Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Tiktok Star है इस बॉक्सर की नई गर्लफ्रेंड, पहले स्ट्रिपर को कर चुके हैं डेट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • 1/5

चैम्पियन बॉक्सर Floyd Mayweather दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. Floyd Mayweather लगातार सुर्खियों में हैं और अब उनकी पर्सनल लाइफ खबरों में हैं. Floyd Mayweather की नई गर्लफ्रेंड एक टिकटॉक स्टार है, जिनके लाखों में फॉलोवर्स हैं. Floyd Mayweather इस वक्त Gallienne Nabila को डेट कर रहे हैं.

  • 2/5

हाल ही में Floyd Mayweather और Gallienne Nabila एक गेम के दौरान साथ देखे गए थे, जहां दोनों एक-दूसरे के करीब ही बैठे थे. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि दोनों एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. लेकिन साथ में तस्वीर आने के बाद चर्चाओं का बाज़ार फिर गर्म हुआ है.

  • 3/5

सिर्फ 24 साल की Gallienne Nabila अमेरिका की मॉडल हैं और इन्फ्लूएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर Gallienne Nabila के 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जबकि टिकटॉक पर ये संख्या और भी ज्यादा है. Gallienne Nabila लगातार अपने अकाउंट पर फोटोशूट, रील्स साझा करती रहती हैं. 

Advertisement
  • 4/5

Floyd Mayweather अभी प्रोफेशनल बॉक्सिंग से दूर जा चुके हैं लेकिन फिर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. Gallienne Nabila से पहले Floyd Mayweather का रिश्ता Anna Monroe के साथ था जो एक बॉक्सिंग क्लब में स्ट्रिपर थीं. दोनों की सगाई हो चुकी थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. 

  • 5/5

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Floyd Mayweather चाहते थे कि Anna Monroe अपने बड़े घर को छोड़कर उनके साथ शिफ्ट हो जाएं. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और बाद में दोनों शादी से पहले ही अलग हो गए. Anna Monroe लास-वेगास क्लब की हेड स्ट्रिपर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोवर्स हैं.

Advertisement
Advertisement