गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियन को 62 रनों से हराकर आईपीएल के फाइनल में एंट्री कर ली है. देर रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात ने पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम को 62 रनों से हरा दिया.
Gujarat Titans defeated Mumbai Indians by 62 runs to enter final of IPL. Gujarat defeated five-time champions Mumbai by 62 runs in the second qualifier match played at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad late night.