Advertisement

IPL 2023 CSK vs DC Match Score: प्लेऑफ में पहुंचे धोनी... गायकवाड़-कॉन्वे की तूफानी पारी से चेन्नई ने दिल्ली को रौंदा

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. शनिवार को हुए मुकाबले में उसने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 77 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है...

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. (@IPL) चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

IPL 2023 CSK vs DC Match Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरी टीम बन गई है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने शनिवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 77 रनों से हराया. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें चेन्नई टीम के ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने धमाकेदार पारी खेली.

Advertisement

यह चेन्नई और दिल्ली दोनों ही टीमों का ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच रहा. इस जीत के बाद चेन्नई टीम के 14 मैचों में 17 पॉइंट्स हो गए हैं. इस तरह धोनी की टीम चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. चेन्नई ने अब तक 14 में से 8 मैच जीते हैं. एक मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा था.

चेन्नई ने इस तरह कसा दिल्ली कैपिटल्स पर शिकंजा

224 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. हालांकि मैच हारने के बावजूद दिल्ली को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई थी. 

दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 86 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 7 चौके जमाए. वॉर्नर के अलावा दिल्ली का कोई बल्लेबाज धमाल नहीं कर सका. जबकि चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. महीष तीक्ष्णा और मथीशा पथिराना को 2 सफलता मिली.

Advertisement

दिल्ली की पारी के हाइलाइट्स

पहला विकेट: पृथ्वी शॉ - 5(7) रन -  (5/1, 1.3 ओवर)
दूसरा विकेट: फिल साल्ट - 3(6) रन -  (26/2, 4.4 ओवर)
तीसरा विकेट: रिली रोसो - 0(1) रन -  (26/3, 4.5 ओवर)
चौथा विकेट: यश ढुल - 13(15) रन -  (75/4, 10.5 ओवर)
पांचवां विकेट: अक्षर पटेल - 15(8) रन -  (109/5, 13.3 ओवर)
छठा विकेट: अमन हकीम - 7(9) रन -  (131/6, 16.1 ओवर)
सातवां विकेट: डेविड वॉर्नर - 86(58) -  (144/7, 18.3 ओवर)
आठवां विकेट: ललित यादव - 6(12) रन -  (146/8, 19.3 ओवर)
नौवां विकेट: कुलदीप यादव - 0(1) रन -  (146/9, 19.4 ओवर)

गायकवाड़-कॉन्वे ने खेली तूफानी पारी

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई टीम ने 3 विकेट गंवाकर 223 रन बनाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने तूफानी अंदाज में फिफ्टी लगाई. दोनों ने 87 गेंदों पर 141 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली.

जबकि कॉन्वे ने 52 गेंदों पर 87 रन बनाए. गायकवाड़ ने 7 छक्के और कॉन्वे ने 3 सिक्स लगाए. आखिर में शिवम दुबे ने 9 गेंदों पर 22 रन जड़े, जबकि रवींद्र जडेजा ने 7 गेंदों पर 20 रन बनाए. दिल्ली के लिए खलील अहमद, चेतन सकारिया और एनरिक नॉर्किया ने 1-1 विकेट लिया. 

Advertisement

चेन्नई की पारी के हाइलाइट्स

पहला विकेट: ऋतुराज गायकवाड़ - 79(50) रन -  (141/1, 14.3 ओवर)
दूसरा विकेट: शिवम दुबे - 22(9) रन -  (195/2, 17.6 ओवर)
तीसरा विकेट: डेवॉन कॉन्वे - 87(52) रन -  (195/3, 18.2 ओवर)

मैच में दिल्ली-चेन्नई की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाति रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महीष तीक्ष्णा.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसो, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया और खलील अहमद.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement