Advertisement

IPL 2023 MI vs LSG Eliminator: इस जादुई गेंदबाज ने 'पंजा' जड़कर पलटा मैच, मुंबई ने लखनऊ को रौंदा

IPL 2023 सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबला जीत लिया है. उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से करारी शिकस्त दी. अब मुंबई टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी, जिसमें गुजरात टाइटन्स से टक्कर होगी. यह मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद में होगा.

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल. (@IPL) मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल. (@IPL)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

IPL 2023 MI vs LSG Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में बुधवार (24 मई) को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. इसमें मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 81 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मुंबई ने क्वालिफायर-2 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

फाइनल में एंट्री के लिए अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम को अब क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलना होगा. इस मैच में मुंबई की टक्कर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स (GT) से होगी.

Advertisement

मधवाल ने लखनऊ के 5 खिलाड़ियों को शिकार बनाया

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की जीत के हीरो 29 साल के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल रहे, जिन्होंने तूफानी गेंदबाजी से लखनऊ टीम को ढेर कर दिया. मधवाल ने 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया और लखनऊ को संभलने को मौका तक नहीं दिया. 

मैच में मधवाल का ही जादू था कि लखनऊ की टीम ने 33 रन बनाने में अपने 8 विकेट गंवा दिए. दरअसल, मुकाबले में लखनऊ टीम को 183 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 68 रन बना दिए थे. इतनी तेज शुरुआत के बावजूद लखनऊ की टीम 101 रनों पर आकर ढेर हो गई.

लखनऊ ने इस तरह 33 रन पर 8 विकेट गंवाए

Advertisement

यानी अगले 33 रन बनाने में लखनऊ ने अपने बाकी 8 विकेट गंवा दिए. लखनऊ को इस तरह ढेर करने में तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की अहम भूमिका रही. आकाश ने पारी का दूसरा ओवर किया था, जिसमें उन्होंने एक विकेट झटका था. मगर कप्तान रोहित ने मधवाल को उनका दूसरा ओवर काफी बाद में दिया.

क्लिक करें- मधवाल के 'पंच' से मुंबई इंडियंस को मिली एकतरफा जीत, लखनऊ सुपर जायंट्स IPL से बाहर

पारी का 10वां ओवर मधवाल का दूसरा था. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ एक रन दिया, मगर 2 बड़े विकेट चटकाए. मधवाल ने इस ओवर में लगातार 2 गेंदों पर आयुष बदोनी और निकोलस पूरन को शिकार बनाया था. इस तरह लखनऊ की आधी टीम सिमट गई थी. यहां से लखनऊ टीम संभल नहीं सकी और 101 रनों पर आकर ढेर हो गई.

इस मैच में आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर गेंदबाजी की और 5 रन देकर 5 विकेट लिए. उनका इकोनॉमी रेट 1.42 का रहा. आकाश के अलावा क्रिस जॉर्डन और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिया. जबकि टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इसके बाद काइल मेयर्स ने 18 रन बनाए.

इस एक मैच में आकाश ने तीन बड़े रिकॉर्ड बनाए

Advertisement

इसी मुकाबले में मधवाल ने कई सारे आईपीएल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वो आईपीएल में बेस्ट इकोनॉमी रेट के साथ 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा आकाश प्लेऑफ में 5 विकेट लेने वाले भी पहले खिलाड़ी बन गए हैं. तीसरा रिकॉर्ड मधवाल ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर बनाया है. बतौर अनकैप्ड प्लेयर मधवाल सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

आईपीएल में बेस्ट इकोनॉमी रेट के साथ 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड

5/5 (इकोनॉमी रेट: 1.4) - आकाश मधवाल (MI) vs LSG, चेन्नई, 2023
5/5 (इकोनॉमी रेट: 1.57) - अनिल कुंबले (RCB) vs RR, केपटाउन, 2009
5/10 (इकोनॉमी रेट: 2.50) - जसप्रीत बुमराह (MI) vs KKR, मुंबई डीवाई पाटिल, 2022

आईपीएल प्लेऑफ में बेस्ट बॉलिंग

5/5 - आकाश मधवाल (MI) vs LSG, चेन्नई, 2023
4/13 - डग बोलिंजर (CSK) vs डेकन चार्जर्स, मुंबई डीवाई पाटिल, 2010 SF
4/14 - जसप्रीत बुमराह (MI) vs DC, दुबई, 2020 Q1
4/14 - धवल कुलकर्णी (GL) vs RCB, बेंगलुरु, 2016 Q1

आईपीएल में किसी अनकैप्ड प्लेयर की बेस्ट गेंदबाजी

5/5 - आकाश मधवाल (MI) vs LSG, चेन्नई, 2023
5/14 - अंकित राजपूत (KXIP) vs SRH, हैदराबाद, 2018
5/20 - वरुण चक्रवर्ती (KKR) vs DC, अबू धाबी, 2020
5/25 - उमरान मलिक (SRH) vs GT, मुंबई वानखेड़े, 2022

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement