Advertisement

MS Dhoni Retirement Quotes: धोनी की 'कभी हां, कभी ना', जानिए पिछले 4 साल में रिटायरमेंट पर क्या-क्या बोले

महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास का ऐलान किया था. मगर वो IPL में खेल रहे हैं. धोनी इस साल 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे. वो खुद कह चुके हैं कि यह उनके करियर का आखिरी दौर है. मगर आइए जानते हैं कि धोनी पिछले 4 साल से क्या-क्या कहकर IPL में खेलते आ रहे हैं...

CSK टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. CSK टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
श्रीबाबू गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

MS Dhoni Retirement Quotes: महेंद्र सिंह धोनी इस साल 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे. मगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में खेल रहे माही को देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनकी उम्र इतनी ज्यादा है. धोनी ने मौजूदा सीजन में अपना 9वां मैच 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला.

इस मैच में धोनी ने 4 गेंदों पर 13 रन बनाए. उन्होंने आखिरी ओवर की लास्ट दो बॉल पर 2 छक्के जमाए. यानी साफ है कि अभी भी उनके बल्ले में वही धार बाकी है, जिसके दम पर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार खिताब जिताया. इसी के दम पर उन्होंने भारतीय टीम को 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताया है.

Advertisement

धोनी ने माना कि ये करियर का आखिरी दौर

मगर धोनी इस समय घुटने की चोट से भी जूझ रहे हैं. उन्हें कई बार मैचों में लंगड़ाकर चलते भी देखा गया है. इसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने संन्यास लेने के संकेत भी दिए थे. उन्होंने कहा था कि वह अब बूढ़े हो चुके हैं और इस सच्चाई से अब ज्यादा भाग नहीं सकते.

उस मैच के बाद धोनी ने कहा था, 'चाहे जो कहा गया हो या हो चुका हो, मगर यह मेरे करियर का आखिरी दौर है. उन्होंने (फैन्स) मुझे काफी प्यार दिया.' यानी साफ है कि धोनी ने अब इस सीजन के बाद आईपीएल से भी संन्यास लेने के अपने इरादे साफ कर दिए हैं. हालांकि क्रेजी फैन्स हैं कि धोनी से एक और सीजन खेलने की अपील कर रहे हैं. 

Advertisement

कब आ सकता है धोनी का आखिरी बयान

इस बार चेन्नई टीम शानदार खेल रही है. उसने अब तक (30 अप्रैल) 9 में से 5 मैच जीत लिए हैं. उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ज्यादा है. ऐसे में चेन्नई टीम की कोशिश खिताब जीतकर धोनी को शानदार विदाई देने की रहेगी. यदि ऐसा होता है, तो फिर धोनी का अपने संन्यास पर स्पष्ट फैसला भी फाइनल मुकाबले के बाद ही सुनने को मिल सकता है.

या फिर किसी कारणों से चेन्नई की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती है, तो फिर धोनी का अपने संन्यास पर फाइनल फैसला 20 अप्रैल को आ सकता है. इस दिन चेन्नई टीम का ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा.

2020 में लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास का ऐलान किया था. तब उनकी उम्र 38 साल थी. इससे ठीक एक साल पहले यानी 2019 आईपीएल सीजन से ही हर बार धोनी से एक सवाल पूछा जाता रहा है. यह सवाल है कि क्या वो अगले आईपीएल सीजन में खेलते दिखाई देंगे? यदि खेलेंगे, तो किस टीम के साथ? धोनी इस तरह के सवालों के जवाब 'कभी हां, कभी ना' में देते हुए चार सीजन से खेलते आ रहे हैं.

Advertisement

देखिए धोनी ने किस सीजन में क्या कहा...

- 2019 सीजन में जब धोनी से पूछा गया कि क्या वह अगले सीजन में आईपीएल खेलते दिखेंगे? इस पर माही ने कहा था- जी हां, उम्मीद तो है.
- 2020 सीजन में चेन्नई टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. तब धोनी से पूछा गया था कि क्या यह उनका लीग में आखिरी मैच है? तब धोनी ने कहा था- बिल्कुल नहीं. (MS Dhoni Definitely Not)
- 2021 सीजन धोनी के लिए बेहद खास था. इसमें माही ने चेन्नई को चौथी बार खिताब जिताया था. तब खिताब जीतने के बाद हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा था कि क्या आप अगले साल भी खेलते दिखाई देंगे? इस पर माही ने कहा था- अभी मैंने कुछ छोड़ा नहीं है.
- 2022 सीजन चेन्नई टीम के लिए बेहद खराब रहा है. इसमें कप्तानी से लेकर खिलाड़ियों के बीच काफी कुछ तनाव देखने को मिला. इस सीजन में भी चेन्नई टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. धोनी ने 20 मई को इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेला. मुकाबले में टॉस के दौरान इयान बिशप ने पूछा- क्या वह अगले साल खेलेंगे? इस पर धोनी ने कहा, 'बिल्कुल, CSK फैन्स और चेपक के दर्शकों को धन्यवाद नहीं कहना ठीक नहीं होगा '

Advertisement

धोनी ने 243 IPL मैच में 5052 रन बनाए

धोनी ने अब तक आईपीएल में कुल 243 मैच खेले, जिसमें 39.47 की औसत से 5052 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतक जमाए हैं. वह अब तक शतक नहीं लगा सके. धोनी ने आईपीएल में 237 छक्के और 348 चौके जमाए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई टीम को दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जिताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement