Advertisement

LSG vs RCB IPL 2023: हिटविकेट, मांकड़िंग और कार्तिक की ... आखिरी ओवर्स की कहानी जिसमें लखनऊ ने मारी बाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांच से भरपूर मुकाबले में आरसीबी को एक विकेट से हरा दिया. मैच की आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए एक रन बनाने थे, ऐसे में आवेश खान ने बाय का रन दौ़ड़कर अपनी टीम को मैच जिता दिया. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर मिस फील्ड की जिसका खामियाजा आरसीबी को भुगतना पड़ा.

LSG vs RCB Match (@IPL) LSG vs RCB Match (@IPL)
अनुराग कुमार झा
  • बेंगलुरु,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार (10 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक ऐसा मुकाबला खेला गया, जिसे फैन्स काफी दिनों तक नहीं भूलेंगे. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आखिरी गेंद पर एक विकेट से मुकाबला जीत लिया. इस जीत के चलते लखनऊ की टीम फिलहाल अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई है.

Advertisement

लखनऊ को दो ओवरों में बनाने थे 15 रन

मुकाबले के आखिरी दो ओवर्स में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 15 रन बनाने थे और उसके चार विकेट हाथ में थे. वेन पार्नेल ने पारी का 19वां ओवर फेंका, जिसमें शुरुआती दो गेंदें वाइड रही. इसके बाद ओवर की दो लीगल गेंदों पर एक-एक रन बना, जबकि तीसरी गेंद पर आयुष बदोनी ने चौका जड़ दिया. अगली गेंद पर बदोनी ने छक्का जड़ दिया था, लेकिन उसी दौरान उन्होंने अपना बैट स्टंप पर मार दिया और वो हिटविकेट हो गए. ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एक-एक रन आया.

क्लिक करें- निकोलस पूरन की तूफानी पारी RCB पर भारी, लखनऊ ने चेज किया 213 रन का टारगेट

चूंकि 19वें ओवर कुल 10 रन आए, जिसके चलते आखिरी छह गेंदों में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए पांच रन बनाने थे और उसके तीन विकेट ही बाकी थे. हर्षल पटेल की पहली गेंद पर जयदेव उनादकट ने एक रन लिया. वहीं दूसरी गेंद पर मार्क वुड बोल्ड हो गए. रवि बिश्नोई ने तीसरी गेंद पर दो रन लेने के बाद चौथी गेंद पर सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर उनादकट बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए.

Advertisement

आखिरी गेंद में हुआ दिलचस्प वाकया

अब आखिरी गेंद पर एक रन बनाने थे और आरसीबी के ज्यादातर फील्डर घेरे में आ गए. हर्षल पटेल ने छठी गेंद पर पहले चालाकी दिखाते हुए रवि बिश्नोई को मांकड़िंग करने की कोशिश की क्योंकि वह गेंद के डिलीवर होने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल चुके थे. हालांकि हर्षल पटेल गेंद को विकेट पर नहीं मार पाए. इसके तुरंत बाद हर्षल ने थ्रो फेंककर बेल्स गिरा दिया, लेकिन अंपायर ने इसे अमान्य माना.

हर्षल पटेल ने फिर से रनअप लेते हुए अंतिम गेंद फेंकी. उस आखिरी गेंद पर आवेश खान ने बाय का एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी. यदि विकेटकीपर दिनेश कार्तिक मिस फील्ड नहीं करते तो मैच सुपर ओवर में चला जाता. कार्तिक ने थ्रो करके आवेश को आउट करने की भी कोशिश की, लेकिन गेंद विकेट पर नहीं लगा और तबतक बल्लेबाज क्रीज में पहुंच चुके थे.

आखिरी दो ओवर्स का हाल:
18.1 ओवर- 1 रन (वाइड)
18.1 ओवर- 1 रन (वाइंड)
18.1 ओवर- 1 रन
18.2 ओवर- 1 रन
18.3 ओवर- 4 रन
18.4 ओवर- हिटविकेट 
18.5 ओवर-1 रन
18.6 ओवर- 1 रन
19.1 ओवर- 1 रन
19.2 ओवर- विकेट
19.3 ओवर- 2 रन
19.4 ओवर- 1 रन
19.5 ओवर- विकेट 
19.6 ओवर- 1 रन (बाय)

Advertisement

निकोलस पूरन और स्टोइनिस ने पलटा गेम

लखनऊ की जीत के हीरो कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने सिर्फ 19 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल रहे. इस दौरान पूरन ने सिर्फ 15 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली, जो मौजूदा सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी काफी खतरनाक बैटिंग की और सिर्फ 30 गेंदों पर 65 रन बनाए. स्टोइनिस ने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए. इन दोनों की बेहतरीन इनिंग्स के चलते लखनऊ की टीम 213 रनों का टारगेट हासिल करने में कामयाब रही.

कोहली-मैक्सवेल और डु प्लेसिस की इनिंग्स बेकार

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने दो विकेट पर 212 रन बनाए थे. ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 29 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल थे. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 79 रनों की पारी खेली. इस दौरान डु प्लेसिस ने पांच छक्के और इतने ही चौके लगाए. डु प्लेसिस और मैक्सवेल के बीच 50 गेंदों पर 115 रनों की पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. 

Advertisement

IPL में सफतापूर्वक चेज किया गए पांच बड़े टारगेट:
224 राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स शारजाह 2020
219 मुंबई इंडियंस बनाम CSK दिल्ली 2021
215 राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद 2008
213 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम RCB बेंगलुरु 2023 *
211 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम CSK मुंबई, 2022


 


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement