एशियन गेम्स 2023 का आयोजन इस बार चीन के हांगझोउ में हो रहा है. ये गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होंगे. 23 को हांगझोउ में ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ओलंपिक मेडल विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे.
लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में 69 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता था. इस साल उन्होंने नई दिल्ली में महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की 75 किग्रा स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. बता दें कि स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 2018 जकार्ता एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक बने थे.
इस बार एशियाई खेलों में कुल 655 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो देश का अब तक का सबसे बड़ा दल है. मगर इस बार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा समेत ये 5 भारतीय स्टार एथलीट ऐसे हैं, जिनसे मेडल की पक्की उम्मीद है. महिला बॉक्सर निकहत जरीन भी इस लिस्ट में टॉप पर हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
एशियन गेम्स 2018 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था. वो इस बार भी गोल्ड के दावेदार हैं. उन्होंने पिछली बार जकार्ता गेम्स में 88.06 मीटर दूर भाला फेंका था. उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप, टोक्यो ओलंपिक और डायमंड लीग में भी गोल्ड जीता है. उनका बेस्ट व्यक्तिगत थ्रो 89.94 मीटर है.
भारतीय स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन 50 किग्रा वेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैम्पियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन रही हैं. हालांकि वो पहली बार एशियन गेम्स में उतर रही हैं, लेकिन उनसे गोल्ड की पूरी उम्मीद है. 27 साल की निकहत यदि एशियन गेम्स जीतती हैं, तो वो पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लेंगी.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पिछली बार एशियन गेम्स 2018 में निराश किया था. टीम को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था. मगर इस बार भारतीय पुरुष हॉकी टीम जबरदस्त फॉर्म में है और उनसे गोल्ड की पूरी उम्मीद है. गोल्ड जीतते ही भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में भी डायरेक्ट एंट्री कर लेगी.
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम दोनों पहली बार एशियन गेम्स में उतर रही हैं. यानी दोनों टीमों का डेब्यू है. पुरुष टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है, जबकि महिला टीम की कमान स्मृति मंधाना संभाल रही हैं. दोनों टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेंगी. ऐसे में गोल्ड के लिए उन्हें सिर्फ 3-3 मैच ही जीतने होंगे.
बैडमिंटन में भारत की स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी अपने फुल फॉर्म में हैं. यह पुरुष डबल्स में दुनिया की नंबर-3 जोड़ी है. उन्होंने पिछले साल इंडिया ओपन खिताब जीता था. उन्होंने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड अपने नाम किया था. जबकि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीता था.