Advertisement

LSG vs PBKS IPL 2023: शाहरुख बने आख‍िरी ओवर के 'स‍िकंदर', 60 गेंदों में लखनऊ के हाथ से ख‍िसकी जीत!

IPL 2023 LSG vs PBKS Match Analysis:आईपीएल के पिछले एक सप्ताह के मुकाबले देखे जाएं तो लगभग हर मैच आख‍िरी ओवर तक गया है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जब मैच नंबर 21 खेला गया तो इसमें भी आख‍िरी ओवर का तड़का देखने को मिला. पंजाब को जीत दिलाने में बल्ले से हीरो शाहरुख खान, सिकंदर रजा बने. वहीं गेंदबाजी में कप्तान सैम कुरेन ने 3 विकेट झटके.

आख‍िरी ओवर में PBKS के शाहरुख खान ने दिलाई LSG के ख‍िलाफ जीत (@IPL) आख‍िरी ओवर में PBKS के शाहरुख खान ने दिलाई LSG के ख‍िलाफ जीत (@IPL)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल हो चुका था. पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही थी. 3 व‍िकेट 68 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. यहां से पंजाब को लखनऊ सुपरजाइंट्स पर जीत दर्ज करने के लिए आखिरी 10 ओवर (60 गेंद) में 92 रन चाहिए थे. देखने में सारे समीकरण लखनऊ की तरफ लग रहे थे. लेकिन, फिर यहीं से धीरे-धीरे मैच पंजाब की ओर ख‍िसकना शुरू हो गया. मैच लास्ट ओवर में पहुंचा और शाहरुख खान ने विजयी शॉट खेलकर लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली. 

Advertisement

इस मैच के एक्स फैक्टर की बात की जाए तो वो पंजाब के सिकंदर रजा रहे. उन्होंने 41 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली. उनकी ही इस पारी की बदौलत पंजाब लक्ष्य के करीब पहुंची. फिर रही सही कसर आख‍िरी ओवर्स में शाहरुख खान ने पूरी कर दी. उन्होंने 230 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंदों में 23 रन ठोक दिए. 

इससे पहले पंजाब किंग्स को लखनऊ सुपरजायंट्स ने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया था. नियमित कप्तान श‍िखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की शुरुआत इतनी खराब रही कि उसके तीन ओवर में दो विकेट आउट हो गए. अथर्व तायडे (0) और प्रभसिमरन सिंह (4) पर चलते बने. इन दोनों को युद्धवीर सिंह चरक ने अपना श‍िकार बनाया. युद्धवीर का यह डेब्यू मैच था. 

वहीं मैथ्यू शॉर्ट (34 रन, 22 गेंद ) ने तेजी जरूर दिखाई. लेकिन वह तीसरे विकेट के रूप में के गौतम का श‍िकार बने. शॉर्ट जिस वक्त आउट हुए उस समय पंजाब का स्कोर 45/3 था.

Advertisement

फिर आए और सिकंदर रजा और....

पिच पर सिकंदर रजा मौजूद थे. तीन विकेट गिरने के बाद हरप्रीत सिंह भाटिया-सिकंदर रजा ने 30 रन जोड़े. लेकिन, फिर हरप्रीत (22) क्रुणाल पंड्या की गेंद पर सब्स्टीट्यूट पीएन माकंड को कैच दे बैठे.

इसके बाद आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी और श‍िखर धवन की मौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे सैम कुरेन आए. पर, वह महज छह रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टोइनिस को कैच थमा बैठे. अब स्कोर 112/ 5 हो चला था.

स्कोरबोर्ड 122 पर पहुंचा था, फिर जितेश शर्मा (2) मार्क वुड की गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को कैच दे बैठे. राहुल ने जबर्दस्त डाइव कैच पकड़ा. फिर यहां से पंजाब को जीत के लिए 25 गेंदों में 38 रन चाहिए थे. 

सिकंदर रजा ने इसके बाद IPL में पहली फ‍िफ्टी पूरी की. वह ऐसा करने वाले जिम्बाब्वे के पहले प्लेयर बन गए. उन्होंने (41 गेंदों पर 57 रन की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली. रजा की पारी में चार चौके- तीन छक्के शामिल रहे.

पंजाब किंग्स को आखिरी के दो ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. यहां से शाहरुख खान ने बल्लेबाजी के गियर चेंज किए और तगड़े हिट्स लगाकर टीम को जीत दिला दी. उन्होंने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए. इनमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा. 

Advertisement

पंजाब के आख‍िरी 10 ओवर का रोमांच 
10 ओवर : 7 रन बने, स्कोर: 68/3
11 ओवर: 7 रन बने, स्कोर: 75/4
12 ओवर: 7 रन बने, स्कोर: 82/4
13 ओवर: 17 रन बने, स्कोर: 99/4
14 ओवर: 9 रन बने, स्कोर: 108/4
15 ओवर: 7 रन बने, स्कोर: 115/5
16 ओवर: 13 रन बने, स्कोर: 128/6
17 ओवर: 9 रन बने, स्कोर: 137/6
18 ओवर: 3 रन बने, स्कोर: 140/7
19 ओवर: 13 रन बने, स्कोर: 153/8

...फिर आखिरी ओवर में चाहिए थे 7 रन 
20 ओवर में पंजाब को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. शाहरुख ने रवि बिश्नोई की पहली, दूसरी गेंद पर 2-2 रन लिए. फिर तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. 

लखनऊ की शुरुआत रही शानदार 
इससे पहले पंजाब की टीम ने टॉस जीता और लखनऊ को इकाना के मैदान में बैटिंग के लिए बुलाया. कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 46 गेंदों पर 53 रन जोड़े.

इसके बाद हरप्रीत बराड़ ने काइल मेयर्स (29) को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया. काइल मेयर्स ने 23 गेंदों की पारी में तीन छक्के और एक चौका जड़ा. फिर आए लखनऊ के दीपक हुड्डा (2) सिकंदर रजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. 

Advertisement

लखनऊ के 62 रनों पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कप्तान राहुल ने क्रुणाल पंड्या के साथ 48 रनों की साझेदारी की. राहुल ने 14वें ओवर में अपना पचासा पूरा किया. 

रबाडा ने झटके लगातार दो विकेट 
कगिसो रबाडा ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या (18) को चलता कर दिया. अगली गेंद पर रबाडा ने निकोलस पूरन (0) को भी पेवेलियन भेज  दिया. इस तरह रबाडा हैट्रिक पर आ गए थे. लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने ऐसा करने नहीं दिया. स्टोइनिस (15) ने अपनी छोटी पारी के दौरान दो सिक्स लगाए, वह सैम कुरेन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.

 

फिर केएल राहुल (74), कृष्णप्पा गौतम (1) और युद्धवीर सिंह (0) के विकेट भी लखनऊ की टीम ने गंवा दिए. लखनऊ ने अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट खोए. नतीजतन वह 159/8 का स्कोर खड़ा कर सकी. पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान सैम कुरेन ने सर्वाध‍िक तीन विकेट झटके. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement