मुंबई इंडियंस ने बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को आसान जीत दर्ज की. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में लखनऊ मात्र 101 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह मुंबई ने 81 रनों से मुकाबले को जीत लिया. अब फाइनल में पहुंचने के लिए शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के भिड़ेगी. देखें रिपोर्ट.
Mumbai Indians registered an easy win over Lucknow Super Giants in the Eliminator match on Wednesday. Batting first, Mumbai had given a target of 183 runs. In response, Lucknow got all out for just 101 runs. Now, Mumbai will play against the Gujarat Titans on Friday in qualifier 2. Watch the full report.