुन‍िश्चित हो जाएगा. अगर वह एक मैच हारती है तो भी वो प्लेऑफ में जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें दूसरी टीमों के नेट रन रेट पर न‍िर्भर रहना होगा. वहीं पांच अन्य टीम (गुजरात, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु, पंजाब) 16 या इससे ज्यादा प्वाइंट्स लाती हैं और दूसरी स‍िचुएशन ये है कि लखनऊ दोनों मैच हार जाती हैं तो उनका सफर टूर्नामेंट से खत्म हो जाएगा.  

RCB के लिए करो या मरो की स्थ‍ित‍ि 

मैच:
12, प्वाइंट्स: 12, नेट रन रेट: 0.166

शेष मैच: सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स 

RCB ने जिस तरह पिछले मैच में राजस्थान को रौंदा उससे वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वैसे इस बारे में पहले ही समझाया जा चुका है कि 16 प्वाइंट्स की स्थ‍ित‍ि में दूसरी टीमों के रिजल्ट और रन रेट पर काफी चीजें निर्भर करेंगी. लेकिन RCB का नेट रन रेट (NRR ) मुंबई और पंजाब किंग्स से बेहतर है. 

अगर RCB एक मैच हारती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में 14 अंकों पर होगी. ऐसे में उन्हें दूसरी टीम जो 14 प्वाइंट पर होगी, उस पर RCB को NRR में वरीयता मिल सकती है. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स अब भी कर सकती है क्वाल‍िफाई 

मैच:
13, प्वाइंट्स: 12, नेट रन रेट: 0.140

शेष मैच: पंजाब किंग्स 

राजस्थान को RCB के ख‍िलाफ मिली हार भारी पड़ी, इस वजह से उनका NRR  0.633 से 0.140 हो गया. लेकिन संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान अब भी क्वलिफाई कर सकती है. यद‍ि राजस्थान की टीम पंजाब को हरा देती है और दूसरी टीमों का रिजल्ट राजस्थान के अनुसार रहता है.

राजस्थान के लिए सबसे मुफीद स्थ‍ित‍ि यही है कि  RCB, LSG, PBKS अपने दोनों मैच हार  जाए. वहीं SRH की टीम GT या MI के ख‍िलाफ एक भी मैच हारती है, तो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में सीधी लड़ाई होगी. इसमें रॉयल्स को NRR के आधार पर जीत दर्ज करनी होगी. 

पंजाब किंग्स टीम क्या कर पाएगी कमाल?
 
पंजाब:
12, प्वाइंट्स: 12, नेट रन रेट: -0.268
शेष मैच: दिल्ली, राजस्थान रॉयल्स 

पंजाब की टीम उन 6 टीमों में शामिल है, जो 16 प्वाइंट्स के साथ आईपीएल के लीग मुकाबलों को खत्म कर सकती है. इसका मतलब यह है कि श‍िखर धवन के नेतृत्व में खेल रही यह टीम अब भी टॉप-4 में अपनी जगह बना सकती है. उन्हें शेष मैचों में उन्हें बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, हालांकि उनका NRR अब भी कम है. एक मैच हारते ही पंजाब को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर न‍िर्भर रहना होगा. 

Advertisement

KKR के लिए उम्मीदें जगीं, लेकिन...

मैच: 13, प्वाइंट्स: 12, नेट रन रेट: -0.256

शेष मैच: लखनऊ सुपर जायंट्स 

चेन्नई के ख‍िलाफ जीतने के बाद KKR की मामूली उम्मीदें प्लेऑफ के लिए जगी हैं. लेकिन इसके लिए केकेआर को हर हाल में अपना आख‍िरी मैच LSG के ख‍िलाफ जीतना होगा. वहीं उन्हें यह भी उम्मीद करनी होगी कि अन्य टीमें 14 प्वाइंट्स से ऊपर ना पहुंच पाएं. ऐसा तभी हो सकता है, जब LSG अपने दोनों मैच हार जाए. RCB और PBKS कम से कम अपना एक मैच हारे. इसके बाद 2 से 4 टीम ऐसी हो जाएंगी जो एक स्पॉट के लिए लड़ेगी. इसके बाद काफी कुछ नेट रन रेट पर न‍िर्भर करेगा. 

सनराइजर्स हैदराबाद कर सकती अब भी धमाल 

मैच:
11, प्वाइंट्स: 8, नेट रन रेट:  -0.471

शेष मैच: गुजरात, बेंगलुरु, मुंबई

सनराइजर्स हैदराबाद भले ही प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है और 8 अंक हैं. लेकिन आईपीएल में वह एकमात्र टीम है, जिससे अभी सबसे ज्यादा 3 लीग मैच खेलने हैं. अगर हैदराबाद तीनों ही मैच जीत गई तो उनके 14 प्वाइंट्स हो जाएंगे. वहीं LSG की टीम अपने दोनों मैच जीतती है. ऐसे में गुजरात, लखनऊ और चेन्नई के 14 प्वाइंट्स से ज्यादा होंगे. वहीं पंजाब किंग्स, मुंबई और हैदराबाद के भी 14 प्वाइंट्स होंगे. ऐसे में ये सभी एक स्पॉट के लिए लड़ रहे होंगे. वहीं दूसरी ओर यद‍ि लखनऊ की टीम दोनों मैच हारती है, ऐसे में चौथी नंबर के लिए हैदराबाद, पंजाब और कोलकाता के बीच फाइट हो सकती है. वहीं इसमें नेट नेट रन रेट भी अहम भूम‍िका न‍िभाएगा. 

Advertisement

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल का सफर लगभग खत्म ही हो गया है.  

 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement