Advertisement

MS Dhoni Retirement: क्या धोनी ने खेल लिया है अपना आखिरी IPL मैच... गोल्डन डक के साथ लेंगे संन्यास?

IPL 2023 सीजन महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहद स्ट्रगल भरा रहा है. वो इस सीजन में घुटने की चोट से लगातार जूझते रहे हैं. चोट के बावजूद धोनी डटे रहे और अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार चैम्पियन बनाया है. वो 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे. ऐसे में क्या धोनी अगला सीजन खेलेंगे? क्या यही फाइनल उनका आखिरी मैच रहा? आइए जानते हैं...

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

MS Dhoni Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है. इस सीजन में हर समय महेंद्र सिंह धोनी ही छाए रहे. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार चैम्पियन बनाया है. मौजूदा सीजन के रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स (GT) को शिकस्त दी.

मौजूदा आईपीएल सीजन धोनी के लिए बेहद स्ट्रगल भरा रहा है. वो इस सीजन में घुटने की चोट से लगातार जूझते रहे हैं. हाल में उन्होंने अपनी सर्जरी को लेकर भी सलाह ली है. इसके बावजूद उन्होंने सभी मैच खेले और टीम को चैम्पियन बनाकर ही दम लिया. हालांकि, उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा, लेकिन उनकी मौजूदगी ही काफी होती है.

Advertisement

7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे धोनी

फाइनल मुकाबले में धोनी पहली बॉल पर ही आउट हो गए थे. वह बगैर खाता खोले गोल्डन डक के साथ पवेलियन लौटे थे. धोनी को लेकर पूरे टूर्नामेंट में यही दावे चलते रहे हैं कि वो इस सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे. इसका कारण उनकी बढ़ती उम्र है. यह भी दावा किया गया कि फाइनल मैच धोनी का आखिरी मैच होगा. जब धोनी ने फाइनल खेला, तो यह कहा जाने लगा कि धोनी इस गोल्डन डक के साथ ही रिटायरमेंट ले लेंगे.

बता दें कि धोनी इस साल 7 जुलाई को 42 वर्ष के हो जाएंगे. मगर इन सभी दावों के बीच धोनी ने हर बार यही कहा कि वो अभी संन्यास पर विचार नहीं कर रहे हैं. धोनी ने फाइनल खेलने के बाद यह कहा है कि अभी अगले सीजन से पहले उनके पास बीच में 7-8 महीनों का समय है. उनके पास सोचने के लिए यह काफी है. ऐसे में धोनी ने उन सभी दावों को खारिज कर दिया और ऐसा कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Advertisement

धोनी के खेल पर नहीं हो रहा उम्र का असर

यदि कहा जाए कि धोनी की उम्र उनके खेल पर असर डाल रही है, तो यह कहना भी गलत होगा. धोनी की फिटनेस का उदाहरण शुभमन गिल के स्टम्प आउट से समझ सकते हैं. धोनी एक सेकंड से भी कम समय में चीते की फुर्ती दिखाते हुए गिल को स्टम्प आउट किया था. हालांकि घुटने में चोट के कारण उन्हें रन दौड़ने और चलने में परेशानी हो रही थी.

IPL 2023 में धोनी का परफॉर्मेंस

मैच - 16
रन - 104
औसत - 26.00
स्ट्राइक रेट - 182.45

IPL में धोनी का ओवरऑल परफॉर्मेंस

मैच - 250
रन - 5,082
औसत - 39.09
स्ट्राइक रेट - 135.96
फिफ्टी - 24
छक्के - 239
चौके - 349

फाइनल के बाद संन्यास पर क्या कहा धोनी ने?

वैसे तो पूरे आईपीएल 2023 सीजन में ही कई बार धोनी से संन्यास पर सवाल किया गया. मगर हम फाइनल मैच की बात करें, तो इस खिताबी मुकाबले के बाद कमेंटेटर हर्ष भोगले ने भी धोनी के सामने उनके फ्यूचर प्लान का सवाल दागा था. तब धोनी ने कहा था, 'वैसे देखा जाए तो यह आदर्श समय है कि मैं रिटायरमेंट की घोषणा कर दूं, लेकिन इस सीजन हर जगह जाने पर जिस तरह का प्यार मुझे मिला इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं.'

Advertisement

धोनी ने आगे कहा, 'मेरे लिए यह बहुत आसान है कि मैं थैंक्यू वेरी मच कह दूं, लेकिन मुश्क‍िल चीज यह है कि मैं और 9 महीने तक मेहनत करूं.... मैं एक और सीजन खेलना चाहता हूं, पर यह काफी कुछ मेरे शरीर पर भी निर्भर करेगा.'

धोनी ने अपने बयान में अगला सीजन खेलने के संकेत दिए

यानी सीधे सरल शब्दों में धोनी के इस बयान को समझें, तो इसका मतलब है कि वो यह कहना चाहते हैं कि धन्यवाद बोलकर संन्यास लेने का इससे अच्छा मौका उन्हें शायद फिर कभी मिले. उनके लिए ऐसा करना इस समय बहुत आसान भी है.

मगर उनके लिए इस समय सबसे कठिन ये है कि वो 7-8 महीने कड़ी मेहनत करके एक सीजन और खेलें. यदि वो अगला सीजन खेलते हैं, तो उनके फैन्स के लिए यह बेहतरीन गिफ्ट होगा. अब धोनी के बयान के मायनों को समझें तो वो फैन्स के लिए एक सीजन और खेलने के संकेत दे रहे हैं. यह उनके फैन्स के लिए अच्छी खबर भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement