Advertisement

IPL 2023: कैसे निकाला जाता है नेट-रनरेट? जो IPL में बिगाड़ने जा रहा बड़ी टीमों का खेल

आईपीएल के मौजूदा सीजन में सिर्फ गुजरात टाइटन्स की प्लेऑफ में जगह पक्की हो पाई है. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद तो खिताबी रेस से बाहर हो चुकी है. खास बात यह है कि कुछ टीमें नेट-रनरेट के फेर में भी फंसी हुई है. आइए जानते हैं कि नेट-रनरेट कैसे निकाला जाता है.

RCB Team (@IPL) RCB Team (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में प्लेऑफ की रेस काफी रोचक हो चली है. 18 मई (गुरुवार) तक 70 में से 65 लीग मुकाबले खेले जा चुके थे. अबतक केवल गुजरात टाइटन्स की टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित कर पाई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में जाने के दरवाजे बंद हो चुके हैं.

इन तीनों टीमों के अलावा बाकी की सात टीमें नेट-रनरेट और अगर-मगर के फेर में फंसी हुई हैं. खास तौर पर नेट-रनरेट मुंबई इंडियंस या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से किसी एक का खेल जरूर खराब कर सकता है. वैसे फैन्स के मन में सवाल जरूर उठता होगा कि नेट-रनरेट निकाला कैसे जाता है. आइए जानते हैं इस बारे में...

Advertisement

क्लिक करें- लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारी बेकार, दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को हराया

नेट-रनरेट निकालने के लिए किसी टीम के बल्लेबाजी रन रेट को टीम के गेंदबाजी रनरेट से घटाया जाता है. मान लेते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 200 रन बनाती है और फिर गेंदबाजी करते हुए 20 ओवरों में 120 रन ही खर्च करती है, तो उसका नेट-रनरेट 4 होगा. चूंकि आरसीबी ने 20 ओवर में 200 रन बनाए हैं, इसलिए बैटिंग रनरेट 10 होगा. वहीं 120 रन खर्च करने के चलते उसका बॉलिंग रन रेट 6 का होगा. मतलब 10 में से 6 माइनस करने पर नेट रन-रेट निकल जाएगा.

20 ओवरों से पहले आउट होने पर क्या होगा?

अगर कोई टीम निर्धारित ओवरों से पहले ही ऑल आउट हो जाती है, तो भी नेट-रनरेट का कैलकुलेशन उसके निर्धारित ओवर के आधार पर ही होगा. उदाहरण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद 18 ओवरों में ही छह की रनरेट से 108 रनों पर सिमट गई. इसके बावजूद सनराइजर्स का बैटिंग रन रेटरेट 5.4 माना जाएगा (108 रन/20=5.4).

Advertisement

डीएलएस आने की स्थिति में ऐसा नियम

अगर कोई मुकाबला बारिश या किसी अन्य कारणों से बाधित होता है, तो नेट-रनरेट का निर्धारण वास्तविक स्कोर की बजाय, पार स्कोर (डीएलएस लगने के बाद निर्धारित स्कोर) के आधार पर होगा. उदाहरण के लिए अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवरों में 200 रन बनाती है और बारिश होने के चलते सनराइजर्स के लिए लक्ष्य 16 ओवरों में 180 रन कर दिया जाता है, तो नेट-रन रेट का निर्धारण भी 16 ओवरों में बनाए गए रनों के आधार पर होगा.

क्लिक करें- रन लुटाने में माहिर है ये गेंदबाज, आकंड़े देखकर चौंक जाएंगे

अगर पहले बैटिंग करने वाली टीम पूरे ओवर्स खेलती है, बाद में वह दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम स्कोर पर ऑलआउट कर देती है, तब उसे नेट-रनरेट में पूरे ओवर खेलने का फायदा मिल सकता है. किसी भी टूर्नामेंट में नेट-रनरेट हर मैच के साथ बढ़ता या घटता रहता है. किसी टीम ने अगर पहले मैच में बढ़िया खेला और दूसरे मैच में बेकार खेल दिखाया, तब टूर्नामेंट में उसके नेट-रनरेट पर फर्क पड़ेगा.

आईपीएल 2023 में बाकी बचे मुकाबले

19 मई- 19.30- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला
20 मई- 15.30- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली
20 मई- 19.30- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता
21 मई- 15.30- मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई
21 मई- 19.30- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटन्स, बेंगलुरु

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement