फुटबॉल जगत के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं. इसी साल फीफा वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. इससे पहले रोनाल्डो रीफ्रेश होने के लिए फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे हैं.
इन्हीं छुट्टियों के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोनाल्डो समर वैकेशन का मजा उठाते हुए रेन डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में रोनाल्डो के साथ उनकी फैमिली भी डांस करती दिख रही है.
इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के साथ स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो इन दिनों स्पेन के मजोरका शहर में गर्मियों की छुट्टियां मना रहे हैं. रोनाल्डो के साथ वीडियो में उनकी पार्टनर जॉर्जिना (Georgina Rodríguez) और दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं.
37 साल के रोनाल्डो का ने टिक टॉक के लिए यह वीडियो बनाया, जिसे इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रोनाल्डो ने मौजूदा सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए सबसे ज्यादा 24 गोल दागे हैं.
रोनाल्डो 27 जून को अपने इंग्लिश क्लब के साथ जुड़ सकते हैं. रोनाल्डो इस साल अपने देश पुर्तगाल के लिए फीफा वर्ल्ड कप में उतरेंगे. यह फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कतर में 22 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा.
हाल ही में रोनाल्डो ने पहाड़ों पर घूमने के लिए अपने बॉडीगार्ड के हाथों 16 करोड़ रुपये की बुगाटी कार मंगाई थी, जो लाते समय दुर्घटना का शिकार हो गई थी. हालांकि इस एक्सीडेंट में बॉडीगार्ड को कोई चोट नहीं आई थी.
रोनाल्डो की बुगाटी कार एक घर में घुस गई थी. बता दें कि रोनाल्डो के पास महंगी कारों का शानदार कलेक्शन है. बुगाटी के अलावा रोनाल्डो के पास एस्टन मार्टिन, बेंटली और फरारी मोंजा भी शामिल हैं. उनकी सबसे महंगी कार 66 करोड़ की है.
All Photo Credit: Instagram and Twitter.