Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Jake Paul ring girl Kourtney Kellar: बॉक्सर जैक पॉल की रिंग गर्ल ने टॉपलेस शूट से मचाई सनसनी, फाइट में भी लूट लिया शो

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • 1/10

अमेरिका के प्रोफेशनल बॉक्सर Jake Paul जहां भी जाते हैं, लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. यदि उनके भाई और स्टार बॉक्सर Logan Paul या Floyd Mayweather भी आ जाएं, तब भी जैक पॉल को नजरअंदाज करना फैंस के लिए मुश्किल होता है. लेकिन एक शो में कुछ उलटा ही दांव पड़ गया.

  • 2/10

एक शो में Jake Paul के साथ रिंग गर्ल Kourtney Kellar भी आईं थीं और उन्होंने लोगों का पूरा ध्यान ही अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, Kourtney Kellar सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक टॉपलेस फोटो शेयर की, जिसने सनसनी मचा दी है.

 

  • 3/10

Jake Paul की पिछले हफ्ते ही एक शानदार फाइट हुई है. जिसमें उन्होंने Tyron Woodley को शिकस्त दी थी. मैच में दोनों के बीच मुकाबला इतना भयानक हुआ था कि दोनों घायल हो गए थे.

Advertisement
  • 4/10

Jake Paul के बड़े भाई Logan Paul भी बड़े बॉक्सर हैं. हाल ही में Logan Paul ने कहा था कि मौजूदा समय में Jake Paul बेस्ट बॉक्सर है. वह आज का माइक टाइसन और मोहम्मद अली है. 

  • 5/10

Tyron Woodley के खिलाफ मैच में Jake Paul ने शानदार खेल दिखाया. आखिर तक वे यह समझ रहे थे कि फैंस उनसे काफी प्रभावित हैं, लेकिन बात कुछ और ही थी. फैंस का उन पर ध्यान ही नहीं था. पूरा शो तो रिंग गर्ल Kourtney Kellar ने ही लूट लिया था.

  • 6/10

Kourtney Kellar एक शानदार मॉडल भी हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि क्या मैं Kourtney Kellar को देखने के लिए बार-बार Jake Paul की फाइट देख रहा था? हां यह सही है. क्या इसमें कोई शर्म की बात है? नहीं.

Advertisement
  • 7/10

एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि आखिरकार Jake Paul ने फाइट जीत ही ली, लेकिन Kourtney Kellar क्या खूबसूरत लग रही थी. एक अन्य यूजर ने कहा कि फाइट में उतरी हॉट रिंग गर्ल को दो वोट देता हूं.

  • 8/10

Kourtney Kellar पहले बेहद शर्मीली मॉडल थीं. इसको दूर करने के लिए एक बार उन्होंने कैमरे के सामने मॉडल वर्कशॉप की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि चाहे कैमरा के सामने हो या उसके पीछे. महिलाएं हर सपने को पूरा कर सकती हैं.

  • 9/10

Kourtney Kellar ने कहा था कि मॉडल वर्कशॉप भी एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो महिलाओं को सशक्त बनाता है. जब Kourtney Kellar अपने सपनों को पूरा कर सकती है, तो हर महिला जो चाहे वह कर सकती है.

Advertisement
  • 10/10

All Photo Credit: Instagram of Kourtney Kellar.

Advertisement
Advertisement