
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रन से हराकर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. 20 मई (शनिवार) को ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह रिंकू सिंह की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच पाई.
इस जीत के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स से आगे नहीं निकल पाई और वह तीसरे स्थान पर रही. सीएसके का नेट-रनरेट लखनऊ के मुकाबले बेहतर रहा. अब पहले क्वालिफायर मैच में 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स का मुकाबला होगा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को एलिमिनेटर मैच (24 मई) में भाग लेना होगा. उधर दिल तोड़ने वाली हार के साथ ही कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
177 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत काफी शानदार रही और जेसन रॉय ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर पावरप्ले में खूब रन बनाए. दोनों ने 5.5 ओवरों में ही 61 रनों की साझेदारी की. कृष्णपप्पा गौतम ने वेंकटेश अय्यर को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. वेंकटेश ने 3 चौके और एक सिक्स की मदद से 15 गेंदों पर 24 रन बनाए. कुछ देर बाद कोलकाता ने कप्तान नीतीश राणा और जेसन रॉय का भी विकेट भी गंवा दिया. रॉय ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. रॉय के आउट होने के बाद कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
रिंकू ने लगभग जीत लिया था मैच!
136 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि कोलकाता की टीम टारगेट से काफी दूर रह जाएगी, लेकिन रिंकू सिंह ने एकबार फिर तूफानी बैटिंग करके मुकाबले को आखिरी ओवर तक खींच लिया. आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 21 रन बनाने थे, लेकिन पहली तीन लीगल गेंदों पर तीन रन ही बने. अब आखिरी आखिरी तीन गेंदों पर कोलकाता को जीत के लिए 18 रनों की बनाने थे, मगर रिंकू सिंह 16 रन ही बना पाए और कोलकाता ने एक रन से मैच गंवा दिया. रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (175/7)
पहला विकेट- वेंकटेश अय्यर 24 रन (61/1)
दूसरा विकेट- नीतीश राणा 8 रन (78/2)
तीसरा विकेट- जेसन रॉय 45 रन (82/3)
चौथा विकेट- रहमानुल्लाह गुरबाज (108/4)
पांचवां विकेट- आंद्रे रसेल 7 रन (120/5)
छठा विकेट- शार्दुल ठाकुर 3 रन (134/6)
सातवां विकेट- सुनील नरेन 1 रन (136/7)
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 14 रनों के स्कोर पर ही करन शर्मा का विकेट खो दिया. इसके बाद प्रेरक मांकड़ और डिकॉक के बीच 41 रनों की साझेदारी हई, जिसने लखनऊ की पारी संभाला. वैभव अरोड़ा ने प्रेरक मांकड़ को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. प्रेरक मांकड़ ने 5 चौके की मदद से 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. वैभव ने फिर मार्कस स्टोइनिस का बड़ा विकेट लिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद लखनऊ ने क्रुणाल पंड्या और क्विंटन डिकॉक (28 रन, दो सिक्स) के भी विकेट गंवा दिए, जिसके चलते स्कोर पांच विकेट पर 73 रन हो गया.
निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी
यहां से निकोलस पूरन और आयुष बडोनी के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई, जिसने लखनऊ को आठ विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की. आयुष बडोनी ने 21 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं निकोलस पूरन ने सिर्फ 30 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. पूरन ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (176/8)
पहला विकेट- करण शर्मा 3 रन (14/1)
दूसरा विकेट- प्रेरक मांकड़ 26 रन (55/2)
तीसरा विकेट- मार्कस स्टोइनिस 0 रन (55/3)
चौथा विकेट- क्रुणाल पंड्या 9 रन (71/4)
पांचवां विकेट- क्विंटन डिकॉक 28 रन (73/5)
छठा विकेट- आयुष बडोनी 25 रन (147/6)
सातवां विकेट- निकोलस पूरन 58 रन (159/7)
आठवां विकेट- रवि बिश्नोई 2 रन (162/8)