Advertisement

IPL CSK vs RR: अनहोनी को होनी नहीं कर सके धोनी, आख‍िरी 5 ओवर्स की कहानी, CSK जीतते-जीतते ...

IPL 2023 का मैच नंबर 17 राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया. अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में राजस्थान ने धोनी एंड कंपनी को तीन रन से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई को आख‍िरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे, स्ट्राइक पर एम एस धोनी थे. धोनी के फैन्स को उम्मीद थी कि वह बैट से गेंद सीमा रेखा से बाहर भेजेंगे, पर ऐसा हो ना सका.

CSK को राजस्थान के खि‍लाफ 3 रन से पराजय मिली (@IPL) CSK को राजस्थान के खि‍लाफ 3 रन से पराजय मिली (@IPL)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

IPL 2023 CSK vs RR Match Analysis: चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम, स्ट्राइक पर महेंद्र सिंह धोनी, बॉलर संदीप शर्मा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खि‍लाफ जीत के लिए 1 बॉल पर 5 रन चाहिए थे, पर संदीप शर्मा ने आख‍िरी गेंद यॉर्कर कर दी.

इस तरह राजस्थान IPL 2023 का रोमांचक मैच 3 रन से जीत गया. आख‍िरी बॉल पर तमाम 'धोनी फैन्स' दुआ कर रहे थे कि छक्का लग जाए, पर वैसा माही नहीं कर पाए. 

Advertisement

200वें मैच में CSK की कप्तानी कर धोनी की बल्लेबाजी का फ्लो देखकर लग रहा था कि वह स्टाइलिश फिनिश करेंगे. लेकिन आख‍िरी बॉल धोनी के स्लॉट में नहीं आ पाई.

इस मैच को जीतने के बाद संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स (RR) अब प्वाइंट टेबिल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पांचवे नंबर पर खिसक गई है. 

CSK का 78 पर एक विकेट.... फिर स्कोर हुआ 113/6 
176 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत शानदार रही. ऋतुराज गायकवाड़ (8) के आउट होने के बाद अंजिक्य रहाणे और डेवोन कॉन्वे CSK के स्कोरबोर्ड को 78 रन (9.3 ओवर) तक ले गए. इसी स्कोर पर रहाणे (31) आर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. अश्विन ने फिर शिवम दुबे (8) को भी एलबीडब्लू कर चेन्नई को तीसरा झटका दिया.

Advertisement

यहां से CSK की मुसीबत बढ़नी शुरू हो गई थीं. 15 ओवर की समाप्ति पर स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 113 हो गया था. इस दरम्यान मोइन अली 7 रन पर जैम्पा की गेंद पर संदीप शर्मा को कैच दे बैठे. 'इम्पैक्ट प्लेयर' अंबत‍ि रायडू भी महज 1 रन बनाकर चहल की गेंद को हेटमायर के हाथ में थमा बैठे. 

कुल मिलाकर ये वो फेज था जब चेन्नई के सुपरकिंग्स के बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए दिखे. खुद महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद माना कि टीम के बल्लेबाज मिडिल ओवर्स में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए. जिस वजह से परिणाम उनके मुताबिक नहीं आया. 


'सर' जडेजा और MSD क्रीज पर, और आख‍िरी ओवरों का सस्पेंस  
15 ओवर में CSK का स्कोर 113/ 6 स्कोर हो चुका था और CSK के सामने जीत के लिए लिए 176 रन का लक्ष्य था. इसके बाद धोनी ने (32 रन, 17 बॉल) और रवींद्र जडेजा (25 रन, 15 बॉल) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. RR के संदीप शर्मा CSK की पारी का अंतिम ओवर लेकर आए. यहां से जीत के लिए CSK को 21 रन चाहिए थे. लेकिन, संदीप ने 17 रन दिए. उन्होंने आख‍िरी गेंद यॉर्कर कर दी, इस वजह से यह धोनी के बल्ले के रडार में नहीं आ पाई . 

Advertisement

राजस्थान की तरफ से अश्विन, चहल ने दो-दो विकेट झटके. वहीं एडम जैम्पा और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली. 

लास्ट ओवर का सस्पेंस 

19.1 ओवर- 1 रन (वाइड) 
19.1 ओवर- 1 रन (वाइड) 
19.1 ओवर- 0 रन (धोनी) 
19.2 ओवर- 6 रन (धोनी) 
19.3 ओवर - 6 रन (धोनी) 
19.4 ओवर- 1 रन (धोनी) 
19.5 ओवर- 1 रन (जडेजा) 
19.6 ओवर- 1 रन (धोनी)

अंतिम पांच ओवर में ऐसे आए रन 
16 ओवर (अश्विन)- 4 रन 
17 ओवर (चहल)- 5 रन 
18 ओवर (जैम्पा)- 18 रन  
19 ओवर (होल्डर)- 19 रन 
20 ओवर (संदीप शर्मा) -17 रन 


बटलर, अश्विन, हेटमेयर बल्लेबाजी में चमके
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. 11 रन के कुल स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (10) तुषार देशपांडे की गेंद पर शिवम दुबे को कैच दे बैठे. फिर जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान की इंनिंग को संवारने की कोशिश की. पडिक्कल ने 26 गेंदों पर 38 रन बनाए. लेकिन, वह अपनी पारी लंबी नहीं कर सके और रवींद्र जडेजा की गेंद पर कॉन्वे को कैच दे बैठे. रवींद्र जडेजा के इसी ओवर में एक गेंद बाद  कप्तान संजू सैमसन (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया.

Advertisement

 

फिर राजस्थान ने आर अश्विन को बल्लेबाजी में प्रमोट कर ऊपरी क्रम में भेजा. यहां से अश्विन और बटलर 47 रन जोड़े. इनमें 30 रन अश्विन के बल्ले से निकले. अश्विन कैमियो पारी खेलने के बाद आकाश सिंह की गेंद पर सिसांडा मगाला को कैच दे बैठे. इसके बाद बटलर भी 36 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेलने के बाद मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए.

फिर लास्ट ओवर्स में शिमरॉन हेटमेयर ने 18 गेंदों पर 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. CSK की ओर से रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह ने दो-दो विकेट झटके. 


राजस्थान की चेपॉक में 2008 के बाद पहली जीत 
राजस्थान रॉयल्स ने 2008 के बाद चेपॉक में पहली जीत दर्ज की है. इसके बाद से वह लगातार यहां खेले गए 6 मैच हारी है. 

2008 - 10 रन से जीता
2010 - 23 रन से हार
2011 - 8 विकेट से हार
2012 - 7 विकेट से हार
2013 - 5 विकेट से हार
2015- 12 रन से हार
2019 - 8 रन से हार
2023 - 3 रन से जीता

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement