Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Brooklyn Beckham and Nicola Peltz Wedding: अमेरिकी मॉडल से हो रही मशहूर फुटबॉलर के बेटे की शादी, जुटेंगे कई खास मेहमान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • 1/8

महान फुटबॉलर डेविड बेकहम के बेटे ब्रुकलिन बेकहम आज (9 अप्रैल) शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ब्रुकलिन अमेरिकी अभिनेत्री निकोला पेल्ट्ज के साथ सात फेरे ले रहे हैं. 11 जुलाई 2020 को ब्रुकलिन और पेल्ट्ज ने सगाई करने का ऐलान किया था.

  • 2/8

ब्रुकलिन और निकोला के शादी समारोह का आयोजन फ्लोरिडा के पाम बीच में स्थित हवेली में होगा. यह हवेली निकोला के बिजनेसमैन पिता आर. नेल्सन के नाम पर है. पूरे शादी समारोह पर लगभग 3 मिलियन यूरो का खर्च आएगा.

  • 3/8

ईवा लोंगोरिया, अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर निकोल रिची, मॉडल गिगी हदीद और गॉर्डन रामसे के शादी में शामिल होने की संभावना है. यह भी अफवाह है कि कैलिफोर्निया के प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल भी वेडिंग समारोह में  दिखाई दे सकते हैं.

Advertisement
  • 4/8

दोनों की शादी दो बार आयोजित की जाएगी. निकोला की मां क्लाउडिया कैथोलिक हैं, ऐसे में पहले कैथोलिक रीति-रिवाजों से शादी होगी. फिर निकोला के पिता आर नेल्सन की इच्छानुसार यहूदी रीति-रिवाज से ब्रुकलिन और निकोला शादी करेंगे. 

  • 5/8

शादी के लिए ब्रुकलिन के पिता डेविड बेकहम, विक्टोरिया बेकहम और उनके बच्चे पाम बीच पहुंच चुके हैं. डेविड बेकहम शादी से एक दिन पहले मियामी में समुद्र की सैर करते दिखाई दिए, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

  • 6/8

निकोला ऐनी पेल्ट्ज का जन्म 9 जनवरी, 1995 को हुआ था. पेल्ट्ज एक अमेरिकी नाटक श्रृंखला बेट्स मोटल में ब्रैडली मार्टिन के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. साल 2014 में, उन्होंने ट्रांसफॉर्मर्स: एज ऑफ एक्सटिंक्शन में टेसा येजर का रोल निभाया था.

Advertisement
  • 7/8

ब्रुकलिन बेकहम की बात करें तो वह पेशे से शेफ और फुटबॉलर हैं. साथ ही वह मॉडलिंग में भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं. ब्रुकलिन शुरुआत में जूनियर लेवल पर फुटबॉल खेला करते थे, लेकिन वह अपने पिता की तरह फुटबॉल में नाम नहीं कमा सके.
 

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram/twitter)

Advertisement
Advertisement