Advertisement

IPL: पावरप्ले में 'टुकटुक' कर रहे हैं ये तगड़े बल्लेबाज... लिस्ट में केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा के भी नाम

पावरप्ले में बैटर्स से उम्मीद की जाती है कि वे 'टुकटुक' नहीं करेंगे और धूम धड़ाका करेंगे. लेकिन आईपीएल के आधे सफर में कई बैटर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने पावरप्ले में खूब डॉट गेंदें खेली हैं. इसमें विराट, केएल राहुल, डेविड वॉर्नर जैसे कई तेजतर्रार ख‍िलाड़ी शामिल हैं.

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल (PTI) रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल (PTI)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

आईपीएल 2023 के आधे पड़ाव के बाद कई बैटरों ने अपनी बैटिंग से विपक्षी टीमों के परखच्चे उड़ाकर रख दिए हैं. वहीं कई ऐसे बल्लेबाज भी सामने आए हैं, जो पावरप्ले (1-6 ओवर) में खूब टुकटुक कर रहे हैं. बैटर्स ने खूब डॉट गेंदें खेली हैं. इस लिस्ट में केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज ख‍िलाड़ी हैं. 

हम आपको इस आईपीएल के अब तक के ऐसे ही टॉप 10 बैटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पावरप्ले में खूब डॉट गेंदें खेली हैं. इस लिस्ट में फि‍सड्डी टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर अव्वल हैं. डेविड ने 7 मैचों के पावरप्ले में 68 डॉट गेंदें खेली हैं, वॉर्नर ने इन मैचों में 168 रन बनाए हैं. 

Advertisement
डेविड वॉर्नर (@IPL)

दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के काइल मेयर्स हैं. काइल ने पावरप्ले में 53 डॉट गेंदें खेली हैं. काइल ने कुल सात मैचों में 150 रन बनाए हैं. डॉट गेंदें खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के डेविड कॉन्वे हैं. उन्होंने अब तक 47 डॉट गेंदें खेली हैं. वहीं, उनके बल्ले से 7 मैचों में 139 रन बने हैं. चौथी पोजिशन पर मुंबई इंडियंस (MI) के ईशान किशन हैं. उन्होंने पावरप्ले में 47 डॉट गेंदें खेली हैं. ईशान के बल्ले से 7 मैचों में 148 रन बने हैं. 

IPL 2023 के पावरप्ले में डॉट गेंदें खेलने वाले टॉप 10 बैटर्स  

 बल्लेबाज डॉट बॉल 
 डेविड वॉर्नर     68
 काइल मेयर्स   53 
 रोहित शर्मा   50 
 डेवोन कॉन्वे   47 
 ईशान किशन   47 
 फाफ डु प्लेसिस   46 
 केएल राहुल   45 
 ऋद्ध‍िमान साहा   45 
 यशस्वी जायसवाल   44 
 विराट कोहली   43 
 हैरी ब्रुक   41 
 रहमानुल्लाह गुरबाज   39 

पावरप्ले में गेंदें खराब करने के मामले में पांचवें नंबर पर फाफ डु प्लेसिस हैं. फाफ ने कुल 8 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने पावरप्ले में 46 डॉट गेंदें खेली हैं. फाफ ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 201 रन बनाए हैं. 

Advertisement

छठे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं. राहुल ने 7 IPL मैच खेले हैं. इन 7 मैचों के पावरप्ले में उन्होंने 45 डॉट गेंदें खेली हैं. वहीं केएल राहुल के बल्ले से इन मैचों में 128 रन निकले हैं. 

साहा, यशस्वी जायसवाल, कोहली भी शामिल 

पावरप्ले में डॉट गेंदें खेलने वाले प्लेयर्स में ऋद्ध‍िमान साहा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भी शामिल हैं. साहा और जायसवाल ने 7 मैचों में क्रमश: 45 और 44 डॉट गेंदें खेली हैं. वहीं, विराट कोहली ने 8 मैचों में 43 डॉट गेंदें खेली हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement