WWE ने हाल ही में अपने कई स्टार्स को कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ किया है. इन्हीं में एक नाम Eva Marie का भी शामिल है. Eva Marie सिर्फ WWE में वापसी के 6 महीने बाद ही यहां से रिलीज़ हो गई हैं. ऐसे में अब उनके फैंस के कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
कुछ वक्त तक रिंग में रहने के बाद Eva Marie ने WWE पहले ही छोड़कर मॉडलिंग की राह पकड़ ली थी, लेकिन 2021 में ही उन्होंने रिंग में वापसी की थी. माना जा रहा है कि अब एक बार फिर एक्टिंग पर फोकस करने के लिए Eva Marie ने ये फैसला लिया है.
जब Eva Marie ने WWE में वापसी की थी, तब उन्हें Piper Niven के साथ जोड़ा गया था. लेकिन बाद में Doudrop के साथ उनकी टीम बन गई. अब जब Eva ने WWE छोड़ा है, तब Doudrop ने ट्वीट कर उन्हें विदाई दी और अपना हीरो बताया.
मॉडलिंग में कमाल कर चुकीं Eva Marie ने WWE में Divas Division के जरिए एंट्री मारी थी. बाद में वह मेन रिंग तक पहुंचीं, लेकिन बीच में फिर उन्होंने छोड़ा. अब जब उनकी वापसी हुई, तब वह एक बार फिर रिंग से बाहर पहुंच गई हैं.
इंस्टाग्राम पर Eva Marie की काफी फॉलोविंग है, ऐसे में उन्होंने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें भी साझा की हैं. जो WWE से रिलीज़ के बाद के हैं. Eva Marie के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.