Advertisement

GT vs RR IPL 2023: आखिरी पांच ओवर्स की कहानी... जिसमें शिमरॉन हेटमायर ने गुजरात टाइटन्स से छीन लिया मैच

राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तीन विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में शिमरॉन हेटमायर ने कमाल की बैटिंग की और राजस्थान की जीत के हीरो रहे. हेटमायर ने 26 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे.

शिमरॉन हेटमायर जीत के बाद (@BCCI) शिमरॉन हेटमायर जीत के बाद (@BCCI)
अनुराग कुमार झा
  • अहमदाबाद,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से मात दी. 16 अप्रैल (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को जीत के लिए 178 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है.

Advertisement

मुुकाबला काफी कांटेदार रहा और आखिरी पांच ओवरों में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 64 रनों की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी थे. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत थोड़ी मुश्किल लग रही थी, लेकिन कैरेबियाई क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिता दिया.

देखा जाए तो पारी का 16वां ओवर मैच के लिहाज से टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. अल्जारी जोसेफ के उस ओवर में दो सिक्स और एक चौका लगा, जिसके चलते कुल 20 रन आए. अब राजस्थान को जीत के लिए चार ओवरों में 44 रनों की दरकार थी. 17वें (नूर अहमद) ओवर में सिर्फ आठ रन आया, जिसके चलते अब राजस्थान के लिए टारगेट था- 18 गेंदों में 36 रन. स्पिनर राशिद खान ने पारी का 18वां ओवर डाला, जिसमें 13 रन आए.

Advertisement

फिर मोहम्मद शमी ने पारी के 19वें ओवर में दो विकेट लिए, लेकिन उन्होंने कुल 16 रन लुटाए. अब आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 7 रन बनाने थे, ऐसे में हेटमायर ने नूर अहमद के उस ओवर में पहली गेंद पर डबल लेने के बाद दूसरी गेंद को छक्के के लिए भेजकर टीम को जीत दिला दी. हेटमायर ने 26 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे. ध्रुव जुरेल (18) और रविचंद्रन अश्विन (10) ने भी इन आखिरी ओवर्स में राजस्थान रॉयल्स के लिए उपयोगी योगदान दिया.

ऐसा रहा आखिरी ओवरों का रोमांच:
15.1 ओवर- 2 रन (हेटमायर) 
15.2 ओवर- 6 रन (हेटमायर) 
15.3 ओवर- 1 रन (हेटमायर) 
15.4 ओवर- 4 रन (जुरेल) 
15.5 ओवर- 1 रन (जुरेल)
15.6 ओवर- 6 रन (हेटमायर)
16.1 ओवर- 4 रन (जुरेल)
16.2 ओवर- 0 रन (जुरेल)
16.3 ओवर- 0 रन (जुरेल)
16.4 ओवर- 1 रन (जुरेल)
16.5 ओवर- 1 रन (वाइड)
16.5 ओवर- 1 रन (हेटमायर)
16.6 ओवर- 1 रन (जुरेल)

क्लिक करें- हेटमायर की तूफानी पारी, आखिरी ओवर में छक्का लगाकर राजस्थान को गुजरात पर दिलाई जीत

17.1 ओवर- 1 रन (जुरेल)
17.2 ओवर- 0 रन (हेटमायर)
17.3 ओवर- 4 रन (हेटमायर)
17.4 ओवर- 0 रन (हेटमायर)
17.5 ओवर- 6 रन (हेटमायर)
17.6 ओवर- 2 रन (हेटमायर)
18.1 ओवर- 6 रन (जुरेल)
18.2 ओवर- विकेट (जुरेल)
18.3 ओवर- 4 रन (अश्विन)
18.4 ओवर- 6 रन (अश्विन)
18.5 ओवर- विकेट (अश्विन)
18.6 ओवर- 0 रन (बोल्ट)
19.1 ओवर- 2 रन (हेटमायर)
19.2 ओवर- 6 रन (हेटमायर)

Advertisement

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पर 55 रनों पर चार विकेट गिरने खो दिए थे. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने राजस्थान को मोमेंटम प्रदान किया. संजू ने आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल थे. शिमरॉन हेटमायर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

गिल-मिलर ने खेली थी शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने सात विकेट पर 177 रन बनाए थे. ओपनर शुभमन गिल ने 34 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली. वहीं डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो सिक्स शामिल थे. अभिनव मनोहर ने भी तीन छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेलकर गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

IPL में बेस्ट बैटिंग स्ट्राइक-रेट (न्यूनतम 500 रन)
177.09- आंद्रे रसेल
166.86- लियाम लिविंगस्टोन
162.32- सुनील नरेन
157.63- निकोलस पूरन
157.20- शिमरॉन हेटमायर

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement