Advertisement

Impact Player Rule IPL 2023: ये 5 इम्पैक्ट प्लेयर बन गए 'बाजीगर', हार के जबड़े से छीनी जीत

IPL 2023 Top 5 Best Impact Players: IPL 2023 में इस बार इम्पैक्ट प्लेयर का रूल भी शामिल किया गया है. इस रूल के आने से IPL में इम्पैक्ट प्लेयर्स सही मायनों में 'इम्पैक्ट' डाल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर, टिम डेविड, सुयश शर्मा जैसे कई क्रिकेटर्स ने इम्पैक्ट प्लेयर बनकर अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई है.

सुयश शर्मा, विजय शंकर और वेंकटेश अय्यर (Credit: IPL/ BCCI) सुयश शर्मा, विजय शंकर और वेंकटेश अय्यर (Credit: IPL/ BCCI)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

इस बार आईपीएल में एक नया नवेला रूल आया. इसका नाम  'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' रखा गया. इस रूल ने आईपीएल-2023 के कई मैचों की कहानी पलटकर रख दी है. आईपीएल के शुरुआती मैचों में ही इसका असर साफ तौर पर देखा गया.

सच तो यह है कि इन इम्पैक्ट प्लेयर्स ने हारी हुई बाजी जिता दी, एकदम 'बाजीगर' स्टाइल में. खास बात यह भी कि इस रूल के आने से इम्पैक्ट प्लेयर बने क्रिकेटर को भी नई पहचान मिली है. इस खबर में में हम आपको ऐसे ही 5 इम्पैक्ट प्लेयर्स की मैच दर मैच कहानी बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी टीम को लगभग हारा हुआ मैच जिता दिया. 

Advertisement

1: 'इम्पैक्ट प्लेयर' अय्यर ने लिखी जीत की इबारत 

आईपीएल का मैच नंबर 13 अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में रिंकू सिंह ने पांच गेदों पर 5 छक्के मारकर इतिहास रचा और KKR को जीत दिलाई, लेकिन इस मैच में कोलकाता की जीत की इबारत 'इम्पैक्ट प्लेयर' वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने लिखी.  

उन्होंने 40 गेंदों पर 83 रन की धाकड़ पारी खेली. इस मैच में पहले गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने 204 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता ने रिंकू के पांच ऐतिहासिक छक्कों की बदौलत आख‍िरी गेंद पर स्कोर चेज कर लिया. 

2: आख‍िरी गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर लिए 2 विनिंग रन

मौजूदा आईपीएल का 16वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में रिजल्ट आखिरी गेंद पर निकला. मुंबई ने आख‍िरी गेंद पर दिल्ली को 6 विकेट से हरा हराया. इस मैच में भी इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका याद रखी जाएगी.

Advertisement
कैमरून ग्रीन और टिम डेविड (@IPL)

दरअसल, 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट प्लेयर टिम डेविड ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंदों पर दो छक्के मारे और कुल 15 रन बटोरे. इसके बाद मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स के ख‍िलाफ आख‍िरी ओवर में जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. आख‍िरी गेंद पर 'इंपैक्ट प्लेयर' टिम डेविड स्ट्राइक पर थे और दो रन बनाने थे, उन्होंने 2 विनिंग रन बना लिए. 

अंबति रायडू धोनी के साथ (@IPL)

3: जब अंबति रायडू ने जिताया चेन्नई को मैच 

आईपीएल का मैच नंबर 12 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ. मुंबई ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए, जवाब में इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने (Chennai Super Kings) 18.1 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच में चेन्नई को जीत दिलाने में इम्पैक्ट प्लेयर अंबति रायडू की भूमिका रही. उन्होंने मुंबई के ख‍िलाफ 16 गेंदों पर 20 रन (नॉट आउट) बनाए. जो चेन्नई की जीत में अहम साबित हुए. 

'तू सुधरेगा नहीं', लड़ बैठे हरभजन-श्रीसंत? नोक-झोक का VIDEO VIRAL!

4: जब 19 साल के इम्पैक्ट प्लेयर ने लिए 3 विकेट 

मैच 9 में KKR ने स्पिनर सुयश शर्मा को RCB के ख‍िलाफ मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तहत शामिल किया. सुयश ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके. दिल्ली के रहने वाले और सुयश का आईपीएल टी-20 में यह डेब्यू मैच भी था. 

Advertisement

5: पहले ही मैच में दिखा इम्पैक्ट प्लेयर का जलवा...

इस आईपीएल का पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 178/7 रन बनाए, जवाब में गुजरात ने 4 गेंद पहले 182/5 रन बनाकर जीत लिए. इस मैच में गुजरात ने साई सुदर्शन को पहले विकेट के गिरने के बाद मौका दिया. साई ने 17 गेंदों में 23 रन की पारी खेली. जिसने गुजरात को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.  

6: पहली बॉल पर मारा छक्का, फिर की किफायती गेंदबाजी

IPL 2023 के मैच नंबर 3 में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लखनऊ ने कृष्णप्पा गौतम को मौका दिया. उन्होंने 1 गेंद का सामना किया और 6 रन जड़ दिए. बाद में उन्होंने अपने कोटे की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन दिए. इस मैच में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 193/6 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 143/9 रन पर सिमट गई. इस मैच में भी इम्पैक्ट प्लेयर का रोल साफ तौर पर नजर आया.  

7: जब इम्पैक्ट प्लेयर ने मैच जिताया 

मैच नंबर 7 में गुजरात टाइटन्स ने विजय शंकर को मैदान में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में उतारा. उन्होंने 23 गेंदों पर 29 रन जड़ दिए. इस मैच में गुजरात ने 6 विकेट से 11 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज कर ली. 

Advertisement

'कई बार इंतजार...', फॉर्म में वापसी के बाद रोहित का ये पोस्ट छू लेगा दिल!

हारकर भी इम्पैक्ट प्लेयर बने हीरो

IPL का मैच नंबर 6 लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई के बीच हुआ. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 217 रन बनाए, जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम 205 रन ही बना सकी. इस मैच में लखनऊ ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आयुष बदोनी को मौका दिया. सातवें नंबर पर खेलने आए 23 साल के इस ख‍िलाड़ी ने 18 गेंदों पर 23 रन जड़ दिए. मैच भले ही लखनऊ की टीम हार गई पर दिल बदोनी ने जीत लिया. मैच को चेन्नई ने 12 रनों से जीता.

'धोनी ऊपर खेलें', क्या IPL में पूरी होगी इस दिग्गज प्लेयर की डिमांड?

वहीं, मैच नंबर 8 को राजस्थान भले ही 5 रनों के मामूली अंतर से हार गया, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर की पावर क्या होती है, यह बात 21 साल के ध्रुव जुरेल ने साबित की. उन्होंने 15 गेंदों पर 32 जड़ दिए. उनकी पारी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर याद रखी जाएगी. 

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल? 

IPL 2023 में इस बार क्रिकेट को रोचक बनाने के ल‍िए कई तरह के नियम शामिल हुए हैं. इसमें सबसे खास 'इम्पैक्ट प्लेअर का रूल' है. इस नियम के तहत कोई भी टीम एक इम्पैक्ट प्लेयर को अपनी टीम में परिस्थिति के अनुसार शामिल करती है.

Advertisement

'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा 5-5 सब्स्टीट्यूट प्लेयर का का नाम देना होता है. इन्हीं पांच में किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा जाता है.

इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही करता है. इम्पैक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर जाता है,  उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जाता है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement