Advertisement

IPL 2023: सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ को और कितने मौके... 7 पारियों में बल्ले से निकले हैं केवल 40 रन

Suryakumar Yadav Prithvi Shaw Records: इस आईपीएल में दो प्लेयर अब तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. एक हैं सूर्यकुमार यादव और दूसरे पृथ्वी शॉ. दोनों ही घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से खेलते हैं. दोनों ही प्रतिभावान ख‍िलाड़ी माने जाते हैं. बावजूद इसके दोनों का बल्ला IPL 2023 में शांत है.

पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं (Credit: IPL/ BCCI) पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं (Credit: IPL/ BCCI)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

भारत के दो सबसे प्रतिभावान बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला IPL 2023 में फिलहाल खामोश है. फैन्स भी इंतजार कर रहे हैं कि आखि‍र इन दोनों के बल्ले से रन कब बरसेंगे? दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स मैच नंबर 16 में खेलने उतरी तो लोगों की नजर इन दो खिलाड़‍ियों पर भी थीं. पर ये दोनों फिर से फ्लॉप साबित हुए. इस रोमांचक मैच को मुंबई ने आख‍िरी गेंद पर 6 विकेट से जीत लिया. 

Advertisement

IPL 2023 में सूर्या (0+1+15= 16) और पृथ्वी (12+7्+ 0+15= 34) के कुल रनों की बात करें तो दोनों ने मिलकर 7 इनिंग्स में 34+16= 40 रन बनाए हैं. स्पष्ट है कि आईपीएल में ये दोनों ही अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं.  

सूर्यकुमार यादव तो दिल्ली के खि‍लाफ पहली गेंद पर ही 0 रन पर चलते बने. सूर्यकुमार जिस सिचुएशन में बैटिंग करने आए थे, वहां मैच फंसा हुआ था. मुंबई को जीत के लिए 4 ओवर में 34 रन चाहिए थे. इससे पहले चेन्नई के खिलाफ भी सूर्यकुमार 1 रन बनाकर चलते बने थे. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वह महज 15 रन बना सके थे. 

डेविड वॉर्नर करने लगे दाएं हाथ से बैटिंग, बॉलर रह गया हैरान, VIDEO

SKY की हालिया फॉर्म काफी डांवाडोल रहा है. आईपीएल से पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों में 0,0, 0 के स्कोर पर आउट हुए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नागपुर टेस्ट में उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. पर यहां भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और 8 रन पर नाथन लॉयन का श‍िकार बने थे. 

Advertisement
वॉर्नर के साथ सूर्यकुमार यादव (@IPL)

न्यूजीलैंड के खिलाफ औसत रहा SKY का प्रदर्शन 
ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सीरीज से पहले भी सूर्यकुमार यादव का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन औसत रहा था. इस सीरीज में उन्होंने 24, 26 नॉट आउट, 47 नॉट आउट का स्कोर खड़ा किया था. 

सूर्यकुमार यादव ने वनडे क्रिकेट की शुरुआत 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में की. उस मैच में उन्होंने 31 रन नॉट आउट की पारी खेली थी. इसके बाद अपने दूसरे वनडे में ही सूर्या ने हाफ सेंचुरी ठोकी थी. इसके बाद उन्हें स्टार बल्लेबाज माना जाने लगा. वह टी-20 के नंबर 1 बल्लेबाज भी बने. लेकिन, सूर्यकुमार का हालिया प्रदर्शन उनकी प्रतिभा के अनुसार नहीं है. 

पृथ्वी शॉ (@IPL)

शॉ का भी फ्लॉप शो जारी 
पृथ्वी शॉ का बल्ला भी आईपीएल में चुप्पी साधा हुआ है. उनके प्रदर्शन को लेकर तो पूर्व भारतीय ख‍िलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भी उनकी लताड़ लगा चुके हैं. सहवाग ने कहा था कि शॉ को शुभमन गिल से सीखना चाहिए. शॉ 11 अप्रैल को खेले गए मैच में मुंबई के खिलाफ लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने चौका लगाकर पारी की शुरुआत की, लेकिन फिर वह 15 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले वह गुवाहाटी में खेले गए राजस्थान रॉयल्स के ख‍िलाफ IPL मैच में 0 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शॉ महज 12 रन बनाकर चलते बने थे. लखनऊ सुपरजायंंट्स के ख‍िलाफ उन्होंने 12 रन बनाए थे.

Advertisement

रणजी ट्रॉफी में जब जड़े थे 379 रन 
हालांकि, पृथ्वी शॉ ने इस साल की शुरुआत में मुंबई की ओर से असम के खि‍लाफ गुवाहाटी के ख‍िलाफ खेले गए रणजी मैच में 379 रनों की पारी खेली थी. पर इसके अलावा, उनका इस साल कोई भी प्रदर्शन बहुत चमत्कारी नहीं रहा है. 


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement