अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की हुब्लोट घड़ी के साथ जैकेट, खिलौना, रैकेट, जूते, लाइटर और आईपैड भी चोरी हो गए थे. इन्हें असम पुलिस ने शनिवार (11 दिसंबर) बरामद किया है. आरोपी वाजिद हुसैन के पास से यह सारा सामान भी बरामद कर लिया है. बता दें कि पिछले साल ही लीजेंड माराडोना का निधन हो गया.
असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने बताया कि यह ऑपरेशन दुबई पुलिस के साथ मिलकर चलाया गया. इसी मिशन के तहत आरोपी वाजिद को पकड़ा गया और उसके पास से सारा सामान भी बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी ट्वीट कर दी है.
असम पुलिस के DGP ज्योति महंता ने कहा कि यह मिशन दुबई पुलिस के साथ मिलकर चलाया गया. इसी ऑपरेशन के तहत लीजेंड अर्जेंटिनाई फुटबॉलर डिएगो माराडोना के यादगार सामान को असम के चराईदेव जिले से बरामद किया है. वाजिद हुसैन नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
DGP ने बताया कि आरोपी को चराईदेव जिले के मोरनहाट इलाके से गिरफ्तार किया है. उसके पास से माराडोना की Hublot कंपनी की लिमिटेड एडिशन घड़ी भी बरामद की गई है. इसके अलावा बरामद सामान में जैकेट और एक खिलौने वाला हाथी भी है.
ज्योति महंता ने बताया कि आरोपी असम के शिवसागर जिले का रहने वाला है. इसके बाद आजतक ने शिवसागर जिले के SP राकेश रोशन से बात की, तो उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शख्स दुबई में काम करता था और अगस्त 2021 में भारत वापस आया था.
राकेश रोशन के मुताबिक, उन्हें खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद एक ऑपरेशन के दौरान वाजिद हुसैन को मोरनहाट इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी अपनी ससुराल में था.
बता दें कि अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर रहे डिएगो माराडोना का 25 नवंबर, 2020 को निधन हो गया था. भारत में माराडोना की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग रही है.
डिएगो माराडोना की हुब्लोट घड़ी के साथ जैकेट, खिलौना, रैकेट, जूते, लाइटर और आईपैड भी चोरी हो गए थे. असम पुलिस ने आरोपी वाजिद हुसैन को गिरफ्तार कर उसके पास से यह सारा सामान भी बरामद कर लिया है.