Advertisement

IPL KKR Vs RCB: ईडन में 'लॉर्ड' शार्दुल का तूफान, स्पिनर्स ने बरपाया कहर, KKR की जीत में अहम रहे ये 4 फैक्‍टर

IPL के मैच नंबर 9 में KKR ने RCB को 81 रनों से धो दिया. इस मैच में जिस तरह शार्दुल ठाकुर ने बल्‍लेबाजी की, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. वहीं KKR के तीन स्पिनर्स ने मिलकर RCB के 9 बल्‍लेबाज आउट कर दिए. टूर्नामेंट में KKR की यह पहली जीत है. पंजाब किंग्‍स के खिलाफ पहले मैच में KKR को हार मिली थी.

जीत के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर और केकेआर के स्पिनर (क्रेडिट: IPL) जीत के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर और केकेआर के स्पिनर (क्रेडिट: IPL)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST

IPL का मैच नंबर 9 कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्‍स (Eden Gardens) में खेला गया. मैच में KKR ने RCB को 81 रनों से रौंद दिया. मैच में KKR की जीत की पटकथा 4 फैक्‍टर की वजह से रची गई. गुरबाज रहमानुल्‍लाह ने सधी हुई बैटिंग की. फिर 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर धूमधड़ाके वाली बैटिंग की. फिर रही सही कसर KKR के स्पिनर्स ने पूरी कर दी. तीन स्पिनर्स ने मिलकर 9 विकेट झटके.

Advertisement

इस मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. RCB के कप्‍तान फॉफ डु प्‍लेसिस का फैसला उस समय ठीक लगा, जब चौथे ओवर में डेविड विली ने लगातार वेंकटेश अय्यर (3 रन, 7 बॉल) और मनदीप सिंह (0) को चलता कर दिया. कप्‍तान नीतीश राणा भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 1 रन पर ब्रेसवेल का शिकार बन बैठे.

— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023

शाहरुख खान ने दी फ्लाइंग KISS, बेटी सुहाना भी आईं नजर, VIDEO

फिर रहमानुल्‍लाह गुरबाज ने सधी हुई बैटिंग की और उन्‍होंने हाफ सेंचुरी पूरी की. लेकिन, वह ठीक 7 रन बाद यानी 57 के स्‍कोर पर कर्ण शर्मा की फिरकी में फंस गए और चलते बने. कर्ण ने इसके बाद KKR के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज आंद्रे रसेल को चलता कर दिया. रसेल शून्‍य पर पवेलियन लौट गए. तब स्‍कोरबोर्ड पर 89 रन थे औ 5 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्‍त बैटिंग की. 

Advertisement

 

A memorable first victory of #TATAIPL 2023 at home.@KKRiders secure a clinical 81-run win over #RCB ⚡️⚡️

Scorecard - https://t.co/J6wVwbsfV2#TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/0u57nKO57G

— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023

शार्दुल ने खोल दिया धागा, ऐसे की बैटिंग, VIDEO

क्‍या कहूं शार्दुल की बल्‍लेबाजी के बारे में: राणा 
मैच के बाद शार्दुल की बल्‍लेबाजी की तारीफ KKR के कप्‍तान नीतीश राणा ने भी की. उन्‍होंने कहा कि आखिर शार्दुल की बल्‍लेबाजी के बारे में वह क्‍या ही कहें. राणा के पास ठाकुर की बैटिंग को लेकर कोई शब्‍द ही नहीं था. वहीं वह तीनों स्पिनर के प्रदर्शन से भी काफी खुश नजर आए. 

KKR ने ऐसे रची जीत की कहानी
1: रहमानुल्लाह गुरबाज के सधे हुए 57 रन:
रहमानुल्‍लाह गुरबाज ने 44 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. गुरबाज के अलावा बाकी ऊपरी क्रम के बल्‍लेबाज फ्लॉप रहे. वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह और नीतीश राणा तब आउट हुए, जब 47 रन बने थे. 

2: रिंकू सिंह की बैटिंग: रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रन बनाए. पूरी पारी के दौरान वह 'शीट एंकर' के रोल में नजर आए. शुरुआत धीमी की, फिर उन्‍होंने शार्दुल की पारी देखकर तेजी से रन बनाए. 

3: शार्दुल ठाकुर का धमाका: 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर ने ईडन गार्डन्‍स पर जिस तरह की बल्‍लेबाजी की, उसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे. उन्‍होंने महज 20 गेंदों पर हाफ सैंचुरी पूरी की. ठाकुर ने 29 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, इसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. आईपीएल के इस सीजन में शार्दुल ठाकुर ने जॉइन्‍ट सबसे तेज फिफ्टी बनाई. इससे पहले जोस बटलर ने 20 गेंदों पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाफ सैंचुरी पूरी की. 

Advertisement

4: तीन स्पिनर्स ने झटके 9 विकेट: KKR ने ईडन गार्डन्‍स की पिच पर ऐसी फिरकी घुमाई कि RCB के बल्‍लेबाज बुरी तरह फंस गए. कोलकाता की ओर से दाएं हाथ के लेग स्पिनर और इम्पैक्‍ट प्‍लेयर सुयश शर्मा ने तीन विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती ने RCB के चार खिलाड़ियों को चलता किया. सुनील नरेन को दो विकेट मिले. नरेन ने विराट कोहली का अहम विकेट झटका. वहीं, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को एक सफलता मिली. यानी, KKR के तीन स्पिनर्स ने RCB के 9 क्रिकेटर्स को अपना शिकार बनाया. 

इस जीत के बाद KKR प्‍वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. KKR का अगला मैच अब 9 अप्रैल को गुजरात टाइटन्‍स से होगा. वहीं RCB अब सातवें नंबर पर खिसक गई है, RCB का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से 10 अप्रैल को होगा.   

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement