Advertisement

IPL 2023: 'बेबी मलिंगा' की यॉर्कर, शिवम दुबे की सिक्स हिटिंग... इन 5 खिलाड़ियों के बूते चैम्पियन बनी CSK

गुजरात टाइटन्स को हराकर एमएस धोनी की टीम ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. सीएसके के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी खराब रहा था, लेकिन इस सीजन में उसकी किस्मत पूरी तरह बदल गई. सीएसके को चैम्पियन बनाने में मुख्य रूप से पांच खिलाड़ियों का अहम रोल रहा. आइए जानते हैं इस बारे में...

CSK Team CSK Team
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की धमाकेदार अंदाज में समाप्ति हो चुकी है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) को पांच विकेट से हरा दिया. सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है. इसके साथ ही एमएस धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ट्रॉफी (5) जीतने के मामले में रोहित शर्मा की भी बराबरी कर ली. 

Advertisement

धोनी ब्रिगेड ने आईपीएल 2023 में जिस तरह का प्रदर्शन किया वह काबिलेतारीफ रहा. सीएसके के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी खराब रहा था और वह नौवें स्थान पर रही थी. इसके बावजूद टीम का मनोबल गिरा नहीं और इस सीजन में उसकी किस्मत पूरी तरह पलट गई. देखा जाए तो सीएसके को चैम्पियन बनाने में मुख्य रुप से पांच खिलाड़ियों का अहम रोल रहा. आइए जानते हैं इस बारे में.

1. दुबे की सिक्स हिटिंग: बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे के लिए यह सीजन खासा अच्छा रहा. शिवम दुबे ने मिडिल ऑर्डर में जिस तरह की बैटिंग की उसे सीएसके के फैन्स कभी नहीं भूलेंगे. शिवम को एमएस धोनी ने खुलकर बैटिंग करने की छूट दी और वह उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे भी. शिवम ने 16 मैचों में 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए, जिसमें 35 छक्के शामिल रहे. फाइनल मैच में भी दुबे ने नाबाद 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

Advertisement

2. एमएस धोनी का जादू: कप्तान एमएस धोनी के बिना सीएसके के ट्रॉफी जीतने की कल्पना नहीं की जा सकती थी. धोनी ने विकेट के पीछे से हर मुकाबले में अपनी टीम के गेंदबाजों पर पैनी नजर रखी और गलतियां करने पर उन्हें सुझाव देते भी नजर आए. धोनी की विकेटकीपिंग भी गजब की रही. फाइनल मैच में उन्होंने शुभमन गिल को जिस तरीके से स्टम्प आउट किया, उसने सभी क्रिकेट फैन्स को हैरान करके रख दिया. इसके अलावा धोनी ने कुछ मैचों में बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया. एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 में कुल 16 मैचों में 182.45 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए.

4. जडेजा का ऑलराउंड खेल: बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2023 काफी यादगार रहा. जडेजा ने फाइनल मैच में आखिरी दो गेंदों पर कुल 10 रन बनाकर अपनी टीम को ट्रॉफी जिताई. जडेजा ने आईपीएल 2023 में कुल 16 मैचों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में जडेजा ने 7.56 की इकोनॉमी रेट और 21.55 के एवरेज से 20 विकेट हासिल किए. तुषार देशपांडे (21) के बाद जडेजा इस सीजन में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर रहे.

5. कॉन्वे की क्लासिक बैटिंग: कीवी क्रिकेटर डेवोन कॉन्वे ने सीएसके को चैम्पियन बनाने में अपना पूरा योगदान दिया. फाइनल मैच में भी कॉन्वे ने 47 रनों की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द खिताब अपने नाम किया. कॉन्वे ने 16 मुकाबलों में 51.69 की औसत से 672 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे. कॉन्वे ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर लगभग हर मुकाबले में सीएसके को शानदार शुरुआत दिलाई.

Advertisement

5. 'बेबी मलिंगा' का कमाल: इस सीजन की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि चेन्नई की गेंदबाजी काफी अनुभवहीन है. लेकिन धीरे-धीरे चेन्नई की गेंदबाजी में पैनापन बढ़ता चला गया. 'बेबी मलिंगा' के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना की अगुवाई में सीएसके की फास्ट बॉलिंग यूनिट ने कमाल दिखाया. 20 साल के पथिराना ने अपनी यॉर्कर गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कीं. कप्तान धोनी भी इस युवा गेंदबाज के फैन बन चुके हैं. पथिराना ने आईपीएल 2023 में कुल 12 मैच खेलकर आठ की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट हासिल किए. 


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement