Advertisement

IPL 2023 DC vs LSG: ऋषभ पंत के बगैर उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, केएल राहुल की लखनऊ टीम से टक्कर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का पहला डबल हेडर आज ही खेला जाएगा. इसके तहत दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी. कार एक्सीडेंट के बाद चोटिल कप्तान ऋषभ पंत की जगह इस सीजन में डेविड वॉर्नर दिल्ली टीम की कमान संभाल रहे हैं....

Rishabh Pant and David Warner. Rishabh Pant and David Warner.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

IPL 2023 DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का तीसरा मैच आज शाम 7.30 बजे से लखनऊ में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी. दिल्ली टीम अपने रेग्युलर कप्तान ऋषभ पंत के बगैर ही इस सीजन में खेल रही है. पंत कार एक्सीडेंट और सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं. उनकी जगह डेविड वॉर्नर कमान संभाल रहे हैं.

Advertisement

भारतीय टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी से मुक्त किए जाने के बाद लखनऊ की कप्तानी कर रहे केएल राहुल के सामने बल्ले से लय हासिल करने के साथ नेतृत्व कौशल को भी साबित करने की चुनौती होगी. लखनऊ की टीम पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. राहुल की अगुवाई में टीम पिछले साल लीग के अपने शुरुआती सत्र में प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन बीते कुछ समय से राहुल का बल्ला उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है.

दिल्ली पर भारी पड़ी है लखनऊ टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक दो मुकाबले हुए हैं. ये दोनों ही मैच लखनऊ ने जीते. दिल्ली की टीम को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खिताब की संभावनाओं को करारा झटका लगा है, लेकिन उनके पास कप्तान के तौर पर डेविड वॉर्नर जैसा आक्रामक सलामी बल्लेबाज है. सनराइजर्स हैदराबाद को अपने नेतृत्व में खिताब दिलाने वाले वॉर्नर दिल्ली के लिए भी ऐसी  सफलता हासिल करना चाहेंगे.

Advertisement

ये हैं दिल्ली कैपिटल्स की ताकत

कोच रिकी पोंटिंग की टीम को हालांकि वॉर्नर से ज्यादा मिशेल मार्श से उम्मीद होगी. मार्श ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 12 छक्के जड़े थे. वॉर्नर और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अगर टीम को तेज शुरुआत देने में विफल रहते है तो मार्श दो-तीन ओवरों में इसकी भरपाई कर सकते है. वॉर्नर आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है.

सरफराज खान पर विकेटकीपिंग का अतिरिक्त दबाव होगा और यश ढुल अभी युवा हैं, ऐसे में टीम को आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल से तेज बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.एनरिक नोर्किया और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे विदेशी गेंदबाज राष्ट्रीय टीम को सेवाएं देने के कारण इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. 

दिल्ली के तेज गेंदबाजी विभाग में भारत के अच्छे खिलाड़ियों की कमी है. खलील अहमद पीठ के ऑपरेशन के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि ईशांत शर्मा अब पहले जैसे धारदार गेंदबाज नहीं रहे. अक्षर और कुलदीप यादव की आठ ओवर की स्पिन गेंदबाजी टीम के लिए काफी अहम होगी.

डिकॉक के बगैर मैच में उतरेगी लखनऊ टीम

लखनऊ को राहुल के साथ पारी का आगाज करने वाले ओपनर का चयन के लिए काफी सोच विचार करना होगा. टीम को शुरुआती दो मैचों में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की कमी खलेगी, जो राष्ट्रीय टीम को सेवाएं देने के कारण देर से भारत आएंगे.

Advertisement

ऐसे में राहुल के साथ वेस्टइंडीज के काइल मायर्स या दीपक हुड्डा पारी का आगाज कर सकते हैं. मायर्स ने वेस्टइंडीज के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि हुड्डा भी भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर शतक जड़ चुके है.

आवेश और उनादकट पर होगी जिम्मेदारी

टीम की तेज गेंदबाजी में पैनापन की कमी दिख रही है. पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहसिन खान चोट के कारण शुरुआती मैचों के लिए बाहर हैं. मार्क वुड भी अकसर चोटिल होते रहते हैं, ऐसे में आवेश खान और जयदेव उनादकट पर जिम्मेदारी होगी.

टीम की सबसे बड़ी ताकत हालांकि हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची हैय भारत के  हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़ के साथ टीम में मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, मायर्स और रोमारियो शेफर्ड जैसे अंतरराष्ट्रीय हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं. स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई के साथ अनुभवी भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ी होंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, सरफराज खान, फिल साल्ट, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव, रिपल पटेल, ईशांत शर्मा, चेतन सकारिया, खलील अहमद, अमन हकीम खान, प्रवीण दुबे, कमलेश नागरकोटी, यश ढुल, मुकेश कुमार, विक्की ओस्तवाल.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन, नवीन उल हक, आयुष बदोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement