Advertisement

RR vs LSG IPL 2023: लखनऊ के गेंदबाजों ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में हारा राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. 19 अप्रैल को जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ 155 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरे 20 ओवर्स तक खेलने के बावजूद वह टारगेट तक नहीं पहुंच पाई.

देवदत्त पडिक्कल (@IPL) देवदत्त पडिक्कल (@IPL)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से शिकस्त दी. 19 अप्रैल (बुधवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह पूरे 20 ओवर्स तक खेलने के बावजूद छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी.

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस हार के बावजूद पहले नंबर पर कायम है. राजस्थान ने छह मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे केवल दो में हार मिली है. लखनऊ ने भी छह मैचों में केवल दो मुकाबले गंवाए हैं, लेकिन राजस्थान का नेट रन-रेट लखनऊ की तुलना में शानदार है जिसके चलते वह टॉप पर है.

Advertisement

155 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों में 87 रनों की साझेदारी की. 12वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने यश्स्वी जायसवाल को आवेश खान के हाथों कैच आउट कराके इस पार्टनरशिप का अंत किया. यशस्वी ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो सिक्स शामिल रहे. फिर राजस्थान ने संजू सैमसन (2) के रूप में अपना दूसरा विकेट खो दिया, जो अमित मिश्रा के थ्रो पर रनआउट हुए.

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई राजस्थान रॉयल्स

इसके बाद स्टोइनिस ने अपने अगले ओवर में जोस बटलर को आउट करके लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई. बटलर पुल शॉट खेलने के चक्कर में डीप मिड-विकेट पर रवि बिश्नोई के हाथों लपके गए. बटलर ने 41 गेंदों का सामना करते हुए कुल 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा. राजस्थान को इसके बाद चौथा झटका शिमरॉन हेटमायर के रूप में लगा, जो आवेश खान की गेंद पर केएल राहुल के हाथों लपके गए. हेटमायर के आउट होने के समय राजस्थान का स्कोर 15.1 ओवर में 104 रन था.

Advertisement

यहां से रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों की पार्टनरशिप करके अपनी टीम को जिताने की भरसक कोशिश की. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 19 रन बनाने थे. आवेश खान के उस ओवर में पहली गेंद पर रियान ने चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर बाय का एक रन लिया. फिर अगली दो गेंदों पर आवेश ने पडिक्कल (26) और ध्रुव जुरेल (0) को चलता कर राजस्थान की उम्मीदें ध्वस्त कर दी. आखिरी दो गेंदों पर राजस्थान को 14 रन बनाने थे, लेकिन वह तीन रन ही बना सकी.

राजस्थान रॉयल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (144/6)
पहला विकेट- यशस्वी जायसवाल 44 रन (87/1)
दूसरा विकेट- संजू सैमसन 2 रन (93/2)
तीसरा विकेट- जोस बटलर 40 रन (97/3)
चौथा विकेट- शिमरॉन हेटमायर 2 रन (104/4)
पांचवां विकेट- देवदत्त पडिक्कल 26रन (141/5)
छठा विकेट- ध्रुव जुरेल 0 रन (141/5)

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत धीमी रही. पारी का पहला ओवर तो मेडन रहा और बोल्ट के सामने राहुल की बिल्कुल भी नहीं चली. देखा जाए तो पावरप्ले में लखनऊ ने कोई विकेट नहीं खोया, लेकिन वह सिर्फ 37 रन ही बना सकी. इसके बाद अगले चार ओवरों में राहुल और केएल मेयर्स ने थोड़ी रफ्तार बढ़ाी और 42 रन जोड़े. 11 वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर केएल राहुल बड़ा शॉट मारने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर बटलर के हाथों लपके गए. राहुल ने 32 गेंदों पर सिर्फ 39 रन बनाए, जिसमें चार चौका और एक सिक्स शामिल रहा.

Advertisement

काइल मेयर्स ने जड़ी फिफ्टी

राहुल के बाद लखनऊ ने आयुष बदोनी का विकेट खो दिया जो ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए. काइल मेयर्स ने युजवेंद्र चहल के ओवर में लगातार दो चौके लगाने के बाद सिंगल लेकर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि, वह अगले ओवर में अश्विन का शिकार बन गए. अश्विन ने मेयर्स को बोल्ड आउट करने से पहले दीपक हुड्डा (2) को भी शिमरॉन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया. मेयर्स ने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

104 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 45 रनों की पार्टनरशिप करके लखनऊ को 150 रनों के पार पहुंचाने में मदद की. स्टोइनिस ने 21 और पूरन ने 28 रनों का योगदान दिया. संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में लखनऊ ने तीन विकेट खोए, जिसमें पूरन और युद्धवीर सिंह रनआउट हो गए.

लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (154/7)
पहला विकेट- केएल राहुल 39 रन (82/1)
दूसरा विकेट- आयुष बदोनी 1 रन (85/2)
तीसरा विकेट- दीपक हुड्डा 2 रन (99/3)
चौथा विकेट- काइल मेयर्स 51 रन (104/4)
पांचवां विकेट- मार्कस स्टोइनिस 21 रन (149/5)
छठा विकेट- निकोलस पूरन 28 रन (153/6)
सातवां विकेट- युद्धवीर सिंह चरक 1 रन (154/7)

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement