Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Phil Foden Fight: ‘तुम्हें मैं पागल लगती हूं’, गर्लफ्रेंड ने चेक किया फुटबॉलर का फोन, हो गया बवाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • 1/8

इंग्लैंड के युवा फुटबॉलर फिल फोडेन इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. 22 साल के फोडेन मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलते हैं और इन दिनों वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टियां मना रहे थे. लेकिन जब दोनों बीच पर थे, उस वक्त दोनों की ज़बरदस्त लड़ाई हुई जिसका वीडियो वायरल हो गया है. 

  • 2/8

22 साल के फिल फोडेन इन दिनों रेबेका कोकी के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों लंबे वक्त से साथ हैं, दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन फिल फोडेन पर रेबेका ने चीटिंग करने का आरोप लगाया है. 

  • 3/8

रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को जब दोनों बीच पर थे उस वक्त दोनों की बहस हुई. ऐसा तब हुआ जब फिल समंदर के अंदर थे और उनकी गर्लफ्रेंड रेबेका ने बीच पर बैठे हुए उनका फोन चेक कर लिया. जहां से उन्हें चीटिंग का पता लगा.

Advertisement
  • 4/8

इसके बाद दोनों में जबरदस्त लड़ाई हुई, रेबेका अपने बॉयफ्रेंड से कह रही थीं कि क्या तुम्हें लगता है मैं पागल हूं. दोनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है. 

  • 5/8

इसी लड़ाई के बीच दोनों ने बीच छोड़ा और रेबेका ने इस दौरान फिल से कहा कि इसलिए तुम्हारे साथ कहीं नहीं जाना होता है. दोनों के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा थी कि बीच पर सेक्युरिटी को उन्हें वहां से निकालने पर मजबूर होना पड़ा.

  • 6/8

यह पहली बार नहीं हैं जब फिल फोडेन पर इस तरह चीटिंग का आरोप लगा हो. इससे पहले भी फोडेन का कुछ अन्य महिलाओं के साथ संबंध होने की बात सामने आई है. 
 

Advertisement
  • 7/8

22 साल से फिल फोडेन इंग्लैंड के उभरते सितारे हैं, माना जा रहा है कि इस साल के आखिर में कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्डकप में उन्हें जगह मिल सकती है. फिल फोडेन 17 साल की उम्र में मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़े थे, 2020 में उन्हें डेब्यू का मौका मिला था. 
 

  • 8/8

सभी फोटोज़: इंस्टाग्राम अकाउंट (www.instagram.com/philfoden)

Advertisement
Advertisement