चीन के बीजिंग में इस वक्त विंटर ओलंपिक चल रहे हैं. हर दिन यहां से शानदार कहानी सुनने को मिल रही है. ऐसी ही एक कहानी है कनाडा के स्नोबोर्डर की, जिसने पहले कैंसर को मात दी और अब यहां आकर गोल्ड मेडल जीत लिया.
कनाडा के स्नोबोर्डर मैक्स पैरट 2019 में कैंसर मुक्त हो गए थे, उसके बाद उन्होंने ओलंपिक की तैयारी शुरू की थी. मैक्स के सुर्खियों में आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग बढ़ी है, साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड भी सुर्खियां बटोर रही हैं.
दिसंबर 2019 में मैक्स को Hodgkin lymphoma के बारे में पता लगा था, जिसके बाद उनकी कैमियो थैरिपी करवाई गई. 12 महीने तक चली इस थैरिपी के बाद उन्होंने कैंसर को मात दी थी.
27 साल के मैक्स पैरट ने बीजिंग विंटर ओलंपिक में 17 साल के चीनी प्लेयर सू यीमिंग, कनाडा के ही मार्क मैक्मोरिस को मात दी और खुद गोल्ड जीता. इससे पहले वह पिछले ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके थे.
जीत के बाद मैक्स पैरट ने बताया कि ये उनके लिए शानदार मौका था, क्योंकि पिछले चार साल में जो भी हुआ उसने काफी कुछ बदल दिया. पिछले ओलंपिक के बाद ही मुझे कैंसर हुआ था, अब दोबारा ओलंपिक में मैं ठीक होकर लौटा.
इसी साल की शुरुआत में मैक्स पैरट ने अपनी गर्लफ्रेंड Kayla को प्रपोज़ किया था. Kayla Thibault एक उद्यमी हैं जो पिछले एक साल से मैक्स को डेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें साझा की गई हैं.
बीजिंग में जारी विंटर ओलंपिक की शुरुआत 4 फरवरी को हुई थी. अभी तक मेडल टैली में चीन ही आगे चल रहा है, जिसने कुल 5 मेडल जीते हैं. चीन के बाद दूसरे नंबर पर 4 मेडल के साथ स्वीडन का नंबर है.
All Photos: Instagram