Advertisement

Shikhar Dhawan IPL 2023: फिर चला गब्‍बर का बल्‍ला, क्‍या वर्ल्‍ड कप 2023 में मिलेगा चांस!

शिखर धवन का आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्‍होंने आईपीएल के पहले मैच में 40 रन की पारी खेली. वहीं दूसरे मैच में 86 रन की धमाकेदार पारी खेली. ऐसे में एक बार फिर से इस बात की चर्चा होने लगी है कि उनका यह प्रदर्शन जारी रहा तो वह इस साल विश्‍वकप की टीम में खेल सकते हैं.

शिखर धवन ने खेली सधी हुई पारी (क्रेडिट: आईपीएल ) शिखर धवन ने खेली सधी हुई पारी (क्रेडिट: आईपीएल )
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

IPL 2023 में मैच नंबर 8 में पंजाब किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स एक दूसरे के आमने-सामने थे. आखिरी तक रोमांचक रहे मैच को पंजाब ने 5 रन से जीता. इस मैच में 37 साल के शिखर धवन ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर से साबित कर दिया कि उनमें काफी दम बाकी है. ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि अगर शिखर का यह प्रदर्शन आईपीएल में जारी रहता है तो क्‍या वह इस साल भारत में होने वाले विश्‍वकप की टीम में जगह बना पाएंगे? 

Advertisement

गुवाहाटी में खेले गए मैच में पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान शिखर धवन ने फिर से सधी हुई बल्‍लेबाजी की. धवन ने 56 गेंदो में 86 रन की नाबाद पारी खेली. शुरुआत में वह थोड़ा संभलकर खेल रहे थे, लेकिन जैसे ही प्रभसिमरन सिंह पवेलियन लौटे. इसके बाद तो धवन ने अपनी बैटिंग के गियर चेंज कर दिए. इससे पहले कोलकाता के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी शिखर का बल्‍ला चला था. तब उन्‍होंने 29 गेंदों में 40 रन की पारी खेली थी. ऐसे में जिस तरह की शुरुआत शिखर धवन ने आईपीएल में की है. उससे एक बार फिर उन्‍होंने साबित किया है कि 37 साल की उम्र उनके लिए महज एक नंबर है. 

वैसे शिखर ने 2023 में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. लेकिन, अब तक आईपीएल में जो टच उन्‍होंने दिखाया है. उससे ए‍क बात तो तय लग रही है कि वह इस तरह के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में अपनी वापसी कर सकते हैं. नवंबर 2022 में जब टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड के साथ खेलने उतरी थी. तब उस सीरीज में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल बाहर बैठे. उस सीरीज में कप्‍तानी शिखर धवन ने ही की थी, पर उस सीरीज के बाद शिखर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई.

Advertisement

ICC टूर्नामेंट में धमाका करते हैं गब्‍बर
शिखर धवन के बारे में हमेशा से यही कहा जाता है कि वह आईसीसी टूर्नामेंट में कमाल खेलते हैं. 2013 में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी में धवन ने 90 से ज्‍यादा के औसत से 363 रन बनाए थे. 2015 के वर्ल्‍ड कप में 50 से ज्‍यादा के औसत से 412 रन बनाए थे. 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में 67 से ज्‍यादा के औसत से 338 रन बनाए थे. 

शिखर धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक 
टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल- 208 मैच, 6370 रन, 35.58 औसत, दो शतक और 48 अर्धशतक 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement