Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Diego Maradona Flying museum: हवा में उड़ने वाला म्यूजियम, FIFA वर्ल्ड कप में उड़ेगा माराडोना के सम्मान में बना ये खास प्लेन, PHOTOS

aajtak.in
  • दोहा,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • 1/8

इस साल के आखिर में फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) खेला जाएगा. इससे पहले अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के सम्मान में एक खास उड़ता हुआ म्यूजियम यानी ‘फ्लाइंग म्यूजियम’ बनाया गया है. यह एक खास तरह का प्लेन है, जिसे माराडोना की तस्वीरों से सजाया गया.

  • 2/8

बुधवार रात ‘टेंगो डी10एस’ विमान को पेश किया गया जो अर्जेंटीना में विभिन्न स्थलों पर जाएगा और माराडोना के प्रशंसकों को मैदान पर आने के लिए प्रेरित करेगा. माराडोना का 2020 में 60 साल की उम्र में मस्तिष्क की सर्जरी के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

  • 3/8

विमान के बाहरी हिस्से में माराडोना की तस्वीरें लगाई गईं. इसमें 1986 की वह तस्वीर भी है जिसमें माराडोना अर्जेंटीना की जर्सी पहने हुए हैं और विश्व कप ट्रॉफी को चूम रहे हैं. विमान के अंदर माराडोना से जुड़ी चीजें रखी गई हैं.

Advertisement
  • 4/8

यह विमान बार्सिलोना और नेपल्स भी जाएगा जहां माराडोना की अगुआई में नेपोली ने 1987 और 1990 में अपने अब तक के दोनों इटली के लीग खिताब जीते. विमान का अंतिम पड़ाव कतर होगा, जिसे इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है.

  • 5/8

इंग्लैंड के प्रशंसक हालांकि विमान में बने इस संग्रहालय को नहीं देखना चाहेंगे, क्योंकि इसमें 1986 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ माराडोना के दो गोल की तस्वीर भी है जिसमें विवादास्पद ‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल भी शामिल है.

  • 6/8

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर रहे डिएगो माराडोना का 25 नवंबर, 2020 को निधन हो गया था. भारत में माराडोना की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग रही है. अर्जेंटीना के प्रेसिडेंशियल मेंशन में माराडोना को अंतिम विदाई दी गई थी.

Advertisement
  • 7/8

फीफा विश्व कप इस साल 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में आयोजित किया जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए 30 लाख टिकट्स की मांग की गई है. ब्राजील फीफा विश्व कप के इतिहास की सबसे कामयाब टीम है और वह पांच बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है.

  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement