
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 17 अप्रैल (सोमवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में सीएसके ने आरसीबी को जीत के लिए 227 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस की तूफानी पारियों के बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. ग्लेन मैक्सेवल ने 76 और डु प्लेसिस ने 62 रनों की पारी खेली.
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है. सीएसके ने पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और उसे दो मैचों में हार मिली है. आरसीबी पांच में से दो मैच जीतकर सातवें नंबर पर कायम है. प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है जिसने पांच में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की.
.@ChennaiIPL come out on top in the mid-table clash as they beat #RCB by 8 runs in highly entertaining and run-filled #TATAIPL match. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/QZwZlNk1Tt #TATAIPL | #RCBvCSK pic.twitter.com/vVaAgALRFj
बड़े टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. कोहली 6 रन बनाकर आकाश सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद जल्द ही सीएसके को अगले ही ओवर में दूसरी सफलता मिल गई. महिपाल लोमरोर बिना कोई रन बनाए तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की गेंद पर कैच आउट हो गए. 15 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने जबरदस्त बैटिंग करके चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद हजारों फैन्स को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया.
मैक्सेवल-डु प्लेसिस की बेहद तूफानी बैटिंग
मैक्सवेल और डु प्लेसिस के बीच 61 गेंदों पर 126 रनों की साझेदारी हुई. महीष तीक्ष्णा ने ग्लेन मैक्सवेल को विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. मैक्सेवल ने सिर्फ 36 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे. 14वें ओवर में मोईन अली की आखिरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस भी चलते बने. डु प्लेसिस ने 33 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. डु प्लेसिस के आउट होने के समय आरसीबी का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट पर 159 रन था.
..फिर आरसीबी ने खो दिया मोमेंटम
यहां से आरसीबी को 68 रनों की जरूरत थी और छह ओवर्स का खेल बाकी था, लेकिन दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद का ऐन मौके पर आउट होना आरसीबी को भारी पड़ा. कार्तिक 28 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर लपके गए. वहीं शाहबाज अहमद (12) को मथीशा पथिराना ने आउट किया. मैच के आखिरी ओवर में आरसीबी को 19 रनों की जरूरत थी, लेकिन पथिराना ने सिर्फ 10 रन दिए और सीएसके ने मैच जीत लिया. सीएसके के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा तीन और पथिराना ने दो विकेट चटकाए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- विराट कोहली 6 रन (6/1)
दूसरा विकेट- महिपाल लोमरोर 0 रन (15/2)
तीसरा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 76 रन (141/3)
चौथा विकेट- फाफ डु प्लेसिस 62 रन (159/4)
पांचवां विकेट- दिनेश कार्तिक 28 रन (191/5)
छठा विकेट- शाहबाज अहमद 12 रन (192/6)
सातवां विकेट- वेन पार्नेल 2 रन (197/7)
आठवां विकेट- सुयश प्रभुदेसाई 19 रन (218/8)
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके की शुरुआत खराब रही और उसने 16 रनों के स्कोर पर ही पहला विकेट खो दिया. ऋतुराज गायकवाड़ आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जिन्हें सिराज ने पार्नेल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद क्रीज पर अजिंक्य रहाणे उतरे और उन्होंने डेवोन कॉन्वे के साथ 74 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की. रहाणे ने 20 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. रहाणे को वानिंदु हसारंगा ने बोल्ड किया.
कॉन्वे-शिवम दुबे ने की धमाकेदार बैटिंग
रहाणे के आउट होने के बाद भी रनों की रफ्तार कम नहीं हुई. डेवोन कॉन्वे तो पहले से ही सेट थे, वहीं शिवम दुबे ने आते ही आक्रामक शॉट्स लगाने शुरु कर दिए. दोनों खिलाड़ियों के बीच 37 गेंदों पर 80 रनों की पार्टनरशिप हुई. न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कॉन्वे ने सिर्फ 45 गेंदों पर 83 रन बनाए, जिसमें छह छक्के एवं इतने ही चौके शामिल थे. कॉन्वे को हर्षल पटेल ने एक शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया.
कॉन्वे के आउट होने के कुछ देर बाद शिवम दुबे भी वेन पार्नेल की गेंद पर चलते बने, हालांकि तबतक शिवम दुबे बल्ले से अपना काम कर चुके थे. दुबे ने सिर्फ 27 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे. शिवम दुबे जब आउट हुए तो उस समय सीएसके का स्कोर 16.3 ओवर्स में चार विकेट पर 178 रन था. यहां से मोईन अली (नाबाद 19 रन), अंबति रायडू (10) और रवींद्र जडेजा ने उपयोगी योगदान देकर सीएसके को छह विकेट पर 226 रनों तक पहुंचा दिया. आरसीबी की ओर से सिराज, पार्नेल, हसारंगा, वी. विजय कुमार, मैक्सवेल और हसारंगा ने एक-एक विकेट लिया.
आजतक क्रिकेट एक्सचेंज का ऐसा रहा हाल
आजतक क्रिकेट एक्सचेंज की बात की जाए तो इस मुकाबले के टॉप गेनर चेन्नई सुपर किंग्स के फास्ट बॉलर मथीशा पथिराना रहे, जिन्हें 19.6 प्रतिशत का फायदा हुआ. सीएसके के ओपनर डेवोन कॉन्वे और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे भी फायदे में रहे.
टॉप लूजर्स की बात करें तो आरसीबी के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर को इस मुकाबले में सबसे ज्यादा घाटा हुआ और उनका शेयर 15.6 प्रतिशत गिर गया. विराट कोहली का शेयर 11.5 फीसदी गिरा और वह भी घाटे में रहे. सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टॉप-3 लूजर्स में शामिल रहे.
चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (226/6)
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 3 रन (16/1)
दूसरा विकेट- अजिंक्य रहाणे 37 रन (90/2)
तीसरा विकेट- डेवोन कॉन्वे 83 रन (170/3)
चौथा विकेट- शिवम दुबे 52 रन (178/4)
पांचवां विकेट- अंबति रायडू 14 रन (198/5)
छठा विकेट- रवींद्र जडेजा 10 रन (224/6)