Advertisement

Rinku Singh IPL Life Story: गैस गोदाम के कमरे में रहते थे रिंकू सिंह, गरीबी देखी... फिर आया यूटर्न!

Rinku Singh IPL Family Reaction: रिंकू सिंह ने जैसे ही आखिरी छक्का मारा, उनके माता-पिता बेहद इमोशनल हो गए और रोने लगे. 'आजतक' से खास बातचीत में रिंकू सिंह के भाई सोनू ने कई खास बातें बताईं. सोनू ने कहा कि वह हमेशा परिवार का ध्यान रखता है. जो भी जरूरत होती है, उसे पूरा कर देता है.

रिंकू सिंह 5 गेंदों पर 5 छक्के मारकर चर्चा में आ गए हैं (Credit: Instagram) रिंकू सिंह 5 गेंदों पर 5 छक्के मारकर चर्चा में आ गए हैं (Credit: Instagram)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

अलीगढ़ के गलियों से IPL का सफर तय करने वाले रिंकू सिंह के लिए सब कुछ बहुत आसान नहीं रहा. उन्होंने मुफलिसी देखी, क्रिकेट खेलने के चक्कर में अपने पिता से पिटाई खाई. पर क्रिकेट खेलने के लिए उनका जज्बा हमेशा कायम रहा. KKR के रिंकू सिंह गुजरात के खि‍लाफ लगातार 5 छक्के मारकर चर्चा में आ गए हैं. पर, कभी वह गैस गोदाम के 10*10 के कमरे में रहते थे. 

Advertisement

रिंकू सिंह के भाई सोनू सिंह ने अपने भाई की पारी और शुरुआती दिनों को लेकर 'आजतक' से खास बातचीत की. सोनू सिंह ने कहा पूरे मैच के दौरान परिवार टीवी के सामने चिपककर बैठा था. मैच के बाद रिंकू का फोन भी आया, महज एक मिनट बात हुई. क्योंकि वह होटल जा रहा था. सोनू ने कहा- जैसे ही उसने (रिंकू सिंह) हम सबको देखा, वह इमोशनल हो गया. 

रिंकू की पारी देख KKR के कोच को याद आए ये 2 ख‍िलाड़ी, हुए इमोशनल, VIDEO

रिंकू सिंह अपनी मां के साथ

सोनू ने कहा- उसने पिछले साल भी एक ओवर में 20 से ज्यादा रन बनाए थे. एक ओवर में 5 छक्के लगा देगा, इस बात की उम्मीद नहीं थी. 

रिंकू के भाई सोनू ने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा- 35 साल तक हम अलीगढ़ में गोविला गैस गोदाम के एक 10*10 के एक छोटे से कमरे में रहे. पापा (खान चंद्र ) इसी गैस गोदाम में काम करते थे. हम यही क्वर्वाटर मिला हुआ था. 

Advertisement

'5 गेंदें, 5 छक्के', रिंकू ने अपने ही 'दोस्त' की उड़ाईं धज्जियां, दोनों में है UP कनेक्शन!

परिवार के साथ रिंकू सिंह

रिंकू समेत परिवार में पांच भाई सोनू, मुकुल, शीलू, जीतू और एक बहन हैं. जीतू क्रिकेट खेलते हैं. सोनू ने बताया कि पापा गैस सिलिंडर की सप्लाई का काम करते थे.  

रिंकू सिंह का परिवार

'IPL ने बदली हमारी जिंदगी, दो घर बनवाए'

सोनू ने कहा कि जब 2017 में रिंकू 10 लाख रुपए में बिका तो हम सब बहुत खुश हुए थे. रिंकू ने सबसे पहले पापा के ऊपर जो कर्जा था, वह चुकाया.  2018 में जब वह KKR के लिए 80 लाख में बिका तो सबसे पहले अलीगढ़ की रामबाग कॉलोनी में घर बनवाया. सोनू ने कहा कि रिंकू शुरुआत से ही परिवार के बारे में सोचता है, जिसे जो भी जरूरत होती थी. वह पूरी कर देता था. पापा को भी उसने फोर व्हीलर दिलाई. 

6, 6, 6, 6, 6... रिंकू ने इस खिलाड़ी के बल्ले से जड़े 5 छक्के, VIDEO

अलीगढ़ में युवा क्रिकेटरों के साथ रिंकू


'जैसे ही आखि‍री छक्का मारा, मम्मी-पापा रोने लगे' 

रिंकू के भाई सोनू ने बताया-हम सभी घर पर बैठकर मैच देख रहे थे. आखि‍री ओवर आ चुका था. उसने एक के बाद एक 5 छक्के मारे. वह छक्के मार रहा था और हमारी नजरें टीवी स्क्रीन पर थी. जैसे ही उसने आखिरी छक्का मारा...सभी लोग बहुत खुश हुए. मम्मी-पापा तो रोने ही लगे. दोनों ही लोग बहुत ज्यादा इमोशनल हो गए थे. मैच खत्म होने के बाद रिंकू ने मम्मी (बीना) पापा से बात भी की. 

Advertisement
इस फोटो में रिंकू के कोच मसूद और अर्जुन सिंह फकीरा (हरी टीशर्ट) हैं. अर्जुन ने रिंकू को शुरुआत में काफी सपोर्ट किया.

रिंकू ने भी की गैस की डिलीवरी 

'आजतक' से खास बातचीत में रिंकू के भाई ने कहा कि शुरुआत में सब कुछ पापा ही करते थे. सोनू ने बताया कि पापा गैस सिलिंडर की सप्लाई का काम करते थे. इस दौरान कभी-कभार वह खुद भी रिंकू के साथ गैस सिलिंडर ऑर्डर करने जाते थे. रिंकू समेत परिवार में पांच भाई सोनू, मुकुल, शीलू, जीतू और एक बहन हैं. जीतू भी क्रिकेट खेलते हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement