Advertisement

IPL 2023 GT vs PBKS: लास्ट ओवर में 'सबसे महंगे प्लेयर' पर भारी पड़ा तेवत‍िया का स्कूप, गिल-मोहित बने एक्स फैक्टर

IPL 2023 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच गुरुवार को हुआ मैच भी आख‍िरी ओवर तक गया. इस मैच में लगा कि IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर सैम कुरेन पंजाब को जीत दिला देंगे. लेकिन, तभी राहुल तेवत‍िया ने प्रेशर सिचुएन में 'स्कूप' खेलकर साबित कर दिया कि वह अच्छे फिनिशर क्यों हैं.

राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा और शुभमन गिल (@IPL) राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा और शुभमन गिल (@IPL)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

GT vs PBKS IPL 2023 Match Analysis: आईपीएल 2023 का मैच नंबर 18 भी 20वें ओवर में जाकर फंस गया. आख‍िरी ओवर में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को पंजाब किंग्स (PBKS) के ख‍िलाफ जीत के लिए 6 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे. पर, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर सैम कुरेन (Sam Curran) पर गुजरात (GT) के राहुल तेवत‍िया (Rahul Tewatia) का 'स्कूप शॉट' भारी पड़ गया. 

Advertisement

इस तरह गुजरात ने 1 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. राहुल तेव‍त‍िया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इस फॉर्मेट के बेस्ट फिनिशर्स में क्यों गिने जाते हैं. गुजरात को पंजाब ने जीतने के लिए 154 रन का टार्गेट दिया था. 
 

मोहाली का 6 फ्लड लाइट वाला पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम (PCA IS Bindra Stadium) गुरुवार को दूध‍िया रोशनी में नहाया हुआ था. गुजरात टाइटन्स आसान जीत की ओर बढ़ रहा था. गुजरात के लिहाज से सब कुछ सेट लग रहा था. सारे समीकरण उनकी तरफ थे. 19वें ओवर के समापन पर शुभमन गिल (67) और डेविड मिलर (15) पर नॉट आउट थे. 

Advertisement

 

For guiding @gujarat_titans to another victory and playing a fine knock, @ShubmanGill is our 🔝 performer from the second innings of the #PBKSvGT clash in #TATAIPL. 👏 👏

Here's his batting summary 🔽 pic.twitter.com/0eREhKQpmv

— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023


धवन ने थमाई कुरेन को गेंद, 20वें ओवर का ऐसा रहा सस्पेंस  

20वें ओवर में श‍िखर धवन ने गेंद सैम कुरेन को दी. सैम ने ओवर की पहली गेंद मिलर को फेंकी, मिलर ने एक रन लेकर स्ट्राइक शुभमन को दी. इसके बाद लगा कि शुभमन मैच को जल्दी खत्म कर देंगे. दूसरी गेंद पर सैम ने गिल को बोल्ड कर दिया.

गिल 'एक्रॉस द लाइन' आकर लेग साइड में लंबा हिट लगाने की मंशा में थे. यहां से गुजरात को 4 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे. इस सिचुएशन में पंजाब के दर्शक मोहाली में झूमने लगे. 

 

𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!@rahultewatia02 does a Rahul Tewatia‼️

He smashes the winnings runs for @gujarat_titans 👌 👌

Scorecard ▶️ https://t.co/RkqkycoCcd #TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/LMLGnRn7Kd

— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023

फिर राहुल तेवत‍िया स्ट्राइक पर आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर स्ट्राइक मिलर को दे दी. चौथी गेंद मिलर को सैम ने यॉर्कर फेंकी. लेकिन मिलर ने किसी तरह सिंगल रन ले लिया. इसके बाद फिर तेवत‍िया स्ट्राइक पर पहुंच गए और गुजरात को 2 गेंदों पर 4 रनों की जरूरत थी. अब सब कुछ तेवत‍िया के हाथ में था. कुरेन की पांचवी गेंद को तेवत‍िया ने फाइन लेग की दिशा में स्कूप शॉट की मदद से 4 रन बटोर लिए. इस तरह गुजरात ने जीत दर्ज कर ली. 

Advertisement

IPL देखने पहुंचे अरबाज खान, साथ में दिखीं Ex गर्लफ्रेंड जॉर्जिया और... PHOTOS

ऐसा रहा सैम कुरेन का लास्ट ओवर

19.1 ओवर- 1 रन (मिलर)
19.2 ओवर- विकेट (गिल)
19.3 ओवर - 1 रन (तेवतिया)
19.4 ओवर- 1 रन (मिलर)
19.5 ओवर- 4 रन (तेवतिया)

.@CurranSM is pumped & how! 💪 💪

A huge wicket for @PunjabKingsIPL in the final over as he dismisses Shubman Gill. 👍 👍#GT need 6 off 4 balls.

Follow the match ▶️ https://t.co/RkqkycoCcd #TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/FkGgsDrp4H

— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023


पंजाब के ओपनर फेल, मिडिल ऑर्डर ने संभाला 

इससे पहले गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और मोहाली के मैदान में पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. हार्दिक का फैसला सही होता हुआ नजर आया. मैच की दूसरी ही गेंद पर प्रभसिमरन सिंह (0) मोहम्मद शमी की गेंद पर पर राश‍िद खान को कैच दे बैठे. इसके बाद IPL में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे श‍िखर धवन (8) जोश लिटिल की गेंद पर अलजारी जोसेफ को कैच थमा बैठे. अलजारी ने दौड़ते हुए यह कैच पकड़ा. 

फिर पंजाब के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. राश‍िद खान ने मैथ्यू शॉर्ट (36) को बोल्ड कर पंजाब को 55 रन पर तीसरा झटका दिया. इसके बाद जितेश शर्मा (25) लंबे अर्से बाद कमबैक कर रहे मोहित शर्मा का श‍िकार बने. जितेश मोह‍ित की गेंद पर विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे. 

Advertisement

फिर 17वें ओवर में भानुका राजपक्षे (20) को अल्जारी जोसेफ ने आउट किया. इस समय तक पंजाब का स्कोर 116 हो गया था. इसके बाद खेलने आए सैम कुरेन ने 22 गेंदों पर 22 रन बनाए, लेकिन वह मोहित शर्मा की गेंद पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे. निचले क्रम में खेलने आए शाहरुख खान ने पंजाब के लिए 9 गेंदों पर 22 रन की धुआंधार पारी खेली. लेकिन, वह 20वें ओवर में दो गेंद पहले ही रन आउट हो गए. 

गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके. राश‍िद खान, अलजारी जोसेफ, जोश लिटिल और मोहम्मद शमी को 1-1 सफलता मिली. 

 

— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023


गुजरात के ओपनर्स ने जोड़े 26 गेंदों पर 48 रन 

154 रन का टार्गेट चेज करने के लिए उतरी गुजरात की टीम के ओपनर्स शुभमन गिल और ऋद्ध‍िमान साहा ने धमाकेदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 गेंदों पर 48 रन जोड़े . फिर इसी स्कोर पर कगिसो रबाडा ने साहा (30) को मैथ्यू शॉर्ट के हाथ में लपकवा दिया.

इसके बाद शुभमन गिल को साई सुदर्शन का साथ मिला और दोनों स्कोर को 89 रन तक ले गए, पर यहां साई (19) अर्शदीप की गेंद पर प्रभसिमरन को कैच दे बैठे. इसके बाद आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (8) कुछ कमाल नहीं कर सके और 15वें ओवर में हरप्रीत बरार की गेंद पर कुरेन को कैच दे बैठे. आख‍िरी के पांच ओवरों में गुजरात को जीत के लिए 43 रन चाहिए थे. जिसे गुजरात ने हासिल कर लिया. 

Advertisement

अंतिम 5 ओवरों का गणित 

16वां ओवर (चाहर): 9 रन 
17वां ओवर (कुरेन): 9 रन 
18वां ओवर (रबाडा): 12 रन 
19वां ओवर (अर्शदीप): 6 

इस मैच को जीतने के बाद गुजरात की टीम प्वाइंट टेबिल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. टॉप पर राजस्थान रॉयल्स काबिज है.   
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement