
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा ने जहां बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और सुयश शर्मा जैसे युवा सितारों ने गेंद से कहर बरपाया है.
रवि शास्त्री ने इन तीन खिलाड़ियों को सराहा
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है. शास्त्री ने खासतौर पर यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है. शास्त्री ने कहा कि ये तीनों खिलाड़ी अपनी मौजूदा फॉर्म के आधार पर ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह पाने के भी दावेदार हैं.
क्लिक करें: कैसे निकाला जाता है नेट-रनरेट? जो IPL में बिगाड़ने जा रहा बड़ी टीमों का खेल
रवि शास्त्री ने ICC रिव्यू पर कहा, 'एक यशस्वी जायसवाल हैं, जिस तरह से उन्होंने इस सीजन में खेला है वह पिछले साल की तुलना में एक उल्लेखनीय और बहुत ही सकारात्मक संकेत है. यह दर्शाता है कि यह युवा खिलाड़ी अपनी गेम पर मेहनत कर रहा है. दूसरे नंबर पर रिंकू सिंह हैं, अबतक मैंने जितना देखा है उस खिलाड़ी का टेंपरामेंट शानदार है. यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह दोनों ने बहुत मेहनत की है. इनके अंदर वह जोश और जज्बा दिखाई दे रहा है, जो टॉप पर पहुंचने के लिए बहुत जरूरी होता है.'
तीनों खिलाड़ियों ने किया है जबरदस्त प्रदर्शन
रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा के लिए आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा है. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने आईपीएल 2023 में 13 मैचों में 575 रन बनाए हैं. यशस्वी के नाम आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.
वहीं, 25 साल के रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए 50.88 की औसत से 407 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में रिंकू ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए एक बार बल्ले से प्रभावित किया है और वह नौ मैचों में 274 रन बना चुके हैं.
क्लिक करें- टीम इंडिया का लकी चार्म है ये प्लेयर, मगर IPL में हुआ 'बेड़ा गर्क'
शास्त्री ने कहा, 'जहां तक बल्लेबाजी की बात है, तिलक वर्मा के साथ-साथ पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी हैं जो काफी खतरनाक हैं और सबसे अलग हैं. यहां तक कि साईं सुदर्शन भी हैं, एक बाएं हाथ के बल्लेबाज जिन्होंने सबका ध्यान खींचा है. लेकिन मैं तिलक वर्मा, जायसवाल और रिंकू सिंह को रखूंगा. वे ऐसे हैं जो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ वास्तव में आगे बढ़ सकते हैं. ये वे प्लेयर्स हैं जो विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं. यदि किसी प्रमुख खिलाड़ी को चोट लगती है, तो ये लोग सीधे मिश्रण में आ सकते हैं.'