पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने पूरे करियर में गर्लफ्रेंड्स को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने अगस्त 2003 में प्रोफेशनल तौर पर डेब्यू किया था. पहला मैच कजाखस्तान के खिलाफ खेला था. इसी साल से यदि काउंटिंग की जाए, तो अब तक आते-आते 13 साल में रोनाल्डो ने 18 से ज्यादा गर्लफ्रेंड बदल लीं.
36 साल के रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को हुआ था. उन्होंने अब तक शादी नहीं की. 2003 में उनकी गर्लफ्रेंड ब्राजिलियन मॉडल जोर्डाना जर्देल रही थीं. जिनका साथ करीब 2 से 3 साल तक रहा. मौजूदा समय में रोनाल्डी की पार्टनर गॉर्जिना रॉड्रिग्ज हैं. रोनाल्डो के अभी 4 बच्चे भी हैं.
जोर्डाना से ब्रेकअप के बाद रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड मार्चे रोमेरो बनी थीं. यह भी एक मॉडल रही थीं. इसके बाद लगभग हर साल रोनाल्डो ने किसी न किसी मॉडल या एक्ट्रेस को डेट किया है. इनमें मिया जुडाकेन, एक्ट्रेस जेमा आत्किंसन, ओलिविया, पेरिस हिल्टन रहीं.
इन सभी के अलावा रोनाल्डो ने फेमस टीवी एक्ट्रेस किम कार्दशियां वेस्ट को भी डेट किया है. यह 2010 की बात है. इसके बाद रोनाल्डो ने इरिना शायक को सबसे लंबे समय तक डेट किया. इरिना रूस की फेमस मॉडल हैं. 2010 से शुरू हुआ यह अफेयर जनवरी 2015 में खत्म हुआ.
रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड की लिस्ट में भारतीय एक्ट्रेस बिपाशा बसु का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोनाल्डो 2007 के दौरान ही बिपासा को डेट कर रहे थे. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि यह सिर्फ अफवाह ही थी.
रोनाल्डो अपनी लाइफ में गर्लफ्रेंड के अलावा और भी कई तरह के विवादों में रहे हैं. अक्टूबर 2005 में रोनाल्डो पर रेप का आरोप भी लग चुका है. एक महिला ने रोनाल्डो पर होटल में रेप का आरोप लगाया था. तब पुर्तगाली प्लेयर को अरेस्ट भी किया गया था.
मौजूदा समय में रोनाल्डो की पार्टनर गॉर्जिना रॉड्रिग्ज हैं. दोनों 2017 से साथ में हैं. उनके 4 बच्चे भी हैं. कई बार शादी की बात को लेकर रोनाल्डो ने खुलकर भी बात की है. उन्होंने कहा है कि सही समय आने पर कर लेंगे. मेरी शादी हो, यह मां का सपना भी है.
रोनाल्डो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक पुर्तगाल के लिए खेलते हुए 115 इंटरनेशनल गोल दागे हैं. साथ ही रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर भी हैं.
All Photo Credit: Instagram and Twitter.