
IPL 2023 GT vs DC Match: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. दिल्ली ने अपना 9वां मैच मंगलवार (2 मई) को डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेला, जो काफी रोमांचक रहा.
यह लो-स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें दिल्ली की टीम ने तूफानी अंदाज में जीत दर्ज की. गुजरात के सामने सिर्फ 131 रनों का टारगेट था, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली यह टीम 5 रनों से यह मैच हार गई. इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में पूरी बाजी ही पलट दी.
दरअसल, इस मुकाबले में जब गुजरात की टीम को 131 रनों का टारगेट मिला, तो लगभग सभी ने सोच लिया था कि दिल्ली यह मैच गंवा देगी. मगर किसी को पता नहीं था कि दिल्ली के इरादे इस बार कुछ और ही हैं. दिल्ली के गेंदबाजों ने इस मैच में गुजरात को कड़ी टक्कर दी.
आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सकी गुजरात
गुजरात की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बना दिए थे. तब टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 12 रनों की ही जरूरत थी. यहां तक भी फैन्स को उम्मीद थी कि गुजरात टीम ही यह मैच आसानी से जीत लेगी, क्योंकि क्रीज पर कप्तान हार्दिक पंड्या 56 और राहुल तेवतिया 20 रन बनाकर डटे हुए थे. तब दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आखिरी ओवर अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा को थमाया.
मगर ईशान ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने इस ओवर में तेवतिया को शिकार बनाया और कुल 6 रन देते हुए अपनी टीम को 5 रनों से यह मैच जिताया. इस तरह देखिए ईशांत ने हर एक गेंद पर किस तरह गुजरात से मैच छीना.
ईशांत का आखिरी ओवर
पहली गेंद: हार्दिक ने 2 रन बनाए
दूसरी गेंद: हार्दिक ने 1 रन बनाया
तीसरी गेंद: तेवतिया रन नहीं बना सके
चौथी गेंद: तेवतिया कैच आउट हुए
पांचवीं गेंद: राशीद खान ने 2 रन बनाए
छठी गेंद: राशीद ने 1 रन बनाया
दिल्ली टीम ने कब-कब सबसे छोटा टारगेट डिफेंड किया (इसमें बारिश से बाधित मैच नहीं)
- 131 vs गुजरात टाइटन्स, अमदाबाद में, 2023
- 145 vs सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद में, 2023
- 151 vs राजस्थान रॉयल्स, ब्लूमफ़ोनटेन में, 2009
- 153 vs राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली में, 2012
गुजरात की टीम अब तक सिर्फ 2 बार चेज करते हुए हारी
- 14 मैचों में चेज का मौका मिला
- 12 मैचों में जीत दर्ज की
- 2 मैच में हार मिली
मैच में इस तरह दिल्ली ने गुजरात को हराया
यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. फिर दिल्ली टीम 8 विकेट गंवाकर 130 रन बनाए. टीम के लिए अमन हकीम खान ने मुश्किल वक्त में 44 गेंदों पर ताबड़तोड़ 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके जमाए. इसके अलावा रिपल पटेल ने 23 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 4 और मोहित शर्मा ने 2 विकेट लिए.
131 रनों के टारगेट के जवाब में गुजरात की टीम 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 53 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली, मगर वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. राहुल तेवतिया ने आखिर में 7 गेंदों पर 20 रन बनाए. जबकि अभिनव मनोहर ने 26 रन बनाए. दिल्ली की गेंदबाजी में खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट झटके.