Advertisement

MI vs PBKS IPL 2023: अर्शदीप सिंह की इन 6 गेदों ने घुमा दिया मैच, पंजाब के सामने मुंबई चित... कुरेन-हरप्रीत के सामने सूर्या-ग्रीन पड़े फींके

IPL 2023 के मैच नंबर 31 का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम हुआ. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए इस मैच में भी आख‍िरी ओवर का रोमांच द‍िखा. मुंबई को जीत के लिए आख‍िरी 6 गेंदो में 16 रन चाहिए थे. पर, अर्शदीप सिंह ने केवल दो रन दिए और इस तरह पंजाब को मुंबई के ख‍िलाफ 13 रनों से जीत दिला दी. अर्शदीप अब 13 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर भी बन गए हैं.

PBKS के अर्शदीप सिंह ने MI के ख‍िलाफ आख‍िरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की (@IPL) PBKS के अर्शदीप सिंह ने MI के ख‍िलाफ आख‍िरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की (@IPL)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL के सुपर सैटरडे मुकाबले में वो सब कुछ था, जिसकी उम्मीद दर्शक कर रहे थे. मैच में खूब सारे ट्वि‍स्ट और टर्न आए. कौन जीतेगा, कौन हारेगा? यह आख‍िरी ओवर में ही जाकर तय हुआ. वानखेड़े की बैटिंग पिच पर गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. बल्लेबाजों का मैदान के जिस कोने में मारने का मन हुआ, वहां उन्होंने दे मारा. पहले पंजाब की पारी में हरप्रीत सिंह, सैम कुरेन ने तूफानी पारी खेली. फिर अथर्व तैडे, जितेश शर्मा ने भी अपना जौहर दिखाया.

Advertisement

इसके बाद मुंबई ने भी पंजाब की बैटिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन और सूर्या की बैटिंग देखकर लग रहा था कि वानखेड़े में नतीजा मुंबई के पक्ष में आएगा. पर, यहीं अर्शदीप सिंह की एंट्री हुई. उन्होंने आख‍िरी ओवर में तिलक वर्मा (3) और नेहाल वढेरा (0) के लगातार दो गेदों पर मिड‍िल स्टम्प उखाड़े दिए, और अपनी टीम को 13 रनों से जीत द‍िला दी. 

अर्शदीप सिंह बने मैच के हीरो (@IPL)

लास्ट ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, पर अर्शदीप ने महज दो रन दिए. इस तरह वो मैच के हीरो बन गए. अर्शदीप ने इस ओवर में दो बार अपनी गेंदों से मिडिल स्टम्प उखाड़े और उन्हें तोड़ा भी. 19वें ओवर की समाप्त‍ि पर पंजाब का स्कोर  199/4 था. विकेट पर तिलक वर्मा और  टिम डेव‍िड मौजूद थे. पर, आख‍िरी ओवर में अर्शदीप ने मुंबई के सारे समीकरण ध्वस्त कर द‍िए. 

Advertisement

 

इससे पहले मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पंजाब को बैटिंग के लिए उतारा. पहले खेलते हुए पंजाब ने 214 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने भी इस स्कोर का पीछा करने के लिए जान लगा दी. लेकिन, वह जीत से 13 रनों से चूक गई. 

ईशान किशन ने किया न‍िराश 

रोहित शर्मा-ईशान किशन 215 रनों का पीछा करने के लिए ओपनिंग करने आए. पर, ईशान किशन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर महज एक रन बनाकर चलते बने. उन्हें अर्शदीप ने मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच कराया.

इसके बाद रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन ने मिलकर पंजाब की गेंदबाजी के परखच्चे उड़ाने शुरू कर दिए. मुंबई ने पावरप्ले में 54 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. रोहित और ग्रीन पूरे रंग में लग रहे थे. दोनों मिलकर स्कोर को 84 (9.3 ओवर) तक ले गए. यहीं पर 44 रन बनाकर रोहित शर्मा ल‍िविंंगस्टोन की गेंद पर आउट हुए. रोहित ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 सिक्स मारे.  

 

इसके बाद ग्रीन को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला. सूर्या वानखेड़े स्टेडियम के होमग्राउंड पर पूरे रंग में दिख रहे थे, उनका जहां मन हुआ, वहां उन्होंने शॉट मारा. ऐसा लग रहा था कि मिस्टर 360 बल्ले पर लगी जंग छुड़वाने की कोश‍िश कर रहे हैं. सूर्या ने महज 23 गेंदों पर पचासा जड़ दिया.

Advertisement

लेकिन इसी बीच सूर्यकुमार यादव अपने पार्टनर कैमरन ग्रीन को खो बैठे. कैमरन ग्रीन ने 43 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 6 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे. 159 रन (15.3 ओवर) पर जब ग्रीन आउट हुए, उस समय सूर्या रौद्र रूप में नजर आ रहे थे.

ठीक यही समय था, जब लगा कि मुंबई के हाथों से मैच फिसल सकता है. थोड़ी देर बाद 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद सूर्या भी चलते बने. सूर्या ने 26 गेंदों  का सामना किया और 7 चौके और तीन छक्के जड़े. फिर टिम डेविड ने भी हिम्मत नहीं हारी और धूम-धड़ाका जारी रखा. टिम ने 13 गेंदों पर 25 रन मारे और अंत तक नॉट आउट रहे. 

आख‍िरी ओवर में आकर अर्शदीप ने पूरा पलड़ा पंजाब की तरफ झुका दिया और मैच में जीत दिला दी. इस तरह पंजाब किंग्स की टीम अब प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. 

आख‍िरी ओवर का रोमांच 

19.1 ओवर: 1 रन 
19.2 ओवर: 0 रन 
19.3 ओवर: आउट (तिलक वर्मा)
19.4 ओवर: आउट (निहाल वढेरा)
19.5 ओवर: 0 रन 
20 ओवर: 1 रन 

पंजाब ने बनाए थे 218 रन, अर्जुन के एक ही ओवर में 31 रन 
मुंबई के ख‍िलाफ मैच में पंजाब किंग्स की टीम  एक बार फिर से नियम‍ित कप्तान श‍िखर धवन की गैरमौजूदगी में उतरी. कप्तानी सैम कुरेन ने संभाली. पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही. मैथ्यू शॉर्ट महज 11 रन पर कैमरन ग्रीन की गेंद पर पीयूष चावला को अपना विकेट दे बैठे.

Advertisement

इसके बाद विकेट पर 22 साल के अथर्व तैडे (Athava Taide) आए. उन्होंने प्रभसिमरन सिंह के साथ पंजाब की पारी आगे बढ़ाई. लेकिन फिर प्रभसिमरन (26) अर्जुन तेंदुलकर की यॉर्कर पर एलबीडब्लू हो गए. उस समय पंजाब का स्कोर 6.4 ओवर में 65 रन हुआ था.

इसके बाद विकेट पर लियाम लिविंगस्टासेन महज 10 रन पर पीयूष चावला की गेंद पर स्टम्प आउट हो गए. इसी ओवर (दसवां ओवर) में पीयूष चावला ने चौथी गेंद पर अथर्व को बोल्ड कर दिया. तब पंजाब का स्कोर 83/4 हुआ था. इसके बाद लगा कि पंजाब की पारी फंस जाएगी. 

फिर वानखेड़े में आया 'हरप्रीत-कुरेन' का तूफान 
इसके बाद वानखेड़े में हरप्रीत सिंह भाटिया और कप्तान सैम कुरेन ने मोर्चा संभाला. इस दौरान दोनों ने 92 रन की मैच जिताऊ पार्टनरश‍िप की. दोनों स्कोर को 175 तक ले गए. इस स्कोर पर पंजाब का पांचवा विकेट हरप्रीत (41 रन, 28 गेंद) के रूप में गिरा. जो कैमरन ग्रीन की गेंद पर बोल्ड हुए.

हरप्रीत और कुरेन ने अपनी पार्टनरश‍िप के दौरान अर्जुन तेंदुलकर को न‍िशाने पर ले लिया. दोनों ने मिलकर अर्जुन के एक ही ओवर में 31 रन कूट दिए. यह पंजाब की पारी का 16वां ओवर था.

हरप्रीत के आउट होने के बाद कप्तान सैम कुरेन की तूफानी पारी (55 रन, 29 गेंद) का अंत 197 रन पर हुआ. पर इसके बाद भी पिक्चर बाकी थी. फिर पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने भी आईपीएल में अपनी बैटिंग के दर्शन करवा दिए. जितेश ने महज 7 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली. इनमें 4 छक्के शामिल थे. 

Advertisement

मुंबई के गेंदबाज का सबसे महंगा ओवर 
35 - डेनियल सैम्स vs केकेआर, पुणे, 2022
31 - अर्जुन तेंदुलकर vs पंजाब किंग्स, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) 22 अप्रैल 2023 
28 - पवन सुयाल vs आरसीबी, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), 2014
28 - अलजारी जोसेफ vs राजस्थान रॉयल्स, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), 2019
28 - मिशेल मैक्लेघन vs पंजाब किंग्स, इंदौर, 2017

 

पंजाब vs मुंबई का अब तक (हेड टू हेड)
कुल मैच: 30, मुंबई जीता- 15, पंजाब जीता- 15 
वानखेड़े में - कुल मैच: 10, मुंबई जीता: 5, पंजाब जीता: 5
मोहाली में - कुल मैच: 8, मुंबई जीता: 4, पंजाब जीता: 4
2018 के बाद से- कुल मैच: 10, मुंबई जीता: 5, पंजाब जीता: 5


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement