Advertisement

Rohit sharma IPL 2023: रोहित शर्मा का एवरेज पिछले 6 सीजन से बेहद खराब, कब सुधरेंगे हिटमैन के हालात?

रोहित शर्मा का इस आईपीएल में प्रदर्शन बिल्कुल वैसा नहीं रहा है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. इससे पिछले 6 आईपीएल सीजन की बात की जाए तो वह अपना 'ओवरऑल आईपीएल एवरेज' भी मेंटेन नहीं कर पाए हैं. रोहित का ओवरऑल IPL बैटिंग एवरेज 30.15 है. पिछले 6 IPL सीजन से हिटमैन का एवरेज 30 से नीचे है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि हिटमैन के हालात कब सुधरेंगे?

रोहित शर्मा का एवरेज पिछले 6 आईपीएल सीजन से च‍िंंताजनक बना हुआ है (PTI)  रोहित शर्मा का एवरेज पिछले 6 आईपीएल सीजन से च‍िंंताजनक बना हुआ है (PTI)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान... उस टीम के कप्तान, जिसने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का ख‍िताब दिलाया. लेकिन रोहित शर्मा का इस आईपीएल में बल्ला वैसे नहीं चला है. जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है. तमाम क्रिकेट विश्लेषक यही सवाल उठा रहे हैं कि आख‍िर उनके बल्ले से इस आईपीएल में सुनामी कब आएगी.

सबसे ज्यादा सिरदर्द बना है रोहित का एवरेज, जो पिछले 6 आईपीएल सीजन से 30 से नीचे का है. इस दौरान रोहित ने अपनी कप्तानी में 3 बार मुंबई इंडियंस को चैम्पियन भी बनाया है. 

Advertisement

बहरहाल, रोहित शर्मा के आईपीएल 2023 के रिकॉर्ड की बात की जाए तो 7 मुकाबलों में 181 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 25.86 है. रोहित का सर्वाध‍िक स्कोर 65 है, जो उन्होंने 11 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख‍िलाफ बनाए था. ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली इस आईपीएल की फिसड्डी टीम है. 

IPL में 2017 से कभी भी 30 से ऊपर का एवरेज नहीं...

रोहित शर्मा के IPL कर‍ियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 234  मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 6060 रन बनाए हैं. रोहित का सर्वाध‍िक स्कोर 109* रन का है. वहीं, उनका एवरेज 30.15 रहा है. यानी पूरे कर‍ियर में उन्होंने इस एवरेज को मेंटेन किया है. अब थोड़ा पीछे जाते हैं, साल था 2016, इस आईपीएल में रोहित शर्मा के बल्ले से 14 मैचों में 489 रन बने. रोहित का बैटिंग एवरेज 44.45 का रहा. जो आईपीएल के सभी सीजन में सबसे ज्यादा था. 

Advertisement

हिटमैन का एवरेज 30 से नीचे   
 

साल मैच रन एवरेज 
2017  17   333 23.78
2018  14     286 23.83
2019  15 405 28.92 
2020  12 332 27.66
2021  13 381 29.30 
2022  14  268 19.14


रोहित शर्मा के 2016 से पहले के एवरेज की बात की जाए तो केवल 2009 और 2010 में ही उनका एवरेज 30 से नीचे गया है, अगर इन दो वर्षों को छोड़ दें तो हर बार उनके बल्ले से आईपीएल में 30 प्लस का एवरेज रहा है. 

खराब शुरुआत के बाद उबरी मुंबई, लेकिन फ‍िर हुई बेपटरी

Mumbai Indians in IPL 2023: रोहित की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस की IPL 2023 में शुरुआत बहुत खराब रही. उसने दो लगातार मैच हारे, फिर तीन मैच लगातार जीतकर हैट्रिक बनाई. लेकिन आख‍िरी के दो मैच फिर से रोहित की सेना हारी है. पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. 

रोहित को गावस्कर ने दी ब्रेक लेने की सलाह

'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर मानते हैं कि रोहित शर्मा को आईपीएल से ब्रेक लेना चाहिए. गावस्कर ने रोहित को सलाह देते हुए कहा कि वह चाहें तो आईपीएल के आख‍िरी के कुछ लीग मुकाबले खेल सकते हैं. जब वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्‍प‍ियश‍िप फाइनल (World Test Championship final) खेलने के लिए उतरेंगे तो इसके लिए वह फ्रेश रहेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement