Advertisement

Virat Kohli IPL 2023 Century: आईपीएल में शतकों की बरसात... एक हफ्ते में 5 सेंचुरी, कोहली-क्लासेन ने जीता दिल

IPL 2023 सीजन में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच खेला गया. इस एक मुकाबले में दो शानदार शतक लगे. पहले हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सेंचुरी जमाई. उसके बाद विराट कोहली ने शतक जड़कर अपनी आरसीबी टीम को जीत दिलाई.

हैदराबाद टीम के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन और बेंगलुरु टीम के विराट कोहली. (@IPL) हैदराबाद टीम के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन और बेंगलुरु टीम के विराट कोहली. (@IPL)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

Virat Kohli Heinrich Klaasen IPL 2023 Century: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च को हुई थी, जब गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. मगर इस सीजन का पहला शतक दो हफ्ते बाद यानी 14 अप्रैल को आया था. तब सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. 

इस तरह अप्रैल महीने में कुल 3 शतक लगे थे. मगर अब आईपीएल ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और पिछले एक हफ्ते में शतकों की बरसात हो गई. मई में पहला शतक 12 तारीख को आया. उसके बाद चौथा और पांचवां शतक अकेले 18 मई को ही लग गए. यानी मई में कुल 5 शतक लग गए. जबकि अब तक मौजूदा आईपीएल सीजन में कुल 8 शतक लग चुके हैं.

Advertisement

गुरुवार (18 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच खेला गया. इस एक मुकाबले में दो शानदार शतक लगे. पहले हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सेंचुरी जमाई. उसके बाद विराट कोहली ने शतक जड़कर अपनी आरसीबी टीम को जीत दिलाई.

क्लासेन ने खेली 104 रनों की शतकीय पारी

इस बीच करीब हफ्ते (12 से 18 मई) के अंदर कुल 5 शतक लगे. 18 मई को सनराइजर्स टीम के ही विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. क्लासेन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपनी पारी में 6 छक्के और 8 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 203.92 का रहा. 

क्लासेन के बल्ले से इस आईपीएल सीजन का सातवां शतक निकला. मौजूदा सीजन में शतक लगाने वाले 8 खिलाड़ियों में 2 ही विदेशी हैं. इनमें एक क्लासेन हैं, तो दूसरे उनकी ही हैदराबाद टीम के हैरी ब्रूक हैं. बता दें कि हैदराबाद टीम इस बार भी आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

Advertisement

दूसरी पारी में कोहली ने जमाया ताबड़तोड़ शतक

इसी मैच में फैन्स को दोहरा रोमांच देखने को मिला, जब बेंगलुरु टीम के लिए विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर बाजी पलट दी. हैदराबाद के खिलाफ कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 12 चौके जमाए. यह कोहली का छठा आईपीएल शतक रहा. इस तरह उन्होंने क्रिस गेल के आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

इस सीजन में अब तक लगे 8 शतक

14 अप्रैल - हैरी ब्रूक  (SRH vs KKR) - 100 रन
16 अप्रैल - वेंकटेश अय्यर (KKR vs MI) - 104 रन
30 अप्रैल - यशस्वी जायसवाल  (RR vs MI) - 124 रन
12 मई - सूर्यकुमार यादव  (MI vs GT) - 103 रन
13 मई - प्रभसिमरन सिंह (PBKS vs DC) - 103 रन
15 मई - शुभमन गिल  (GT vs SRH) - 101 रन
18 मई - हेनरिक क्लासेन  (SRH vs RCB) - 104 रन
18 मई - विराट कोहली  (RCB vs SRH) - 100 रन

6 भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से निकले शतक

इस सीजन में भले ही विदेशी प्लेयर हैरी ब्रूक ने पहला शतक लगाया हो, लेकिन उसके बाद से अब तक 8 में से 6 शतक भारतीय बल्लेबाजों ने जमाए हैं. भारतीयों में पहला शतक 16 अप्रैल को वेंकटेश अय्यर ने जमाया था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 104 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि इस सीजन में अब तक मुंबई और हैदराबाद के खिलाफ 2-2 शतक लग चुके हैं. वेंकटेश के अलावा राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement