Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Hockey World Cup 2023: ये 5 खिलाड़ी, जो बना सकते हैं टीम इंडिया को हॉकी वर्ल्ड कप में चैम्पियन

aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • 1/8

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 सीजन का आगाज शुक्रवार (13 जनवरी) से होने वाला है. इस बार यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में ही खेला जाना है. अपने घर में टूर्नामेंट होने के कारण भारतीय टीम के पास अपना दूसरा खिताब जीतने का सुनहरे मौका रहेगा. इससे पहले टीम इंडिया ने 1975 में यह खिताब जीता था.

  • 2/8

इस बार कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत 5 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जिन पर टीम को चैम्पियन बनाने का दारोमदार सबसे ज्यादा रहने वाला है. इन प्लेयर्स में कप्तान हरमनप्रीत के अलावा आकाशदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और पीआर श्रीजेश हैं. आइए जानते हैं इन सभी की खासियत...

  • 3/8

भारतीय स्टार डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह ने पिछला वर्ल्ड कप 2018 भी खेला था. मगर इस बार उनके कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी भी होगी. हॉकी करियर में हरमनप्रीत ने एक ओलंपिक कांस्य पदक, जूनियर विश्व कप और एशिया कप जैसे खिताब अपने नाम किए हैं.

Advertisement
  • 4/8

भारतीय टीम के लिए 200 से ज्यादा हॉकी मैच खेल चुके आकाशदीप सिंह से भी फैन्स को काफी उम्मीद हैं. 2012 में डेब्यू करने वाले आकाश ने 80 से ज्यादा गोल दागे हैं. उन्हें गोल मशीन भी कहा जाता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक बनाने वाले आकाशदीप अपना तीसरा विश्व कप खेलेंगे.

  • 5/8

भारतीय फील्ड हॉकी प्लेयर मनप्रीत सिंह पिछले वर्ल्ड कप में कप्तान रहे थे. मगर इस बार उनके कंधों पर यह कप्तानी का दबाव भी नहीं रहेगा. ऐसे में वह खुलकर खेल सकेंगे. बतौर कप्तान उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जिताया था. मिडफील्ड पोजीशन में उनका अनुभव और आखिरी तीसरे में उनका क्रिस्प पास भारतीय टीम के लिए गोल के काफी मौके बनाएगा.

  • 6/8

भारतीय स्टार फारवर्ड मनदीप सिंह ने पिछले साल यानी 2022 में टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा 13 गोल दागे थे. वो विपक्षी खिलाड़ियों को धोखा देने और पेनल्टी कॉर्नर के मौके छीनने में माहिर हैं. ऐसे में उनका अनुभव इस बार वर्ल्ड कप में काफी महत्वपूर्ण रहेगा.

Advertisement
  • 7/8

भारतीय टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. मेन्स प्रो लीग के प्रदर्शन के बाद श्रीजेश को जमकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, मगर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज़ में दमदार वापसी की है. जब भी बड़े मैच होते हैं, तो श्रीजेश अपने पीक पर होते हैं और टीम के लिए पूरा दमखम लगा देते हैं.

  • 8/8

टीम इस प्रकार है -

गोलकीपर : कृशन बी पाठक और पीआर श्रीजेश
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और नीलम संजीप सेस
मिडफील्डर : विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह , हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह
फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह
वैकल्पिक खिलाड़ी : राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.

Advertisement
Advertisement