Advertisement

IPL 2023 LSG vs RCB: टॉप-5 खिलाड़ियों ने दिया लखनऊ को धोखा, छोटे स्कोर में भी ऐसे जीती RCB

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 9 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की है. सोमवार (1 मई) को लखनऊ में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रनों से हराया. इस जीत के हीरो बेंगलुरु टीम के सभी गेंदबाज और उनकी शानदार फील्डिंग रही है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (@IPL) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (@IPL)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

IPL 2023 LSG vs RCB Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. 127 रनों का छोटा टारगेट देकर भी विराट कोहली की टीम आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रनों से हरा दिया है. यह मैच सोमवार (1 मई) को लखनऊ में खेला गया था.

मैच जीतने के लिए लखनऊ के सामने 127 रनों का टारगेट था. ऐसा लग रहा था कि यह मैच लखनऊ टीम आसानी से जीत लेगी, लेकिन उसके टॉप-5 खिलाड़ियों ने धोखा दे दिया. लखनऊ टीम ने 38 रनों पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे.

Advertisement

लखनऊ के टॉप-6 प्लेयर 20 का आंकड़ा नहीं छू सके

यहीं से लखनऊ के हाथ से यह मैच निकल गया. ओपन काइल मेयर्स तो खाता भी नहीं खोल सके. जबकि आयुष बदोनी (4), क्रुणाल पंड्या (14), दीपक हुड्डा (1), निकोलस पूरन (9) और मार्कस स्टोइनिस (13) सस्ते में आउट हो गए.

सबसे बड़ी बात यह भी रही कि लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान ही चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए थे. वो सबसे आखिर में बैटिंग के लिए आए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. ऐसे में लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई.

लखनऊ टीम के लिए कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. बेंगलुरु के लिए कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसारंगा को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

बेंगलुरु टीम भी 126 का छोटा स्कोर ही बना सकी थी

मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 9 विकेट गंवाकर 126 रन ही बनाए. बेंगलुरु के लिए कप्तान डु प्लेसिस ने ही 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 31 रनों की पारी खेली. जबकि दिनेश कार्तिक ने 16 रन बनाए. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए. जबकि अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement