Advertisement

Nitish Rana wife Saachi Marwah: स्टार क्रिकेटर की पत्नी से बदसलूकी, दिल्ली में बाइक सवारों ने किया पीछा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के बीच में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह के साथ बदसलूकी हुई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...

नीतीश राणा अपनी पत्नी साची के साथ और साइड में दोनों आरोपी. नीतीश राणा अपनी पत्नी साची के साथ और साइड में दोनों आरोपी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

Nitish Rana wife Saachi Marwah: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की कप्तान संभाल रहे नीतीश राणा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. नीतीश की पत्नी साची मारवाह के साथ बदसलूकी हुई है, जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस से की.

साची के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का रवैया भी बेहद खराब था. मामले की जानकारी सबसे पहले साची ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. उन्होंने आरोपी लड़कों की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि काम से घर लौटते समय कीर्ति नगर इलाके में उनके साथ ये बदसलूकी हुई.

Advertisement

पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं रहा

साची ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि दो युवकों ने स्कूटी से उनकी कार पीछा किया और नहीं रोकने पर टक्कर भी मारी. साची ने फोन पर पुलिस से शिकायत की, तो उनका रवैया भी ठीक नहीं रहा और मामला रफादफा करने को कहा. पुलिस ने उनसे फोन पर कहा कि तुम सही सलामत घर पहुंच गई हो. अब ये मामला यहीं छोड़ दो.

पुलिस ने नसीहत देते हुए साची से कहा कि अगली बार ऐसा कुछ हो, तो गाड़ी का नंबर नोट कर लेना. मगर इस मामले में साची ने हार नहीं मानी और मेल करते हुए दिल्ली पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 354, 354 (D) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

DCP (वेस्ट) घनश्याम बंसल ने कहा कि साची के साथ यह घटना 4 मई को रात करीब 8:30 बजे हुए, जब वो अपने ड्राइवर के साथ छतरपुर से मॉडल टाउन की ओर जा रही थीं. उनकी कार कीर्ति नगर इलाके में रेड लाइट पर रुकी थी, तभी एक तेज स्पीड से एक बाइक निकली और ठीक उनकी कार के सामने आकर रोक दी. इसके बाद बाइक पर बैठे लड़के उन्हें घूरने लगे और कार पर हाथ भी मारा. 

साची ने 5 मई को मेल पर दिल्ली पुलिस को ये शिकायत दी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पहचान पांडव नगर निवासी चैतन्य शिवम और पटेल नगर निवासी विवेक के रूप में हुई. दोनों की उम्र 18-18 साल है.

गोविंदा की रिश्तेदार हैं साची मारवाह

बता दें कि साची पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. साची और नीतीश ने एक-दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद 2019 में शादी की थी. साची सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सांची के करियर की शुरुआत 2015 में हुई. उन्होंने अंसल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ सुशांत स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की है. सांची ने कई नामी इंटीरियर डिजाइनर से ट्रेनिंग भी ली है. 

Advertisement

साची बॉलीवुड स्टार गोविंदा की भी रिश्तेदार हैं. 'कॉमेडी नाइट विथ कपिल शर्मा' शो में एक्टर और गोविंदा के भांजे अभिषेक कृष्णा ने यह खुलासा किया था. अभिषेक ने बताया था कि साची उनकी कजिन सिस्टर लगती हैं. इस रिश्ते से नीतीश राणा उनके जीजाजी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement