IPL 2023: आखिरी गेंद पर रोहित की MI ने दर्ज की 'थ्रिलर' जीत , दिल्ली कैपिटल्स की लगातार चौथी हार
MI vs DC IPL 2023 Match Result: IPL 2023 का मैच नंबर 16 दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को मुंबई ने आखिरी गेंद पर जीता. रोहित शर्मा ने 65 रन की कप्तानी पारी खेली. उनको तिलक वर्मा का 41 का भी शानदार साथ मिला. पहले खेलते हुए दिल्ली ने 172 रन बनाए.
MI vs DC IPL 2023 Match: IPL 2023 का मैच नंबर 16 दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस थ्रिलर मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला. मैच को मुंबई ने 6 विकेट से जीता. आखिरी दो ओवरों में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. लेकिन, मुंबई ने इसे टिम डेविड और कैमरून ग्रीन की बदौलत हासिल कर लिया. दिल्ली की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है, दिल्ली अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है. वहीं मुंबई की तीन मैचों में पहली जीत रही.
Advertisement
मैच के आखिरी दो ओवर किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं थे. मुंबई को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी. मुस्तफिजुर रहमान का 19वां ओवर बहुत महंगा साबित हुआ. इस ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने उनकी गेंदों पर दो छक्के मारे. दोनों ने मिलकर इस ओवर में 15 रन बटोरे. 19 वें ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 168/4 हो चुका था.
अंतिम ओवर में मुंबई को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी, यहां से केवल औपचारिकताएं बाकी लग रही थीं. गेंद दिल्ली के एनरिक नोर्किया के हाथ में थी. लेकिन, इस ओवर की दूसरी गेंद पर मुकेश कुमार ने टिम डेविड का कैच छोड़ दिया. अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर ग्रीन रन आउट होते हुए बचे.
आखिरी गेंद पर मुंबई को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी. स्ट्राइक पर टिम डेविड थे. टिम ने मिड ऑफ की दिशा में खेला और दो रन पूरे कर लिए. वॉर्नर का यह थ्रो यदि मारक होता तो मैच सुपरओवर में भी जा सकता था. कुल मिलाकर दिल्ली ने इस ओवर में ही मुंबई के प्लेयर्स को तीन बार आउट करने का मौका गवां दिया.
Advertisement
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच: 19 ओवर के समापन पर मुंबई 168/4 बना चुका था. 19.1:1 रन 19. 2: टिम डेविड का मुकेश कुमार ने कैच छोड़ा 19. 3: 0 रन 19. 4: 1 रन 19.5: 1 रन 20 ओवर: 2 रन (मुंबई जीती)
रोहित शर्मा (@IPL)
रोहित और ईशान दिखे रंग में...
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य मिला. मुंबई ने तेज तर्रार शुरुआत की. रोहित शर्मा और ईशान किशन रंग में नजर आ रहे थे. दोनों ने मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दिए. इन दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में 68 रन बना दिए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े और इस स्कोर पर 31 रन (26 गेंद) पर चलते बने.
इसके बाद रोहित शर्मा को तिलक वर्मा का साथ मिला. दोनों मिलकर स्कोर 139 रन तक ले गए. लेकिन यहीं पर तिलक वर्मा (41) मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए. फिर मुकेश कुमार ने अगली ही गेंद पर सूर्य कुमार यादव को भी जीरो पर चलता कर दिया. सूर्य फाइन लेग पर कुलदीप यादव को कैच दे बैठे. मुकेश कुमार ने एकबारगी को मैच फंसा दिया था. सूर्या 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए.
Advertisement
यहां से मैच काफी रोमांचक हो चला, पर विकेट पर रोहित मौजूद थे. फिर 17वें ओवर में रोहित शर्मा मुस्तफिजर की गेंद पर विकेट के पीछे अभिषेक पोरेल को कैच दे बैठे. इसके बाद टिम डेविड और कैमरून ग्रीन का मैजिक शुरु हुआ और उन्होंने मुंबई को जीत दिला दी.
अक्षर ने खेली धाकड़ पारी
इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल की धूमधड़ाके वाली पारी की बदौलत 25 गेंदों पर 54 रन की बदौलत 172 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 47 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. अक्षर ने सिर्फ 23 गेंद में आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया.
शॉ फिर फ्लॉप रहे फ्लॉप
वहीं पृथ्वी शॉ फिर से फ्लॉप रहे. अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद महज 15 रन बना पाए. हालांकि, शॉ ने पहली ही गेंद पर चौका मारा था. शॉ के आउट होने के बाद मनीष पांडेय क्रीज पर आए. उन्होंने कप्तान वॉर्नर के साथ पारी को संभालने की कोशिश की. दिल्ली ने पावर प्ले में 51/1 बना लिए.
पीयूष चावला का मैजिक
Advertisement
मनीष पांडेय, कप्तान वॉर्नर के साथ स्कोर को 76 रन तक ले गए. लेकिन, यहीं पर मनीष पांडेय (18 गेंद में 26 रन) रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हो गए. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यश धुल को मौका दिया. लेकिन वह केवल 2 रन बनाकर रिले मेरेडिथ की गेंद पर निहाल वढेरा को कैच दे बैठे.
कुछ देर के बाद पीयूष चावला ने अपनी उपयोगिता फिर से साबित की. उन्होंने रोवमैन पॉवेल को 4 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू कर दिया. मैच में पीयूष चावला पूरे रंग पर नजर आ रहे थे. पीयूष चावला ने दो विकेट झटकने के बाद ललित यादव को भी महज 2 रन पर चलता कर दिया. ललित पीयूष की रॉन्ग वन पिक नहीं कर पाए और बोल्ड हो गए. पीयूष चावला ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके.
पीयूष को जेसन बेहरनडॉर्फ का भी अच्छा साथ मिला. उन्होंने अंतिम ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की. जेसन ने तेज बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल और कप्तान डेविड वॉर्नर को चलता कर दिया. जेसन बेहरनडॉर्फ ने भी तीन विकेट झटके. वहीं रिली मेरेडिथ रन ने 34 रन देकर 2 विकेट झटके.