
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को सातवीं हार का सामना करना पड़ा है. 10 मई (बुधवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली को चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल दिख रहा है.
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 11 मैचों में आठ अंकों लेकर अंकतालिका में 10वें स्थान पर है. दिल्ली के तीन मैच बाकी हैं- जिसमें से दो पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं, जबकि उसका आखिरी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होना है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को अब चमत्कार की जरूरत है.
क्लिक करें- एमएस धोनी ने मारा सिक्स... झूम उठीं वाइफ साक्षी और बेटी जीवा
प्लेऑफ यानी टॉप-4 में जगह बनाने रहने के लिए पहली शर्त यह है कि दिल्ली कैपिटल्स लीग चरण के बाकी बचे तीनों मैच जीत ले. अगर वह पंजाब किंग्स को दो बार हराती है और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर जीत हासिल करती है, तो उसके खाते में 14 अंक हो जाएंगे. हां, दिल्ली कैपिटल्स को इन तीनों मैचों में बड़ी जीत हासिल करनी होगी ताकि उसका नेट-रनरेट भी अच्छा हो सके.
दिल्ली कैपिटल्स का मौजूदा नेट-रनरेट -0.605 है, जो सभी 10 टीमों में सबसे खराब है. दिल्ली की टीम अब अंकतालिका में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स को नहीं पछाड़ सकती है. क्योंकि गुजरात के 16 और चेन्नई सुपर किंग्स के 15 अंक हैं. यह मानते हुए कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छे नेट-रनरेट और 14 अंक तक पहुंचती है, तो इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को दुआ करनी होगी कि ये तीन समीकरण उसके पक्ष में रहे.
1. गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस अपने लीग स्टेज के बाकी मैच जीते, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल करे.
2. लखनऊ सुपर जायंट्स कोलकाता नाइट राइडर्स को हराए, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच हार जाए.
3. राजस्थान रॉयल्स अपने बाकी 3 में से कम से कम दो मैच हार जाए. राजस्थान को बाकी के तीन मुकाबले आरसीबी, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने हैं.
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं, लेकिन इतने सारे समीकरण का फिट बैठना काफी मुश्किल है. यदि ये समीकरण दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में रहे तो वह 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है. ऐसी स्थिति में वह गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रहेगी.
आईपीएल 2023 में लीग स्टेज के बाकी मुकाबले:
11 मई- 19.30- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता
12 मई- 19.30- मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स, मुंबई
13 मई- 15.30- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद
13 मई- 19.30- दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स, दिल्ली
14 मई- 15.30- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जयपुर
14 मई- 19.30- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई
15 मई- 19.30- गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद
16 मई- 19.30- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, लखनऊ
17 मई- 19.30- पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, धर्मशाला
18 मई- 19.30- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, हैदराबाद
19 मई- 19.30- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला
20 मई- 15.30- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली
20 मई- 19.30- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता
21 मई- 15.30- मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई
21 मई- 19.30- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटन्स, बेंगलुरु
ऐसा रहा दिल्ली-सीएसके का मुकाबला
बुधवार (10 मई) को हुए मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 167 रन बनाए थे. शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे. वहीं ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने चार चौकों की मदद से 24 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल मार्श ने तीन और अक्षर पटेल ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित ओवर्स में आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाई. दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिली रोसो ने 35 और मनीष पांडे ने 27 रनों का योगदान दिया. सीएसके की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट हासिल किए. रवींद्र जडेजा (21 रन और एक विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.